P, Q and R invest Rs. 14000, Rs. 18000 and Rs. 24000 respectively to start a business. If the profit at the end of the year is Rs. 25480, then what is the difference between the shares of P and Q?
P, Q तथा R एक व्यापार शुरू करने के लिए क्रमशः रु. 14000, रु.18000 तथा रु.24000 निवेश करते है। यदि वर्ष के अंत में लाभ रु. 25480 है, तो P तथा Q के हिस्सों के मध्य अंतर क्या है ?
रु.2670
रु.1820
रु.3480
रु.2140
Question 2:
2.9
1.7
1.5
2.3
Question 3:
When the price of an item decreased by 20%, its sales increased by x %. If the revenue receipts increased by 60%, then the value of x -
जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई । यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-
80
96
100
120
Question 4:
The average age of four members of a family is 32 years. If the age of a guest is included, the average age increases by 12.5%. What is the age (in years) of the guest?
sएक परिवार के चार सदस्यों की औसत आयु 32 वर्ष है। यदि एक अतिथि की आयु को शामिल किया जाता है, तो औसत आयु 12.5% से बढ़ जाती है। अतिथि की आयु (वर्षों में) क्या है ?
56
12
52
44
Question 5:
In which state is the "Hirakund Dam" located?
किस राज्य में "हीराकुण्ड बाँध" अवस्थित है?
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
तेलंगाना Telangana
ओडिशा Odisha
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
हीराकुण्ड बाँध ओडिशा राज्य के संबलपुर शहर से लगभग 15 किमी. की दूरी पर महानदी पर बनाया गया है। वर्ष 1937 में महानदी में विनाशकारी बाढ़ की पुनरावृत्ति के बाद र इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया द्वारा परिकल्पित एक बहुउद्देशीय परियोजना है। इसका निर्माण 1948 में शुरू हुआ, जो 1953 में पूरा हो गया। इस पर पहला पन बिजली संयंत्र वर्ष 1956 ई. में प्रारम्भ किया गया था। उल्लेखनीय है कि यह भारत का सबसे बड़ा बाँध है।
Question 6:
Which is famous as the Golden City?
गोल्डेन सिटी के रूप में कौन प्रसिद्ध है?
साओ पाउलो Sao Paulo
जोहांसबर्ग Johannesburg
जैसलमेर Jaisalmer
पर्थ Perth
जैसलमेर, गोल्डेन सिटी के रूप में प्रसिद्ध है। जैसलमेर भारत के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। जैसलमेर का नाम महाराजा जसल सिंह, जो एक राजपूत राजा थे उनके नाम पर पड़ा।
Question 7:
"Krishna Kranti" is related to which sector in India?
भारत में "कृष्ण क्रांति" किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
कोयला Coal
लिग्नाइट Lignite
कार्बोनिक फर्टिलाइजर Carbonic Fertilizer
पेट्रोलियम Petroleum
कृष्ण क्रांति पेट्रोलियम /खनिज तेल से सम्बन्धित है। पेट्रोलियम और खनिज तेल की दिशा में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने हेतु इसका प्रारम्भ किया गया था। इसके लिए इथेनाल का उत्पादन बढ़ाकर पेट्रोल में इथेनाल का मिश्रण 10% तक बढ़ाने और बायोडीजल का उत्पादन करने की सरकार की योजना है। इसी परिपेक्ष्य में पेट्रोलियम मंत्रालय ने वर्ष 2004 का बायो-ट्रेड के रूप में मनाया था।
Question 8:
Where is 'Madhav National Park' located?
'माधव राष्ट्रीय उद्यान' कहाँ स्थित है?
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
कर्नाटक Karnataka
राजस्थान Rajasthan
माधव राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है और यह मध्य प्रदेश के लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यान में गिना जाता है। इस उद्यान का नाम ग्वालियर के महाराजा माधवराव सिंधिया के नाम पर रखा गया था । यह वन क्षेत्र कभी मराठा और मुगल शासकों का एक बड़ा शिकारगाह हुआ करता था। इसका क्षेत्रफल 354.61 वर्ग किमी. है। इस उद्यान में पाई जाने वाली प्रमुख प्रजातियाँ हिरण की है। इसे 1972 के वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम के तहत और भी अधिक सुरक्षित बनाया गया है।
Question 9:
Where does the Todar tribe live?
टोडार जनजाति कहाँ निवास करती है?
अगसत्यमलाई पहाड़ी में Agasatyamalai Hills
नगा पहाड़ी में Naga Hills
नीलगिरी की पहाड़ी में Nilgiri Hills
महादेव पहाड़ी में Mahadev Hills
टोडा जनजाति के लोग तमिलनाडु के एकान्त नीलगिरि पठार पर रहते हैं। यह टोडा भाषा बोलते हैं, जो कन्नड़ भाषा से संबंधित एक द्रविड भाषा है। प्रकृति की गोद में साधारण जीवन व्यतीत करने के कारण ये लोग पशु-धन से अपने सामाजिक स्तर का आकलन करते है। जिस व्यक्ति के पास अधिक पशु-धन होता है समाज में उसका स्तर ऊँचा माना जाता है। टोडा लोग समूह में निवास करना पसंद करते है।
Question 10:
An example of igneous rock is:
आग्नेय चट्टान का उदाहरण है:
संगमरमर Marble
क्वार्टजाइट Quartzite
बेसाल्ट Basalt
बालू पत्थर Sandstone
ज्वालामुखी उद्गार के समय भूगर्भ से निकलने वाला मैग्मा धरातल पर ठंडा होकर ठोस में परिवर्तित हो जाता है, तो उसे ही आग्नेय चट्टान कहते हैं । आग्नेय शब्द लैटिन भाषा के 'इंग्निस' से लिया गया है, जिसका अर्थ अग्नि होता है। पृथ्वी की उत्पत्ति के बाद सबसे पहले इनका ही निर्माण होने के कारण इसे प्राथमिक शैल भी कहते है ।
उदाहरण- बेसाल्ट, ग्रेनाइट, गैब्रो, ऑब्सीडियन पेग्माटाइन, डायोराइट डोलोराइट, एन्डेसाइट, पेरिडोटाईट, पिचस्टाने इत्यादि आग्नेय चट्टानों के प्रमुख उदाहरण है।