CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Who among the following played a decisive role in integrating the Princely States of India?

निम्नलिखित में से किसने भारत की रियासतों को एकीकृत करने में निर्णायक भूमिका निभाई थी ? 

  • Jawaharlal Nehru/जवाहरलाल नेहरू 

  • Dr. BR Ambedkar / डॉ बी. आर. अम्बेडकर

  • C. Rajagopalachri / सी. राजगोपालाचारी 

  • Sardar Vallabhbhai Patel / सरदार वल्लभभाई पटेल

Question 2:

Consider the following statements with reference to Mendeleev’s periodic table –

मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. मेन्डेलीफ ने तत्त्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम तथा रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर वर्गीकृत किया। Mendeleev classified the elements on the basis of their ascending order of atomic mass and chemical properties.

2. मेन्डेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में कुछ रिक्त स्थान छोड़े। Mendeleev left some blank spaces in his periodic table

3. मेन्डेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में अक्रिय गैसों को एक विशिष्ट स्थान प्रदान किया। Mendeleev gave a special place to inert gases in his periodic table.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सत्य है/हैं? 

  • केवल 2 और 3 2 and 3 only

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

  • केवल 2 2 only

Question 3:

निर्देश: - अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारित प्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तरेषुः उचिततमम् उत्तरं चिनुत । 

नर्मदातीरे एकः वृक्षः आसीत् । तत्र स्वपरिश्रमेण निर्मितेषु नीडेषु खगाः सुखेन वसन्ति स्म। एकदा महती वृष्टिः अभवत्। सः वानरः वृष्टिजलेन अतीव आर्द्रः कम्पितः च अभवत् । खगाः शीतेन कम्पमानं वानरम् अवदन् भो वानर ! त्वं कष्टम् अनुभवसि । तत् कथं गृहस्य निर्माणं न करोषि ! यदा सः वानरः एतत् अशृणोत् तदा सः अचिन्तयत् अहो ! एते क्षुद्राः खगाः मां निन्दन्ति । सः वानरः खगानां नीडानि वृक्षात् अधः अपातयत् । खगानां नीडैः सह तेषाम् अण्डानि अपि नष्टानि । सत्यम् एव उक्तम् उपदेशो हि मूर्खाणां प्रकोपाय न शान्तये । 

'कम्पमानम्' इत्यस्मिन् पदे कः कृत्प्रत्ययः प्रयुक्तः? 

  • शतृ 

  • शानच् 

  • कानच् 

  • मानच् 

Question 4:

दिए गए काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा पूछे गए प्रश्न के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

फैली खेतों में दूर तलक,

मखमल - सी कोमल हरियाली ।

लिपटी जिसमें रवि की किरणें,

चाँदी की-सी उजली जाली ।

तिनकों के हरे-हरे तन पर

हिल हरित रुधिर है रहा झलक ।

श्यामल भूतल पर झुका हुआ

नभ का चिर निर्मल नीलफलक ।

आकाश कैसा है?

  • श्यामल और निर्मल

  • श्यामल और नीला

  • साफ़ और नीला

  • नीला और पीला

Question 5:

In a geography class, the teacher could help students detect specialized regions by engaging them in the following. 

भूगोल की कक्षा में, शिक्षक विशेषित क्षेत्रों को ढूँढ़ने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित में संलिप्त करने के द्वारा उनकी सहायता कर सकता है: 

(i) Identifying and recording certain characteristic features / कुछ विशिष्ट विशेषताओं को पहचानने और रिकॉर्ड करने 

(ii) Studying map / मानचित्र का अध्ययन करने

(iii) Locating information on a map मानचित्र पर सूचना ढूँढ़ने 

(iv) Using encyclopedia/विश्वकोष का उपयोग करने 

Options:/विकल्पः 

  • (i), (ii) and (iv)/(i), (ii) और (iv)

  • (i), (ii) and (iii) / (i), (ii) और (iii)

  • (i), (iii) and (iv)/(i), (iii) और (iv) 

  • (ii), (iii) and (iv) / (ii), (iii) तथा (iv) 

Question 6:

A bag contains 6 red and 4 blue balls. What is the probability that a ball drawn at random from this bag will be red?

एक थैले में 6 लाल एवं 4 नीली गेंदें है क्या प्रायिकता है कि इस थैले में से एक गेंद यदृच्छया निकालने पर वह लाल रंग की होगी?

  • 3/5

  • 2/5

  • 1/5

  • 4/5

Question 7:

अध्यापिका अपने शिक्षार्थियों को अपने लेखन को अन्तिम रूप से पहले योजना बनाने और प्रारूपण के चरणों से परिचित कराना चाहती हैं। अध्यापिका - किसका अनुसरण कर रही है?

  • लेखन का उत्पाद उपागम

  • लेखन का उद्देश्यपूर्ण तरीका

  • लेखन का प्रगतिशील तरीका

  • लेखन का प्रक्रिया उपागम

Question 8:

Read the following statements and choose the correct option:

Assertion (A): Reading and writing skills help in critical thinking at the primary level.

Reason (R): Critical thinking is a sub-skill of reading and writing.

  • (A) is true, but (R) is false.

  • (A) is false, but (R) is true.

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A).

Question 9:

Which among the following statement(s) about 

समतापमंडल के बारे में निम्न में से कौन सा/से कथन सही हैं? 

(a) This layer is almost free from clouds and associated weather phenomenon. /यह परत बादलों एवं मौसम संबंधी घटनाओं से लगभग मुक्त होती है। 

(b) It contains a layer of ozone. / इसमें ओजोन की परत होती है। 

(c) Meteoroids burn up in this layer. / उल्का पिंड इस परत में जल जाते हैं। 

Choose the appropriate option : / उपयुक्त विकल्प चुनें। 

  • (b) and (c) / (b) और (c) 

  • (a) and (b)/ (a) और (b) 

  • (a) and (c) / (a) और (c) 

  • Only (a)/ केवल (a) 

Question 10:

The ratio of milk and water in a 30 liter mixture of milk and water is 7 : 3. How much more water should be added to this mixture so that the ratio becomes 3 : 7?

दूध और पानी के 30 लीटर मिश्रण में दूध व पानी का अनुपात 7 : 3 है। इस मिश्रण में कितना पानी और मिलाया जाए कि अनुपात 3 : 7 हो जाए ?

  • 10 लीटर

  • 20 लीटर

  • 30 लीटर

  • 40 लीटर

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.