CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following are effective accommodations in the classroom environment as per the needs of students with visual challenge? 

(i) Eliminate unnecessary obstacles from classroom 

(ii) Use a variety of visual presentations

(iii) Give a lot of handouts having mind-maps

(iv) Provide recorded materials to supplement classroom teaching 

निम्न में से कौन से शिक्षाशास्त्रीय प्रावधान एक दृष्टिबाधित विद्यार्थी की जरूरतों

के अनुसार उपयुक्त समायोजन हैं? 

(i) कक्षा में गैर जरूरी बाधाओं को हटाना । 

(ii) विभिन्न प्रकार का दृश्यिक प्रस्तुतिकरण देना । 

(iii) बहुत से विज्ञप्ति पत्रक देना जिसमें संकल्पनात्मक चित्रण हो ।

(iv) कक्षाई अधिगम को परिशिष्ट करने के लिए अभिलिखित सामग्री देना । 

  • (ii), (iv)

  • (ii), (iii), (iv)

  • (i), (ii), (iii), (iv) 

  • (i), (iv) 

Question 2:

Which of the following pedagogies would be a hindrance to students learning in an inclusive classroom?

एक समावेशी कक्षा में कौन सा शिक्षाशास्त्र विद्यार्थियों के सीखने में बाधक होगा? 

  • Collaborative learning/ सहयोगात्मक अधिगम

  • Reasonable accomodation / उचित समायोजन 

  • Ethos of care and empathy/परवाह व समानुभूति पर आधारित कक्षा संस्कृति 

  • Standardized instruction / मानकीकृत निर्देश 

Question 3:

Teachers can ensure that students belonging to disadvantaged groups are successfully included by : 

एक शिक्षिका वंचित समूह से आने वाले बच्चों का सफलतापूर्वक समायोजन किस तरह कर सकती हैं? 

  • completely disregarding their social and cultural contexts / उनके सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश की उपेक्षा करके । 

  • inculcating in sense of belonging and boosting their confidence /उनमें अपनेपन की भावना पैदा करके व उनका आत्मविश्वास बढ़ाकर । 

  • creating a separate 'section" for them / उनके लिए अलग संकाय बनाकर । 

  • making it compulsory for them to take nitions at home / उनके लिए घर पर ट्यूशन लेना अनिवार्य करके । 

Question 4:

In which of the following ways can a teacher promote creativity in students? 

एक शिक्षिका विद्यार्थियों में सृजनात्मकता को कैसे बढ़ावा दे सकती है? 

(i) By asking questions that are divergent in nature / अपसारी प्रवृत्ति वाले प्रश्न पूछकर 

(ii) By being sensitive and flexible to student's unusual responses / विद्यार्थियों के असामान्य उत्तरों के प्रति संवेदनशील व लचीले हो कर 

(iii) Encouraging single right answer / एक मात्र सही उत्तर को प्रोत्साहित करके 

(iv) Providing rigid directions to follow / अनम्य निर्देश का पालन करने के लिए कहकर 

  • (i), (iv) 

  • (i), (ii) 

  • (ii), (iii) 

  • (iii), (iv) 

Question 5:

In a classroom of diverse children, with children from disadvantaged communities, a teacher should : 

एक शिक्षिका को विविध बच्चों की कक्षा में जिसमें हाशिए पर समुदाय से आने वाले बच्चे भी शामिल हैं, क्या करना चाहिए ? 

  • Totally ignore individual differences. / सभी व्यक्तिगत भिन्नताओं को नजरंदाज करना चाहिए । 

  • recognize that difference are not 'deficits'./मानना चाहिए कि विभिन्नताएँ, कमियाँ नहीं हैं। 

  • Work towards eliminating all cultural differences. /सभी सांस्कृतिक भिन्नताएँ मिटाने के लिए कार्य करने चाहिए। 

  • Identify children who can learn and focus on them only./उन बच्चे जो सीख सकते हैं को पहचानकर केवल उन्हीं पर ध्यान देना चाहिए। 

Question 6:

Which of the following statements about child development is correct? 

बच्चों के विकास के बारे में कौन सा कथन सही है?

  • Development is pre-determined by genetic factors and cannot be modified./विकास वंशानुगत कारकों के द्वारा पूर्व निश्चित होता है, व इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता । 

  • The process of development begins only after the stage of infancy / विकास की प्रक्रिया शैशवावस्था के चरण के बाद ही प्रारंभ होती है। 

  • Development is a spontaneous process but appropriate environment is necessary to facilitate it./विकास एक सहज़ रूप से होने वाली प्रक्रिया है किन्तु इसे सुसाधित करने के लिए उपयुक्त परिवेश का होना आवश्यक है। 

  • Heredity does not play any role in development./आनुवांशिकता की विकास में कोई भूमिका नहीं है। 

Question 7:

The Primary cause of individual differences in children is: 

बच्चों में व्यक्तिगत वंशानुगत गुण । 

  • Only the child rearing style of the parents. /केवल पालकों के पालन पोषण का तरीका

  • Only the physical environment of the child. / केवल बच्चों का भौतिक परिवेश । 

  • The complex interplay of heredity and environment. /अनुवांशिकता व पर्यावरणीय कारकों के बीच परस्पर जटिल अंतः क्रिया । 

  • The Primary cause of individual differences in children is: 

    बच्चों में व्यक्तिगत वंशानुगत गुण । 

Question 8:

Which of the following is a correctly matched pair? 

निम्न में से किस युग्म का मिलान सही है? 

  • Middle childhood 2- 6 years / माध्यमिक बाल्यावस्था - 2-6 साल 

  • Pre- operational stage birth till 2 years/ पूर्व संक्रियात्मक चरण – जन्म से 2 वर्ष 

  • Infancy – 6 – 11 years / शिशुवस्था - 6-11 

  • Formal opeartional stage – 11 years and above / अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था - 11 साल से अधिक 

Question 9:

कथन (A) बच्चों के शारीरिक विकास का उनके सामाजिक व संज्ञानात्मक विकास पर कोई प्रभाव नही पड़ता। 

Assertion (A): Physical development of children does not have any influence on their social and cognitive development. 

तर्क (R) विकास के आयामों का आपस में कोई संबंध नहीं है। 

Reason (R): Aspects of development are not related to each other. 

Choose the correct option: सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (AR). / (A) और (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

  • (A) is true but (R) is false. / (A) सही लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।

  • Both (A) and (R) are false. / (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

Question 10:

The statement that society determines the role of male, female and other genders articulates gender as: 

यह वाक्य स्त्रियों, पुरुषों व दूसरे जेंडर की भूमिका समाज तय करता है - जेंडर की संरचना के बारे में क्या दर्शाती है? 

  • a physical construct / जेंडर एक भौतिक संरचना है।

  • a social construct / जेंडर एक सामाजिक संरचना है।

  • a hereditary endowment / जेंडर वंशानुगत गुण है।

  • a genetic concept / जेंडर एक अनुवाशिंक संरचना है।

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit