जैसलमेर, गोल्डेन सिटी के रूप में प्रसिद्ध है। जैसलमेर भारत के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। जैसलमेर का नाम महाराजा जसल सिंह, जो एक राजपूत राजा थे उनके नाम पर पड़ा।
Question 2:
Which of the following metals is most malleable/flexible?
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक नम्य / लचीली है?
Zn
Al
Ag
Na
लचीली धातुओं का क्रम इस प्रकार है - सोना (Au), चाँदी (Ag), एल्युमिनियम (Al), ताँबा (Cu), टिन (Sn), सीसा (Pb), जिंक (Zn) तथा लोहा (Fe) । अतः दिये गये विकल्प में चाँदी सबसे अधिक लचीली धातु है ।
Question 3:
Choose the related pair from the options similar to the words given in the first pair-
पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें-
WEST BENGAL : KOLKATA :: MEGHALAYA: ...
KOHIMA
TRIVENDRUM
SHILLONG
DISPUR
जिस प्रकार, पश्चिम बंगाल (WEST BENGAL) की राजधानी कोलकाता (KOLKATA) है।
उसी प्रकार, मेघालय (MEGHALAYA) की राजधानी शिलांग (SHILLONG) है।
Question 4:
If 8 + 6 + 1 = 168 and 5 + 2 + 1 = 125, then 1 + 2 + 3 = ?
यदि 8 + 6 + 1 = 168 तथा 5 + 2 + 1 = 125 हो, तो 1 + 2 + 3 = ?
321
123
312
231
यहां पहले पद में धन के चिह्न को हटाकर संख्या बनाई गई है एवं इकाई एवं सैकड़े के स्थान को बदल दिया गया है। यही प्रक्रिया दूसरे पद में भी अपनाई गई है।
अतः उपर्युक्त आधार पर ? = 321
Question 5:
Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?
निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?
d
b
a
c
विकल्प (b) में दिया गया घन, प्रश्न में दिए गए खुले घन की आकृति से नहीं बनाया जा सकता।
Question 6:
The Dharmasutras contain:
धर्मसूत्र में शामिल हैं:
केवल महिलाओं के कर्तव्य Duties of women only
शासकों के कर्तव्य Duties of rulers
साम्राज्य पर कब्जा करने की तरकीबें Tricks to capture an empire
श्लोकों का पाठ करने की तकनीकें Techniques for reciting shlokas
धर्मसूत्रों को शासकों के लिए धर्म की गाइडबुक कहा जा सकता है क्योंकि उनमें व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार, नैतिक मानदंड, साथ ही व्यक्तिगत, नागरिक और आपराधिक कानून के लिए दिशानिर्देश शामिल हैं।
Question 7:
When the price of an item decreased by 20%, its sales increased by x %. If the revenue receipts increased by 60%, then the value of x -
जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई । यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-
96
120
100
80
Question 8:
Hardness of water can be removed by using ________.
जल की कठोरता ________ का उपयोग करके दूर की जा सकती है।
POP
धावन सोडा Washing soda
साधारण नमक Common salt
विनेगर Vinegar
जल की कठोरता धावन सोडा का उपयोग करके दूर की जा सकती है।
• धावन सोडा (सोडियम कार्बोनेट Na2CO3.10H2O) का अन्य उपयोग काँच, साबुन और कागज उद्योगो में किया जाता है।
Question 9:
What do you call the load that a soil can withstand before serious damage to the soil structure occurs?
मिट्टी की संरचना को गंभीर नुकसान होने से पहले एक मिट्टी जिस भार का सामना कर सकती है उसे आप क्या कहते हैं?
वहन क्षमता Bearing capacity
स्थूल घनत्व Bulk density
उभय प्रतिरोधन क्षमता Bending capacity
मृदा जलधारिता Soil water holding
वहन क्षमता (Bearing capacity) मिट्टी की क्षमता है, जो ऊपर की जमीन पर लगाए गए भार का समर्थन करती है। मृदा जलधारिता (Field capacity) की नमी या पानी की मात्रा है जो अतिरिक्त पानी के निकल जाने के बाद मिट्टी में जमा हो जाती है और नीचे की ओर बढ़ने की दर कम हो जाती है। स्थूल घनत्व ( Bulk density) को उनके द्वारा व्याप्त कुल मात्रा से विभाजित सामग्री के कई कणों के द्रव्यमान के रूप में परिभाषित किया जाता है। उभय प्रतिरोधन क्षमता (Buffer capacity) से तात्पर्य एसिड या बेस की मात्रा से है जो एक बड़ी मात्रा में pH परिवर्तन से पहले एक बफर बेअसर कर सकता है।
Question 10:
What is the arithmetic mean of 50 terms of an AP with first term 4 and common difference 4?
प्रथम पद 4 तथा सार्व अंतर 4 वाली समांतर श्रेणी के 50 पदों का अंकगणितीय माध्य क्या है?