BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

"A History of British India" is a work published by _______.

"ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" _______ द्वारा प्रकाशित रचना है। 

  • लॉर्ड कैनिंग Lord Canning

  • जेम्स मिल James Mill 

  • वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings

  • लॉर्ड डलहोजी Lord Dalhousie

Question 2: BIHAR SSC (16 June 2024) 1

  • b

  • c

  • d

  • a

Question 3:

A shopkeeper has to make five deliveries of different types of dry fruits namely cashews, almonds, pistachios, walnuts, and pine nuts - each scheduled on different dates viz. 1st, 6th, 12th, 20th and 30th July 2022. The delivery of pine nuts is scheduled just after the delivery of almonds, which is scheduled just after the delivery of pistachios. The delivery of cashews is to be made exactly between the deliveries of pine nuts and walnuts. If the delivery of walnuts is an odd delivery, then on which date is the delivery of almonds scheduled?

एक दुकानदार को अलग-अलग प्रकार के सूखे मेवों अर्थात् काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, और पाइन नट्स की पांच डिलीवरी करनी हैं- प्रत्येक की डिलीवरी अलग-अलग तारीख अर्थात- 1, 6, 12, 20 और 30 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है। बादाम की डिलीवरी के ठीक बाद पाइन नट्स की डिलीवरी निर्धारित की गई है, जिसकी डिलीवरी पिस्ता की डिलावरी के ठीक बाद निर्धारित है। काजू की डिलीवरी, पाइन नट्स और अखरोट की डिलीवरी के ठीक बीच की जानी है। यदि अखरोट की डिलीवरी अंमित डिलीवरी है, तो बादाम की डिलीवरी किस तारीख को निर्धारित की गई है ?

  • 6 जुलाई

  • 20 जुलाई

  • 12 जुलाई

  • 1 जुलाई

Question 4:

The southern plateau region of Bihar is not made up of which of the following hard rocks?

बिहार का दक्षिणी पठारी क्षेत्र निम्नलिखित में से किस कठोर चट्टान से नहीं बना है? 

  • गनीस Gneiss

  • शिस्ट Schist

  • ग्रेनाइट Granite

  • बेसाल्ट Basalt

Question 5:

What is the 8th term of the geometric progression (G.P.) 3, 6, 12, 24, ...?

गुणोत्तर श्रेणी (G.P.) 3, 6, 12, 24, ... का 8 वाँ पद क्या है?

  • 284

  • 184

  • उपर्युक्त में से एक से अधिक / More than one of the above

  • 384

Question 6:

A is shorter than E but taller than C. C is taller than D but shorter than B, who is shorter than A. Who among them is the tallest?

A, E से छोटा है, किंतु C से लंबा है। C, D से लंबा है किंतु B से छोटा है, जो A से छोटा है। उनमें से कौन सबसे लंबा है?

  • A

  • B

  • E

  • D

Question 7:

Read the given events and choose the option which is the most appropriate explanation for them.

दी गई घटनाओं को पढ़ें और उस विकल्प का चयन करें, जो उनके लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्पष्टीकरण है

Events: / घटनाएं:

A. Suraj died on his way to office.

A. ऑफिस जाते हुए रास्ते में सूरज की मृत्यु हो गई।

B. Suraj was depressed for a month due to the loss of his spouse.

B. अपनी जीवनसाथी को खोने की वजह से सूरज एक महीने से अवसादग्रस्त था।

  • Event A is the effect but event B is not its immediate and major cause.

    घटना A प्रभाव है, परंतु घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है ।

  • Event A is the effect and event B is its immediate and major cause.

    घटना A प्रभाव है तथा घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।

  • Event B is the effect but event A is not its immediate and major cause.

    घटना B प्रभाव है, परंतु घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है ।

  • Event A is the immediate and major cause and event B is its effect.

    घटना A तात्कालिक और प्रमुख कारण है तथा घटना B इसका प्रभाव है।

Question 8:

Which of the following belongs to the homologous series of alkenes?

निम्न में से कौन-सा ऐल्कीनों (alkenes) की सजातीय श्रेणी से संबंधित है? 

  • C3H4 

  • C3H8

  • C5H12 

  • C3H6

Question 9:

On what does the kinetic energy (KE) of a moving object depend?

गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा (KE ) किस पर निर्भर करती है? 

  • द्रव्यमान और वेग Mass and velocity

  • द्रव्यमान और इसके स्थान Mass and its position

  • द्रव्यमान और त्वरण Mass and acceleration

  • वजन और इसके स्थान Weight and its position

Question 10:

In the following questions, select the odd letter/letter pair from the given alternatives.

निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर / अक्षर युग्म को चुनिए ।

  • KMO

  • SUW

  • DFH

  • QTW

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.