BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

What is the Gini coefficient used for?

गिनी गुणांक का प्रयोग किसलिए किया जाता है ? 

  • आय के वितरण को मापने के लिए To measure income distribution

  • आय की असमानता को मापने के लिए To measure income inequality

  • आय की समता को मापने के लिए To measure income equality

  • लाभ और हानि को मापने के लिए To measure profits and losses 

     

Question 2:

If 8 + 6 + 1 = 168 and 5 + 2 + 1 = 125, then 1 + 2 + 3 = ?

यदि 8 + 6 + 1 = 168 तथा 5 + 2 + 1 = 125 हो, तो 1 + 2 + 3 = ?

  • 312

  • 321

  • 231

  • 123

Question 3:

Study the given table carefully and select the number from the options which can come in place of question mark (?) in it.

दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो इसमें प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती हों ?

BIHAR SSC (16 June 2024) 1

  • 11

  • 12

  • 13

  • 14

Question 4:

Eight persons named A to H are sitting around a round table facing the centre in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbour of B. E and F are seated next to each other. F is not the immediate neighbour of A and D. C is the immediate neighbour of G. Who is seated second to the left of F?

A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और F एक दूसरे के बगल में बैठे हैं। F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है।F के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है ?

  • D

  • A

  • B

  • G

Question 5: BIHAR SSC (16 June 2024) 4

  • 1.7  

  • 2.3  

  • 2.9

  • 1.5  

Question 6:

Where did Lord Mahavir attain salvation?

भगवान महावीर ने मोक्ष कहाँ प्राप्त किया था? 

  • पावापुरी Pavapuri

  • सोनागिरी Sonagiri

  • माउंट आबू Mount Abu

  • श्रवणबेलगोला Shravanabelagola

Question 7:

Pointing to a photograph, Madhavi says, “This is the son of the only daughter of my mother.” How is the person in the photograph related to Madhavi?

माधवी एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहती है, "यह मेरी मां की एकमात्र बेटी का बेटा है।" तस्वीर वाला व्यक्ति माधवी से किस प्रकार संबंधित है?

  • भाई / Brother

  • चचेरा / ममेरा / फुफेरा भाई - बहन / Cousin brother - sister

  • बेटी / Daughter

  • बेटा / Son

Question 8:

The characteristic gas equation PV= nRT is correctly applicable for which gas?

अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है। 

  • आदर्श गैस Ideal gas

  • वास्तविक गैस Real gas

  • द्विपरमाणविक गैस Diatomic gas

  • एक परमाणविक गैस Monoatomic gas

Question 9:

A person starting from point 'O' travels 20 km towards east to point 'A', then he turns right and travels 10 km to reach point 'B', then again turning right travels 9 km to reach point 'C' and then again turning right travels 5 km to reach point 'D'. Then, turning left he travels 12 km to reach point 'E' and then turning right he travels 6 km to reach point 'F'.

एक व्यक्ति 'O', बिंदु से शुरुआत करते हुए 'A' बिंदु तक पूर्व की ओर 20 किलोमीटर की यात्रा करता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है तथा 'B' बिंदु तक पहुँचने के लिए 10 किलोमीटर की यात्रा करता है, तथा फिर दाईं ओर मुड़कर 'C' बिंदु तक पहुँचने के लिए 9 किलोमीटर की यात्रा करता है और फिर दाईं ओर मुड़कर 'D' बिंदु तक पहुँचने के लिए 5 किलोमीटर की यात्रा करता है। तत्पश्चात्, बाईं ओर मुड़ते हुए 12 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 'E' बिंदु तक पहुँचता है और फिर दाईं ओर मुड़ते हुए 'F' बिंदु तक पहुँचने के लिए 6 किलोमीटर की यात्रा करता है।

In which direction is the person facing now?

अब वह व्यक्ति किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है?

  • पूर्व / East

  • पश्चिम / West

  • दक्षिण / South

  • उत्तर / North

Question 10:

Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.

(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।

(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे - जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करना, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है | )

(13, 9, 5)

(14, 11, 8)

  • (22, 19, 16)

  • (14, 10, 12)

  • (22, 32, 24)

  • (18, 26, 36)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.