BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
What is the 8th term of the geometric progression (G.P.) 3, 6, 12, 24, ...?
गुणोत्तर श्रेणी (G.P.) 3, 6, 12, 24, ... का 8 वाँ पद क्या है?
Question 2:
Choose the related pair from the options similar to the words given in the first pair-
पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें-
WEST BENGAL : KOLKATA :: MEGHALAYA: ...
Question 3:
The present age of A is 52 years. After 8 years the ratio of the ages of A and B will be 4 : 5. What is the present age (in years) of B?
A की वर्तमान आयु 52 वर्ष है। 8 वर्ष बाद A तथा B की आयु का अनुपात 4 : 5 होगा। B की वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है ?
Question 4:
Question 5:
Every morning Albert starts riding towards the rising sun. He rides 2 km, turns to his left and rides for 4 km. He then turns to his right and rides for 3 km. Finally, he turns to his left and reaches the office after riding for 8 km. How far is his office by air from his home?
हर सुबह अल्बर्ट उगते सूरज की ओर सवारी शुरू करता है । वह 2 km की सवारी करता है, उसके बाई ओर मुड़ता है और 4 km तक चलता रहता है। उसके बाद वह अपने दाहिने ओर मुड़ता है और 3 km तक चलता रहता है। अंत में, वह अपने बाएं ओर जाता है और 8 km के लिए सवार होने के बाद कार्यालय तक पहुंच जाता है। अपने घर से हवाई मार्ग द्वारा उसका कार्यालय कितना दूर है?
Question 6:
Eight persons named A to H are sitting around a round table facing the centre in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbour of B. E and F are seated next to each other. F is not the immediate neighbour of A and D. C is the immediate neighbour of G. Who is seated second to the left of F?
A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और F एक दूसरे के बगल में बैठे हैं। F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है।F के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है ?
Question 7:
The sum of the first 5 numbers among the 6 numbers is seven times the sixth number. If the average of those numbers is 136 then the value of the sixth number is..........
6 संख्याओं में प्रथम 5 संख्याओं का योग छठी संख्या का सात गुना है। यदि उन संख्याओं का औसत 136 है तो छठी संख्या का मान..........है।
Question 8:
P, Q and R invest Rs. 14000, Rs. 18000 and Rs. 24000 respectively to start a business. If the profit at the end of the year is Rs. 25480, then what is the difference between the shares of P and Q?
P, Q तथा R एक व्यापार शुरू करने के लिए क्रमशः रु. 14000, रु.18000 तथा रु.24000 निवेश करते है। यदि वर्ष के अंत में लाभ रु. 25480 है, तो P तथा Q के हिस्सों के मध्य अंतर क्या है ?
Question 9:
Where does the Todar tribe live?
टोडार जनजाति कहाँ निवास करती है?
Question 10:
What does F stand for in FRBM Act, 2003 of Indian Economy?
भारतीय अर्थव्यवस्था के FRBM अधिनियम, 2003 में F का क्या अर्थ है?