Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या, तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।
12 : 18 :: 28 : 42 :: 10 : ?
15
24
16
18
Question 2:
What is the 8th term of the geometric progression (G.P.) 3, 6, 12, 24, ...?
गुणोत्तर श्रेणी (G.P.) 3, 6, 12, 24, ... का 8 वाँ पद क्या है?
184
284
उपर्युक्त में से एक से अधिक / More than one of the above
384
Question 3:
Where did Lord Mahavir attain salvation?
भगवान महावीर ने मोक्ष कहाँ प्राप्त किया था?
पावापुरी Pavapuri
माउंट आबू Mount Abu
श्रवणबेलगोला Shravanabelagola
सोनागिरी Sonagiri
भगवान महावीर ने पावापुरी में मोक्ष प्राप्त किया। पावापुरी या पावा बिहार राज्य के नालंदा जिले में स्थित है। इसे अप्पापुरी भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है 'पापरहित नगर'
Question 4:
भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है?
When is 'Parakram Diwas' celebrated every year in India?
23 जनवरी 23 January
22 जनवरी 22 January
21 जनवरी 21 January
24 जनवरी 24 January
23 जनवरी
भारत में हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रुप में मनाया जाता है।
केंद्र सरकार ने साल 2021 में इस दिवस के मनाये जाने की घोषणा की थी
Question 5:
c
d
b
a
Question 6:
Which of the following numbers is not divisible by 75?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 75 द्वारा विभाज्य नहीं है ?
666600
117975
163750
275475
व्याख्या- 75 = 3 × 25
अभीष्ट संख्या, 3 और 25 दोनों से संयुक्त रूप से विभाज्य नहीं होगी।
विकल्प (a) से,
2 + 7 + 5 + 4 + 7 + 5 = 30
3 से विभाज्य है तथा संख्या 275475, 25 से भी विभाज्य है। विकल्प (b) से,
1 + 1 + 7 + 9 + 7 + 5 = 30
3 से तथा संख्या 117975, 25 से भी विभाज्य है।
विकल्प (c) से,
1 + 6 + 3 + 7 + 5 + 0 = 22
3 से विभाज्य नहीं है।
अतः अभीष्ट संख्या 163750 होगी।
Question 7:
The Bagmara Pitcher Plant Sanctuary is located in which of the following states?
बाघमारा पिचर प्लांट अभयारण्य निम्नलिखित राज्यों में से किस में स्थित है?
कर्नाटक Karnataka
मेघालय Meghalaya
गोवा Goa
असम Assam
बाघमारा पिचर प्लांट अभयारण्य मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में स्थित है। अभयारण्य का नाम एक दुर्लभ कीटभक्षी पिचर प्लांट के नाम पर रखा गया है जो केवल इस क्षेत्र के लिए स्थानिक है।
Question 8:
How is urea removed from the blood by an artificial kidney?
कृत्रिम वृक्क (artificial kidney) द्वारा रक्त से यूरिया को किस प्रकार निकाला जाता है?
अवशोषण द्वारा By absorption
निस्पंदन द्वारा By filtration
परासरण द्वारा By osmosis
एंजाइमी क्रिया द्वारा By enzymatic action
कृत्रिम वृक्क द्वारा रक्त से यूरिया को परासरण द्वारा निकाला जाता है।
Question 9:
Select the appropriate set of symbols:
प्रतीकों के उपयुक्त सेट का चयन करें:
21 9 13 7 = 195
+, –, ÷
+, ÷, –
×, –, ÷
×, +, –
21 9 13 7 = 195
विकल्प d से
21 × 9 + 13 – 7 = 195
189 + 13 – 7 = 195
202 – 7 = 195
195 = 195 (LHS = RHS)
Question 10:
A sequence is given in which one figure is missing. Choose the correct option from the given options that will complete the sequence.
एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक आकृति लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनो जो अनुक्रम को पूरा करे।
d
a
c
b
जिस प्रकार प्रथम चित्र की सारी आकृतियां द्वितीय चित्र में अपने उल्टे रूप में आ जाती हैं तथा बिंदु अपने नियत स्थान पर ही रहता है, उसी प्रकार तृतीय चित्र की सभी आकृतियां चतुर्थ चित्र में जाने पर अपने उल्टे क्रम में आ जाएंगी तथा बिंदु अपने नियत स्थान पर ही रहेगा। अतः प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर विकल्प (c) में दी गई आकृति आएगी।