CTET Level -2 (16 June 2024)

Question 1:

भाषा अध्यापक होने के नाते भाषा शिक्षण का आपका क्या उद्देश्य होना चाहिए? 

  • स्वनिम ज्ञान का विकास

  • सम्प्रेषणात्मक दक्षता का विकास

  • व्याकरणिक ज्ञान का विकास

  • अकादमिक भाषा का विकास

Question 2:

एक अध्यापिका 'क्रिया' का परिचय देने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित क्रियाएँ करने के लिए कहती है:

" अपने हाथ धोकर आइए

अपना चेहरा धोकर आइए

अपने बाल सवाँरिए "

अध्यापिका किसका अनुसरण कर रही है?

  • समग्र भौतिक प्रतिक्रिया

  • कार्य आधारित भाषा शिक्षण

  • परामर्श कोश

  • विषयवस्तु आधारित भाषा शिक्षण

Question 3:

भाषा की कक्षा में कौन-सा उदाहरण प्रामाणिक सामग्री का उदाहरण नहीं है?

  • भोजनालय की भोजन तालिका (मैन्यु कार्ड)

  • गीत के बोल

  • नौकरी हेतु विज्ञापन

  • अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक

Question 4:

सृष्टि की कक्षा में, एक विद्यार्थी अपने मित्र से अपने स्वप्न के बारे में कहती है और उसकी मित्र उसके प्रश्न का उत्तर देती है।

सृष्टि किस युक्ति का प्रयोग कर रही है?

  • चर्चा

  • भूमिका निर्वाह ( रोल प्ले)

  • साक्षात्कार

  • प्रश्न करना

Question 5:

किसी अध्यापक को कक्षा आठ के विद्यार्थियों को लेखन कौशल संबंधी शिक्षण देने के लिए पाठ योजना बनाते समय किस काम से बचना चाहिए?

  • शिक्षार्थियों को ऐसा कार्य देना जो भाषा के रूप व नियमों को सीखने पर केन्द्रित हो

  • व्याख्यान के दौरान टिप्पणियाँ लिखना और उनका सारांशीकरण

  • कक्षा प्रस्तुतीकरण हेतु स्लाइड आदि बनाना

  • होटल में बुकिंग करने से जुड़ी सूचना प्राप्त करने के लिए ईमेल लिखना

Question 6:

कौन - सी गतिविधि जीवन की वास्तविक स्थितियों में भाषा के प्रयोग में अधिक सहायता नहीं करेगी?

  • समाचार सुनना

  • प्रामाणिक सामग्री का पठन

  • प्रतिबिम्बात्मक जर्नल लिखना

  • श्यामपट्ट से नकल करना

Question 7:

अध्यापिका अपने शिक्षार्थियों को अपने लेखन को अन्तिम रूप से पहले योजना बनाने और प्रारूपण के चरणों से परिचित कराना चाहती हैं। अध्यापिका - किसका अनुसरण कर रही है?

  • लेखन का प्रगतिशील तरीका

  • लेखन का उद्देश्यपूर्ण तरीका

  • लेखन का उत्पाद उपागम

  • लेखन का प्रक्रिया उपागम

Question 8:

कुल भौतिक प्रतिक्रिया (TPR) किन विद्यार्थियों के लिए अधिक उपयोगी है?

  • चित्र देखकर सीखने वाले

  • क्रिया करके सीखने वाले

  • पठन द्वारा सीखने वाले

  • श्रवण द्वारा सीखने वाले

Question 9:

भाषा अर्जन से तात्पर्य है

  • अनौपचारिक स्थितियों में अचेतन रूप से भाषा अधिगम

  • भाषा के बारे में अधिगम

  • भाषा की व्याकरण के नियमों का अधिगम

  • औपचारिक स्थितियों में सचेतन रूप से भाषा अधिगम

Question 10:

भाषा शिक्षण के रचनावादी उपागम में अध्यापक से क्या अपेक्षा की जाती है?

  • अपनी पाठ्यचर्या सृजित करना

  • शिक्षार्थियों को अपनी पाठ्यपुस्तक बनाने के लिए कहना

  • शिक्षार्थियों को ज्ञान के निर्माण में अपने अनुभवों का प्रयोग करने में मदद करना

  • शिक्षार्थी को पहले से ही मौजूद ज्ञान देना

Scroll to Top
Real Reason Behind the Low SSC GD Vacancies ! Major Global Military Exercises of 2025 Explained ! Gya Dam Bihar : A perfect Escape Into Nature ! CTET Failure : Most Common Reasons ! UP Police Constable Vacancy December Update : Check Latest News