BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
If an iron ball of a certain temperature is immersed in water of the same temperature, then-
यदि किसी निश्चित ताप के लोहे के गोले को उसी ताप के जल में डुबाया जाएगा तो-
1. लोहे के ऊष्मा का अच्छा चालक होने की वजह से लोहे का गोला और गर्म हो जाएगा। Because iron is a good conductor of heat, the iron ball will become hotter.
2. लोहे का गोला ठंडा तथा जल का ताप अधिक हो जाएगा। The iron ball will become cold and the temperature of water will increase.
3. लोहे के गोले तथा जल के ताप में कोई परिवर्तन नहीं होगा। There will be no change in the temperature of the iron ball and water.
4. गोले तथा जल दोनों का ताप कम हो जाएगा। The temperature of both the ball and water will decrease.
The correct statement among the above statements is-
उपर्युक्त कथनों में सही कथन है-
Question 2:
Instructions: Which answer figure will complete the pattern of the question figure?
निर्देश : कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
Question 3:
Parenchyma and collenchyma tissue are types of _______ tissues.
मृदूतक और स्थूल ऊतक _______ ऊतकों के प्रकार हैं।
Question 4:
Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?
निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?
Question 5:
Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.
चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।
Question 6:
From the northern tip of India to the southern tip, what is the distance?
भारत के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक, दूरी कितनी है ?
Question 7:
When a stationary bus starts moving, the people standing in it fall backwards. Which of the following laws explains this situation?
जब एक स्थिर बस चलना प्रारंभ करती है तो उसमें खड़े व्यक्ति पीछे की दिशा में गिर जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस परिस्थिति की व्याख्या करता है।
Question 8:
Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.
चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।
Question 9:
Every morning Albert starts riding towards the rising sun. He rides 2 km, turns to his left and rides for 4 km. He then turns to his right and rides for 3 km. Finally, he turns to his left and reaches the office after riding for 8 km. How far is his office by air from his home?
हर सुबह अल्बर्ट उगते सूरज की ओर सवारी शुरू करता है । वह 2 km की सवारी करता है, उसके बाई ओर मुड़ता है और 4 km तक चलता रहता है। उसके बाद वह अपने दाहिने ओर मुड़ता है और 3 km तक चलता रहता है। अंत में, वह अपने बाएं ओर जाता है और 8 km के लिए सवार होने के बाद कार्यालय तक पहुंच जाता है। अपने घर से हवाई मार्ग द्वारा उसका कार्यालय कितना दूर है?
Question 10:
If four dice are thrown simultaneously, what is the probability that the sum of the numbers appearing on them is 25?
यदि चार पासों को एकसाथ उछाला जाता है, तो वह प्रायिकता क्या है कि उनपर दिखाई देने वाली संख्याओं का योग 25 है?