CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following is least related to Higher Order Thinking Skills in mathematics?

निम्नलिखित में से कौन-सा गणित में उच्च स्तरीय चिंतन से सबसे कम संबंधित है?

  • Identifying relationships among variables/ चरों के बीच संबंधों की पहचान करना

  • Analysing the data / आँकड़ों का विश्लेषण करना

  • Solving a problem based on the given formula/ दिए गए सूत्र पर आधारित समस्या को हल करना

  • Making connections between mathematics and everyday life / गणित और दैनिक जीवन के बीच संबंध बनाना

Question 2:

In a socio-constructivist classroom, learning

एक सामाजिक- रचनात्मक कक्षा में, अधिगमः 

  • is a process of co-construction of knowledge / ज्ञान के सह-निर्माण की एक प्रक्रिया है 

  • Happens by pairing of a stimulus and response/एक उद्दीपन और प्रतिक्रिया के युग्म से होता है 

  • Takes place when the students are offered positive reinforcement / तब होता है जब छात्रों को सकारात्मक पुनर्बलन पेशकश की जाती है 

  • is a permanent measurable change in the child's behaviour / बच्चे के व्यवहार में स्थायी रूप से मापने योग्य परिवर्तन है 

Question 3:

Consider the following pairs –

निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये – 

उदाहरण  /Example                               –      कार्यरत बल / नियम / Force/Law at work

 1. Moving a boat in water – Second law of motion

1. नाव को जल में चलाना           -      गति का दूसरा नियम

2. Turning a car on the road – Centripetal force

2. कार को सड़क पर मोड़ना        -      अभिकेंद्रीय बल 

3. When the branches of the tree are shaken, the fruits break and fall - Law of Inertia

3. पेड़ की शाखाओं को हिलाने  पर फल टूट कर गिरते है   -      जड़त्व का नियम 

 Which of the above pairs is/are not correctly matched?

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा / से सुमेलित नहीं है/हैं? 

  • केवल 1 Only 1

  • उपर्युक्त सभी All of the above

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 3 Only 3

Question 4:

From which of the following Acts, a large number of provisions have been adopted by the Indian Constitution? 

निम्नलिखित में से किस एक्ट से भारतीय संविधान द्वारा काफी संख्या में प्रावधान लिए गए हैं? 

  • 1909 Act/ 1909 एक्ट 

  • 1935 Act / 1935 एक्ट 

  • India Independence Act 1947 - भारत स्वाधीनता अधिनियम - 1947 

  • 1991 Act / 1991 एक्ट 

Question 5:

In Ladakh, local versions of the Tibetan National epic 'kesar saga' is/are sung and performed by which of the following religion/s people ? 

लद्दाख में किस धर्म के लोग, तिब्बत का मौखिक संग्रह ग्रंथ 'केसर सागा' को गाते हैं और उस पर नाटक खेलते हैं? 

  • Muslims and Buddhists / मुसलमान और बौद्ध

  • Only Buddhists / केवल बौद्ध 

  • Only Hindus/केवल हिन्दू 

  • Hindus and Buddhists / हिन्दू और बौद्ध 

Question 6:

Your students have just entered grade 8. If students have largely mastered the concepts taught till grade 7 as per NCERT, which of the following will they most likely NOT be able to describe? 

आपके छात्र अभी-अभी 8 में प्रवेश किए हैं। अगर एनसीईआरटी के अनुसार कक्षा 7 तक पढ़ाए गए सिद्धांतों में छात्रों ने लगभग निपुणता हासिल कर ली है तो निम्नलिखित में से सर्वाधिक संभावना क्या है जिसका वे वर्णन नहीं कर पाएँगे? 

  • Separation of fibres from cotton seeds कपास के बीजों को कपास के तंतुओं से अलग करना

  • Processing of natural fibres into wool प्राकृतिक तंतुओं का ऊन में प्रसंस्करण 

  • Process of rearing silkworms under laboratory conditions/ प्रयोगशाला की परिस्थितियों में रेशमकीट पालन की प्रक्रिया 

  • Processing of synthetic fibres into different articles कृत्रिम तोतुओं का अलग-अलग वस्तुओं में प्रसंस्करण

Question 7:

The following are considered to be a part of diversity of India :

निम्नलिखित को भारत की विविधता का हिस्सा माना गया है: 

(A) Different ways in which people get married / लोगों के विवाह करने के भिन्न-भिन्न तरीके | 

(B) In Jharkhand people use Johar to greet each other / झारखंड में लोग एक दूसरे का अभिवादन करने के लिए जोहार का प्रयोग करते हैं । 

(C) Different culture influences and shape life of people / विभिन्न संस्कृतियाँ लोगों के जीवन को प्रभावित है। 

(D) Symbols of the nation symbolises diversity / राष्ट्र के चिह्न (प्रतीक) विविधता को दर्शाते हैं। 

Which of the above statements are correct? उपरोक्त में से कौन से कथन सही है ? 

  • Only (A) and (B) / केवल (A) और (B)

  • Only (A), (B), (C)/ केवल (A), (B) और (C) 

  • Only (A) and (C) / केवल (A), और (C)

  • (A), (B), (C) and (D) / (A), (B), (C) और (D)

Question 8:

Rs 234 was to be divided among three persons A, B and C in the ratio of 1/2 : 1/3 : 1/4, but by mistake it was divided in the ratio of 2 : 3 : 4. Who got the most profit and by how much?

रु. 234 को तीन व्यक्तियों A, B और C में 1/2 : 1/3 : 1/4 के अनुपात में बाँटा जाने था, परन्तु गलती से 2 : 3 : 4 के अनुपात में बाँट दिया। किसको सबसे अधिक और कितना लाभ हुआ?

  • A, रु.56

  • C, रु.50

  • A, रु.52

  • B, रु.35

Question 9:

दिए गए गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

तिरूवल्लुवर का जन्म ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी माना जाता है। इनका जन्म स्थान तमिलनाडु राज्य का मद्रास ( आज का चेन्नई) शहर और भाषा द्रविड़ कही जाती है। तिरुवल्लुवर के माता-पिता इधर-उधर घूमते रहते थे। उन्होंने जन्म होते ही तिरूवल्लुवर को एक वृक्ष के नीचे छोड़ दिया था । वल्लुव ( जुलाहा ) जाति की एक निःसंतान दयालु स्त्री ने इन्हें वृक्ष के नीचे पत्तों पर पड़ा पाया तो उठाकर घर ले आई। दोनों पति-पत्नी ने बड़े स्नेह और यत्न से इस बालक का पालन-पोषण किया। उनके 'वल्लव' होने के कारण बालक का नाम बल्लुवर पड़ गया। 'तिरू' तमिल भाषा में आदरसूचक शब्द है। इसका अर्थ है- श्री। इस तरह ये तिरूवरलुखर के नाम से प्रसिद्ध हुए। कहते हैं कि अपने जन्म की कहानी जानने के पश्चात वे अपने माता-पिता से आज्ञा ले तपस्या करने जंगल में चले गए। वहाँ ध्यान, योग तथा तंत्र-मंत्र का कठिन अभ्यास किया। फिर सोचा कि लोक सेवा करनी हो तो समाज में ही रहना चाहिए। उन्होंने वासुकी नाम की विदुषी से विवाह कर लिया और अपने पिता की भाँति कपड़ा बुनने का काम करने लगे । पति-पत्नी दोनों बड़े संतोषी जीव थे और सदा परोपकार के कार्यों में लगे रहते ।

तमिल भाषा में 'तिरू' का अर्थ है -

  • श्रीमती

  • तिरूवर

  • श्री

  • तिल

Question 10:

Assessment for learning includes: 

(i) Categorization and labeling of students in same ability groups. 

(ii) Understanding the processes of students' thinking. 

(iii) Finding out readiness levels of students. अधिगम के आकलन करने में निम्नलिखित में से क्या शामिल है ? 

(i) विद्यार्थियों को समान क्षमता वाले समूहों में वर्गीकृत करना और नामीकरण करना । 

(ii) विद्यार्थियों के चिंतन प्रक्रियाओं को समझना । 

(iii) बच्चों के सीखने की तैयारी के स्तर का पता लगाना। 

  • (i), (ii), (iii) 

  • (ii), (iii)

  • (i), (ii)

  • (i), (iii) 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.