BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Below are given a statement followed by four conclusions in the options. Tell which of the conclusions is true based on the given statements.
नीचे एक कथन और उसके बाद विकल्पों में चार निष्कर्ष दिए गए हैं। बताएं कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन के आधार पर सत्य है।
कथन : A > S ≥ D > F ≤ G < H
Question 2:
Hardness of water can be removed by using ________.
जल की कठोरता ________ का उपयोग करके दूर की जा सकती है।
Question 3:
Which instrument is used in submarines to see objects above sea level?
कौन सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी में प्रयोग किया जाता है?
Question 4:
69 g of sodium contains 3 moles of sodium. What is the atomic mass of sodium?
सोडियम के 69 g में सोडियम के 3 मोल होते हैं। सोडियम का परमाणु द्रव्यमान क्या है?
Question 5:
The Dharmasutras contain:
धर्मसूत्र में शामिल हैं:
Question 6:
Every morning Albert starts riding towards the rising sun. He rides 2 km, turns to his left and rides for 4 km. He then turns to his right and rides for 3 km. Finally, he turns to his left and reaches the office after riding for 8 km. How far is his office by air from his home?
हर सुबह अल्बर्ट उगते सूरज की ओर सवारी शुरू करता है । वह 2 km की सवारी करता है, उसके बाई ओर मुड़ता है और 4 km तक चलता रहता है। उसके बाद वह अपने दाहिने ओर मुड़ता है और 3 km तक चलता रहता है। अंत में, वह अपने बाएं ओर जाता है और 8 km के लिए सवार होने के बाद कार्यालय तक पहुंच जाता है। अपने घर से हवाई मार्ग द्वारा उसका कार्यालय कितना दूर है?
Question 7:
Instructions: Which answer figure will complete the pattern of the question figure?
निर्देश : कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
Question 8:
हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 'महिला उद्यमिता अछोनी योजना' की शुरूआत की?
Which state government recently launched 'Women Entrepreneurship Achhoni Scheme' for women ?
Question 9:
"A History of British India" is a work published by _______.
"ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" _______ द्वारा प्रकाशित रचना है।
Question 10:
On what does the kinetic energy (KE) of a moving object depend?
गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा (KE ) किस पर निर्भर करती है?