CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

According to the National Curriculum Framework (NCF) - 2005, which of the following is NOT an objective of science teaching at the upper-primary stage ? 

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (2005) के अनुसार, निम्न में से कौन-सा उच्च प्राथमिक स्तर की विज्ञान शिक्षा का उद्देश्य नहीं है? 

  • Using systematic experimentation as a tool to discover/verify theoretical principles. सैद्धांतिक सिद्धांतों की खोज / सत्यापन के लिए योजनाबद्ध प्रयोगों का उपकरण के तौर पर उपयोग ।

  • Doing activities and experiments to arrive at scientific concepts. / विज्ञान की अवधारणाओं को जानने के लिये क्रियाकलापों और प्रयोगों को करना

  • Working with hands to design simple technological units and modules. / सरल प्रौद्योगिकी इकाइयाँ और मॉड्यूल हाथों द्वारा तैयार करना । 

  • Learning concepts of science through familiar experience. / सुपरिचित अनुभवों के आधार पर विज्ञान की अवधारणाओं को सीखना । 

Question 2:

भाषा की कक्षा में कौन-सा उदाहरण प्रामाणिक सामग्री का उदाहरण नहीं है?

  • गीत के बोल

  • नौकरी हेतु विज्ञापन

  • भोजनालय की भोजन तालिका (मैन्यु कार्ड)

  • अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक

Question 3:

_________ would be a contributing factor for children's academic failure

अकादमिक निम्न में से कौन-सा कारक विफलता के लिए जिम्मेदार है?

  • Meaningful learning / सार्थक अधिगम 

  • Collaborative learning / सहयोगात्मक शिक्षा

  • Decontextualised curriculum / गैर-प्रासंगिक पाठ्यक्रम 

  • Inclusive classroom / समावेशी कक्षाएं

Question 4:

Identify the areas from those given below, which have notable cultural influences of Arab and Chinese traders in the past: 

निम्नलिखित क्षेत्रों में से उन क्षेत्रों की पहचान कीजिए जहाँ अतीत में आए अरबी और चीन के व्यापारियों के उल्लेखनीय सांस्कृतिक प्रभाव हैं? 

  • Kerala and Ladakh / केरल और लद्दाख 

  • Punjab and Tamil Nadu/ पंजाब और तमिलनाडु

  • Gujarat and Telangana / गुजरात और तेलंगाना

  • Assam and Harayana / असम और हरियाणा 

Question 5:

Consider the following statements with reference to nuclear force –

नाभिकीय बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये - 

1. नाभिकीय बल, आवेशों के बीच लगने वाले कूलॉम बल एवं द्रव्यमानों के बीच लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल की तुलना में अत्यधिक शक्तिशाली होता है। Nuclear force is much more powerful than the Coulomb force between charges and the gravitational force between masses.

2. नाभिकीय बल विद्युत आवेशों पर निर्भर नहीं करता है। Nuclear force does not depend on electric charges.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? Which of the above statements is/are correct?

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • केवल 2 Only 2

  • केवल 1 Only 1

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

Question 6:

Consider the following statements with reference to Mendeleev’s periodic table –

मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. मेन्डेलीफ ने तत्त्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम तथा रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर वर्गीकृत किया। Mendeleev classified the elements on the basis of their ascending order of atomic mass and chemical properties.

2. मेन्डेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में कुछ रिक्त स्थान छोड़े। Mendeleev left some blank spaces in his periodic table

3. मेन्डेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में अक्रिय गैसों को एक विशिष्ट स्थान प्रदान किया। Mendeleev gave a special place to inert gases in his periodic table.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सत्य है/हैं? 

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

  • केवल 2 2 only

  • केवल 2 और 3 2 and 3 only

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

Question 7: CTET Level -2 (16 June 2024) 1

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 8: CTET Level -2 (16 June 2024) 3

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 9:

Assessment for learning includes: 

(i) Categorization and labeling of students in same ability groups. 

(ii) Understanding the processes of students' thinking. 

(iii) Finding out readiness levels of students. अधिगम के आकलन करने में निम्नलिखित में से क्या शामिल है ? 

(i) विद्यार्थियों को समान क्षमता वाले समूहों में वर्गीकृत करना और नामीकरण करना । 

(ii) विद्यार्थियों के चिंतन प्रक्रियाओं को समझना । 

(iii) बच्चों के सीखने की तैयारी के स्तर का पता लगाना। 

  • (ii), (iii)

  • (i), (ii), (iii) 

  • (i), (iii) 

  • (i), (ii)

Question 10:

Which of the following are key characteristics of Continuous and Comprehensive Evaluation?

निम्न में से कौन सतत् एवं समग्र मूल्यांकन के प्रमुख अभिलक्षण हैं? 

(i) It's primary objective is to segregate and label childrens./इसका प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों का पृथक्करण व नामीकरण है। 

(ii) It provides opportunities for teachers to reflect on their pedagogy. /यह शिक्षकों को अपने शिक्षाशास्त्र पर मदद करने के अवसर देता है। 

(iii) It incorporates assessment as a part of learning./यह मूल्यांकन को सीखने का हिस्सा मानता है। 

(iv) It helps to promote learning by inducing fear and anxiety. /यह डर और चिंता पैदा करके सीखने को बढ़ाता है। 

  • (ii) and (iii) / (ii) और (iii) 

  • (i), (ii), (iii) and (iv) / (i), (ii), (iii) और (iv) 

  • (i) and (ii)/ (i) और (ii) 

  • (ii), (iii) and (iv) / (ii), (iii) और (iv) 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.