CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

भारतस्य 'शिक्षायां भाषा' इति अस्याः नीत्याः   उद्देश्यः 'मातृभाषाधारितबहुभाषिकता' अस्ति । 

 विद्यालयीयशिक्षायां मातृभाषाधारिताबहुभाषिकतायाः कः आशयः ? 

  • सर्वे बालकाः मातृभाषायां स्वशिक्षणं प्रारभन्तें, अनन्तरं अन्याः भाषाः शिक्षन्ते । 

  • सर्वे बालकाः स्वमातृभाषां शिक्षन्तें स्वमातृभाषामाध्यमेन च शिक्षन्तें । 

  • सर्वे बालकाः राजभाषाम् आंग्लभाषाम् एकां च विदेशीं भाषां शिक्षन्ते । 

  • सर्वे बालकाः विद्यालयीयभाषां आंग्लभाषां हिन्दीभाषां च शिक्षन्तें, अनन्तरं च विदेशीभाषाः शिक्षन्ते । 

Question 2:

Rs 234 was to be divided among three persons A, B and C in the ratio of 1/2 : 1/3 : 1/4, but by mistake it was divided in the ratio of 2 : 3 : 4. Who got the most profit and by how much?

रु. 234 को तीन व्यक्तियों A, B और C में 1/2 : 1/3 : 1/4 के अनुपात में बाँटा जाने था, परन्तु गलती से 2 : 3 : 4 के अनुपात में बाँट दिया। किसको सबसे अधिक और कितना लाभ हुआ?

  • A, रु.52

  • B, रु.35

  • A, रु.56

  • C, रु.50

Question 3:

In which of the following statements, number 5 is used in ordinal sense?

निम्नलिखित में से किस कथन में संख्या 5 को क्रमसूचक तरीके से रखा गया है ?

  • This box contains many sets of five pencils/ इस डिब्बे में पाँच-पाँच पेंसिलों के कई समुच्चय हैं।

  • I have only five friends/मेरे कुल पाँच मित्र हैं।

  • There are five team members in each group / प्रत्येक समूह में पाँच सदस्य हैं

  • I am at fifth place in annual achievement in my class / अपनी कक्षा के वार्षिक परिणाम में मेरा पाँचवा स्थान है।

Question 4:

निर्देश: - अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारित प्रश्नानां विकल्पात्मकोत्तरेषुः उचिततमम् उत्तरं चिनुत । 

नर्मदातीरे एकः वृक्षः आसीत् । तत्र स्वपरिश्रमेण निर्मितेषु नीडेषु खगाः सुखेन वसन्ति स्म। एकदा महती वृष्टिः अभवत्। सः वानरः वृष्टिजलेन अतीव आर्द्रः कम्पितः च अभवत् । खगाः शीतेन कम्पमानं वानरम् अवदन् भो वानर ! त्वं कष्टम् अनुभवसि । तत् कथं गृहस्य निर्माणं न करोषि ! यदा सः वानरः एतत् अशृणोत् तदा सः अचिन्तयत् अहो ! एते क्षुद्राः खगाः मां निन्दन्ति । सः वानरः खगानां नीडानि वृक्षात् अधः अपातयत् । खगानां नीडैः सह तेषाम् अण्डानि अपि नष्टानि । सत्यम् एव उक्तम् उपदेशो हि मूर्खाणां प्रकोपाय न शान्तये । 

एकदा किम् अभवत्? 

  • महती वृष्टिः संजाता 

  • भूकम्पः समागच्छत् 

  • तीव्रवायुवेगात् वृक्षः पतितः 

  • वृक्षस्य शाखाः त्रुटिताः 

Question 5:

Which of the following is least related to Higher Order Thinking Skills in mathematics?

निम्नलिखित में से कौन-सा गणित में उच्च स्तरीय चिंतन से सबसे कम संबंधित है?

  • Making connections between mathematics and everyday life / गणित और दैनिक जीवन के बीच संबंध बनाना

  • Analysing the data / आँकड़ों का विश्लेषण करना

  • Identifying relationships among variables/ चरों के बीच संबंधों की पहचान करना

  • Solving a problem based on the given formula/ दिए गए सूत्र पर आधारित समस्या को हल करना

Question 6:

Consider the following statements with reference to Mendeleev’s periodic table –

मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. मेन्डेलीफ ने तत्त्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम तथा रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर वर्गीकृत किया। Mendeleev classified the elements on the basis of their ascending order of atomic mass and chemical properties.

2. मेन्डेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में कुछ रिक्त स्थान छोड़े। Mendeleev left some blank spaces in his periodic table

3. मेन्डेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में अक्रिय गैसों को एक विशिष्ट स्थान प्रदान किया। Mendeleev gave a special place to inert gases in his periodic table.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सत्य है/हैं? 

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 2 और 3 2 and 3 only

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

  • केवल 2 2 only

Question 7:

Theory of Relativity is related to?

सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किससे संबंधित है? 

  • आईजक न्यूटन Isaac Newton

  • अल्बर्ट आइंस्टीन Albert Einstein

  • गैलीलियो गैलिली Galileo Galilei

  • (a) और (b) दोनों Both (a) and (b)

Question 8:

In social science that promote critical thinking _______.

सामाजिक विज्ञान में जो तर्कसंगत चिंतन को प्रोत्साहित करता है _______.

(A) students bring evidences to argue for an social issue in a classroom debate / एक कक्षा वाद-विवाद में सामाजिक समस्या पर बहस के लिए विद्यार्थी प्रमाण लाते हैं। 

(B) no restriction on the number of questions posed by students in the class / कक्षा में विद्यार्थियों के प्रश्न पूछने की संख्या पर कोई रोक नहीं है। 

(C) mainly those students who sit on the last beneches are encouraged to answer / मुख्यतः उन्हीं विद्यार्थियों को उत्तर देने के लिए प्रोत्साहित करना जो पीछे की बेंचों पर बैठते हैं। 

(D) the amount of time students speak in the class is almost equal to that of the teacher / कक्षा में विद्यार्थियों के बोलने का समय शिक्षक के बोलने के समय के बराबर हो । 

Options: /विकल्प 

  • (A), (C) and (D) / A), (C) और (D)

  • (A), (B) and (D) / (A), (B) और (D)

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) और (C)

  • (B), (C) and (D) / (B), (C) और (D)

Question 9:

The ratio of milk and water in a 30 liter mixture of milk and water is 7 : 3. How much more water should be added to this mixture so that the ratio becomes 3 : 7?

दूध और पानी के 30 लीटर मिश्रण में दूध व पानी का अनुपात 7 : 3 है। इस मिश्रण में कितना पानी और मिलाया जाए कि अनुपात 3 : 7 हो जाए ?

  • 20 लीटर

  • 10 लीटर

  • 40 लीटर

  • 30 लीटर

Question 10:

China, Malaysia and Indonesia are leading producers of which of the following minerals/

चीन, मलेशिया और इंडोनेशिया निम्न में से किस खनिज के अग्रणी उत्पादक देश है? 

  • Lead / सीसा 

  • Tin/टिन 

  • Zinc / जस्ता 

  • Nickel / निकेल 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.