BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.

उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या, तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।

12 : 18 :: 28 : 42 :: 10 : ?

  • 16

  • 18

  • 15

  • 24

Question 2: Bihar Ssc (16 June 2024) 2

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 3:

Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.

(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।

(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे - जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करना, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है | )

(13, 9, 5)

(14, 11, 8)

  • (14, 10, 12)

  • (22, 32, 24)

  • (22, 19, 16)

  • (18, 26, 36)

Question 4:

In a certain code language, 'WORSE' is written as 'K#2&6' and 'STEAK' is written as '&@689'. How will 'THORN' be written in the same code language?

किसी निश्चित कूट भाषा में, 'WORSE' को 'K#2&6' और 'STEAK' को '&@689' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'THORN' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • #5@86

  • @5#86

  • @5#27

  • #5@27

Question 5:

Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.

चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।

  • जेम्स वॉट / James Watt

  • निकोला टेस्ला / Nikola Tesla

  • थॉमस एडिसन / Thomas Edison

  • क्रिस्टोफर कोलम्बस / Christopher Columbus

Question 6: Bihar Ssc (16 June 2024) 5

  • C

  • A

  • B

  • D

Question 7:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the given series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो दी गई श्रेणी में प्रश्न प्रति चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

2, 1.5, 1.1, 0.8, 0.6, ?

  • 0.4

  • 0.6

  • 0.5

  • 0.3

Question 8:

In a certain code language, 'SOMEWHAT' is written as 'NRDLGVSZ' and 'SPECTRUM' is written as 'ORBDQSLT'. How will 'SITUATED' be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'SOMEWHAT' को 'NRDLGVSZ' और 'SPECTRUM' को 'ORBDQSLT' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'SITUATED' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • HTVUUBEF

  • HRTSSZCD

  • RHSTZSDC

  • HRTSZSCD

Question 9:

A person starting from point 'O' travels 20 km towards east to point 'A', then he turns right and travels 10 km to reach point 'B', then again turning right travels 9 km to reach point 'C' and then again turning right travels 5 km to reach point 'D'. Then, turning left he travels 12 km to reach point 'E' and then turning right he travels 6 km to reach point 'F'.

एक व्यक्ति 'O', बिंदु से शुरुआत करते हुए 'A' बिंदु तक पूर्व की ओर 20 किलोमीटर की यात्रा करता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है तथा 'B' बिंदु तक पहुँचने के लिए 10 किलोमीटर की यात्रा करता है, तथा फिर दाईं ओर मुड़कर 'C' बिंदु तक पहुँचने के लिए 9 किलोमीटर की यात्रा करता है और फिर दाईं ओर मुड़कर 'D' बिंदु तक पहुँचने के लिए 5 किलोमीटर की यात्रा करता है। तत्पश्चात्, बाईं ओर मुड़ते हुए 12 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 'E' बिंदु तक पहुँचता है और फिर दाईं ओर मुड़ते हुए 'F' बिंदु तक पहुँचने के लिए 6 किलोमीटर की यात्रा करता है।

In which direction is the person facing now?

अब वह व्यक्ति किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है?

  • दक्षिण / South

  • उत्तर / North

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

Question 10:

Choose the related pair from the options similar to the words given in the first pair-

पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें-

WEST BENGAL : KOLKATA :: MEGHALAYA: ...

  • TRIVENDRUM

  • KOHIMA

  • SHILLONG

  • DISPUR

Scroll to Top
Bihar Police Constable Book Launch. Kya Khas Hai Current Affairs Book Mein . SSC GD 2026 Es Baar Updated Books Mein Kya Hain h Khas ? Roadways Mein Driver Ki Bharti Ke Liye Lagega Rojgar Mela. SSC GD 2026 Karma Batch Time Table.