CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

'The practice of widow burning has no sanction in ancient texts !"

प्राचीन ग्रंथों में विधवाओं को जलाने की अनुमति कहीं नही दी गई है । ' 

This statement is associated with which Social reformer ?

यह कथन किस समाज सुधारक के साथ जुड़ी हुई है? 

  • Subhash Chandra Bose / सुभाषचन्द्र बोस 

  • Sri Narayana Guru / श्री नारायण गुरु 

  • Swami Dayananda Saraswati / स्वामी दयानंद सरस्वती 

  • Raja Rammohan Roy / राजा राममोहन रॉय 

Question 2:

यदा छात्राः “विचारान् उत्तेजयन्ति, संगठितान् कुर्वन्ति, प्रारूप निर्मान्ति सम्पादयन्ति तथा संशोधनं कुर्वन्ति”

तदा एषा प्रक्रिया कीदृशं कौशलं कथ्यते ? 

  • लेखनकौशलम् 

  • भाषणकौशलम् 

  • श्रवणकौशलम् 

  • मदनकौशलम्

Question 3:

दिए गए गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

तिरूवल्लुवर का जन्म ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी माना जाता है। इनका जन्म स्थान तमिलनाडु राज्य का मद्रास ( आज का चेन्नई) शहर और भाषा द्रविड़ कही जाती है। तिरुवल्लुवर के माता-पिता इधर-उधर घूमते रहते थे। उन्होंने जन्म होते ही तिरूवल्लुवर को एक वृक्ष के नीचे छोड़ दिया था । वल्लुव ( जुलाहा ) जाति की एक निःसंतान दयालु स्त्री ने इन्हें वृक्ष के नीचे पत्तों पर पड़ा पाया तो उठाकर घर ले आई। दोनों पति-पत्नी ने बड़े स्नेह और यत्न से इस बालक का पालन-पोषण किया। उनके 'वल्लव' होने के कारण बालक का नाम बल्लुवर पड़ गया। 'तिरू' तमिल भाषा में आदरसूचक शब्द है। इसका अर्थ है- श्री। इस तरह ये तिरूवरलुखर के नाम से प्रसिद्ध हुए। कहते हैं कि अपने जन्म की कहानी जानने के पश्चात वे अपने माता-पिता से आज्ञा ले तपस्या करने जंगल में चले गए। वहाँ ध्यान, योग तथा तंत्र-मंत्र का कठिन अभ्यास किया। फिर सोचा कि लोक सेवा करनी हो तो समाज में ही रहना चाहिए। उन्होंने वासुकी नाम की विदुषी से विवाह कर लिया और अपने पिता की भाँति कपड़ा बुनने का काम करने लगे । पति-पत्नी दोनों बड़े संतोषी जीव थे और सदा परोपकार के कार्यों में लगे रहते ।

तिरूवल्लुवर ने __________ का कठिन अभ्यास किया।

  • योग, तांत्रिक विद्या

  • तांत्रिक विद्या, योग क्रिया

  • ध्यान, योग, तांत्रिक विद्या

  • ध्यान, तांत्रिक विद्या

Question 4:

The ability to 'Operate on operations' is acquired in : 

'संक्रियाओं पर संक्रियाएँ' करने के कौशल किस चरण में विकसित होते हैं? 

  • Formal operational stage / अमूर्त संक्रियात्मक

  • Concrete operational stac /मूर्त संक्रियात्मक

  • Sensori-motor stage / संवेदी चालक (गामक)

  • Pre-operational stage / पूर्व संक्रियात्मक

Question 5:

Different strategies are used in a women's movement to fight discrimination and seek social justice.

Which among the following is not a strategy?

भेदभाव के विरुद्ध लड़ने और सामाजिक न्याय माँगने हेतु महिलाओं के आंदोलन में विभिन्न रणनीतियाँ प्रयुक्त की गई। 

निम्नलिखित में से क्या एक रणनीति नहीं है? 

  • Solidarity / एकजुटता 

  • Protest / विरोध करना

  • Ostracisation /बहिष्कृत करना 

  • Campaign / अभियान 

Question 6:

'The practice of widow burning has no sanction in ancient texts !"

प्राचीन ग्रंथों में विधवाओं को जलाने की अनुमति कहीं नही दी गई है । ' 

This statement is associated with which Social reformer ?

यह कथन किस समाज सुधारक के साथ जुड़ी हुई है? 

  • Swami Dayananda Saraswati / स्वामी दयानंद सरस्वती 

  • Raja Rammohan Roy / राजा राममोहन रॉय 

  • Subhash Chandra Bose / सुभाषचन्द्र बोस 

  • Sri Narayana Guru / श्री नारायण गुरु 

Question 7:

How many edges does a polyhedron with 8 faces and 12 vertices have ?

8 फलकों और 12 शीर्षों वाले किसी बहुफलकी के कितने किनारे होते हैं ?

  • 16

  • 22

  • 14

  • 18

Question 8: CTET Level -2 (16 June 2024) 1

  • b

  • d

  • c

  • a

Question 9:

Which of the following statements is correct regarding anodization?

ऐनोडीकरण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

  • यह धातुओं पर चढ़ने वाली जंग की परत को हटाने की प्रक्रिया है। It is the process of removing the layer of rust that forms on metals

  • यह एल्युमीनियम धातु पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया है। It is the process of forming a thick oxide layer on aluminium metal.

  • यह अधातुओं पर ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया है । It is the process of forming a layer of oxide on non-metals.

  • यह एल्युमीनियम धातु पर चढ़ी ऑक्साइड की परत को हटाने की प्रक्रिया है। It is the process of removing the oxide layer on aluminium metal.

Question 10:

What will be the sequence of the process of taking out minerals from rocks, it you move from earth's surface to inner layers. 

शैलों से खनिजों को बाहर निकालने की प्रक्रिया का क्रम क्या होगा अगर आप पृथ्वी की सतह से उसकी आंतरिक तहों तक जाते हैं ? 

(A) Open cast mining/ विवृत खनन 

(B) Shaft mining/ कूपकी खनन 

(C) Quarrying / आखनन 

Choose the correct options : / सही विकल्प चुनें। 

  • (A) - (B) - (C) 

  • (A) - (C) - (B) 

  • (C) - (A) - (B) 

  • (B) - (A) - (C) 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.