BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

A person starting from point 'O' travels 20 km towards east to point 'A', then he turns right and travels 10 km to reach point 'B', then again turning right travels 9 km to reach point 'C' and then again turning right travels 5 km to reach point 'D'. Then, turning left he travels 12 km to reach point 'E' and then turning right he travels 6 km to reach point 'F'.

एक व्यक्ति 'O', बिंदु से शुरुआत करते हुए 'A' बिंदु तक पूर्व की ओर 20 किलोमीटर की यात्रा करता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है तथा 'B' बिंदु तक पहुँचने के लिए 10 किलोमीटर की यात्रा करता है, तथा फिर दाईं ओर मुड़कर 'C' बिंदु तक पहुँचने के लिए 9 किलोमीटर की यात्रा करता है और फिर दाईं ओर मुड़कर 'D' बिंदु तक पहुँचने के लिए 5 किलोमीटर की यात्रा करता है। तत्पश्चात्, बाईं ओर मुड़ते हुए 12 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 'E' बिंदु तक पहुँचता है और फिर दाईं ओर मुड़ते हुए 'F' बिंदु तक पहुँचने के लिए 6 किलोमीटर की यात्रा करता है।

In which direction is the person facing now?

अब वह व्यक्ति किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है?

  • दक्षिण / South

  • उत्तर / North

  • पूर्व / East

  • पश्चिम / West

Question 2:

Which of the following dances is a folk dance of the Indian states of Bihar and Jharkhand?

निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य भारतीय राज्यों बिहार और झारखंड का लोक नृत्य है? 

  • घूमर Ghoomar

  • लावणी Lavani

  • डोमकच Domkach

  • डोल्लू कुनिथा Dollu Kunitha

Question 3:

Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.

आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 5% का लाभ

  • 5% की हानि

  • 12% का लाभ

  • 16% का लाभ

Question 4:

A sum of Rs. 4,000 at 3% annual simple interest becomes Rs. 5,008 in three years. If the interest rate becomes (x + 2.6%), find the revised maturity amount.

3% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 4,000 रु. की राशि तीन वर्ष में 5,008 रु. हो जाती है। यदि ब्याज दर (x + 2.6% हो जाए, तो संशोधित परिपक्वता राशि ज्ञात करें।

  • 5,200 रु.

  • 5,320 रु.

  • 5,420 रु.

  • 5,330 रु.

Question 5:

Three statements are given followed by two conclusions I and II. Consider the information given in the statements as true even if it seems to be at variance with commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the statements.

तीन कथन और उनके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है । कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो और बताए कि दिए गए कौन-से निष्कर्ष, कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं।

Statements: / कथनः

कुछ घड़ियां, दीवार - घड़ियां हैं। / Some watches are wall-clocks.

सभी दीवार - घड़ियां, टावर हैं। / All wall-clocks are towers.

सभी टावर, ईटे हैं। / All towers are bricks.

Conclusions: / निष्कर्षः

(I) कुछ ईंटे घड़ियां हैं। / Some bricks are watches.

(II) कुछ दीवार - घड़ियां, ईटे हैं। / Some wall-clocks are bricks.

  • Only conclusion (I) follows.

    केवल निष्कर्ष (I) पालन करता है ।

  • Neither conclusion (I) nor conclusion (II) follows.

    न तो निष्कर्ष (I) और न ही निष्कर्ष (II) पालन करता है।

  • Only conclusion (I) follows.

    केवल निष्कर्ष (I) पालन करता है ।

  • Both conclusions (I) and (II) follow.

    दोनों निष्कर्ष (I) और (II) पालन करते है ।

Question 6:

From the northern tip of India to the southern tip, what is the distance?

भारत के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक, दूरी कितनी है ? 

  • 4109 km 

  • 2914 km 

  • 3214 km 

  • 3785 km 

Question 7:

The characteristic gas equation PV= nRT is correctly applicable for which gas?

अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है। 

  • वास्तविक गैस Real gas

  • आदर्श गैस Ideal gas

  • एक परमाणविक गैस Monoatomic gas

  • द्विपरमाणविक गैस Diatomic gas

Question 8:

हाल ही में जारी पुस्तक " व्हाई भारत मैटर्स” के लेखक कौन हैं? 

Who is the author of the recently released book "Why India Matters"? 

 

  • मनसुख एल मंडाविया Mansukh L Mandaviya

  • डॉ. एस. जयशंकर Dr. S. Jaishankar

  • पीयूष गोयल Piyush Goyal

  • शशि थरूर Shashi Tharoor

Question 9:

Hudson Strait connects:

हडसन जल सन्धि जोड़ती है: 

  • हड़सन की खाड़ी एवं लैब्रोडोर सागर Hudson Bay and Labrador Sea

  • कोरिया और चीन के मध्य का सागर Sea between Korea and China

  • अदन की खाड़ी और लाल सागर Gulf of Aden and Red Sea

  • अरब सागर और लाल सागर Arabian Sea and Red Sea

Question 10:

Where does the Todar tribe live?

टोडार जनजाति कहाँ निवास करती है? 

  • महादेव पहाड़ी में Mahadev Hills

  • नगा पहाड़ी में Naga Hills

  • अगसत्यमलाई पहाड़ी में Agasatyamalai Hills

  • नीलगिरी की पहाड़ी में Nilgiri Hills

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.