हड़सन की खाड़ी एवं लैब्रोडोर सागर Hudson Bay and Labrador Sea
कोरिया और चीन के मध्य का सागर Sea between Korea and China
हडसन जल संधि, हडसन की खाड़ी एवं लैब्रोडोर सागर (अटलांटिक महासागर) को जोड़ती है। इसकी भौगोलिक अवस्थिति कनाडा में है ।
Question 2:
Which of the following is the second longest river in the state of Bihar?
निम्नलिखित में से कौन सी बिहार राज्य की दूसरी सबसे लंबी नदी है?
महानंदा Mahananda
बागमती Bagmati
गोदावरी Godavari
गंगा Ganga
सही उत्तर बागमती है।
बागमती नदी:
• यह नेपाल में पहाड़ियों की शिवपुरी श्रेणी से निकलती है जो अंततः भारतीय राज्य बिहार में गिरती है।
• यह बिहार में भारतीय क्षेत्र में सीतामढी जिले के शोरवटिया गांव में, ढेंग रेलवे स्टेशन से लगभग 2.5 किमी उत्तर में प्रवेश करती है।
• बागमती बिहार राज्य की दूसरी सबसे लंबी नदी है।
• इसे हिंदू और बौद्ध दोनों ही पवित्र मानते हैं।
• बागमती का महत्व इस बात में भी निहित है कि
इस पवित्र नदी के किनारे हिंदुओं का अंतिम संस्कार किया जाता है, और इसके किनारे पहाड़ियों में किरंतों को दफनाया जाता है।
• नेपाली हिंदू परंपरा के अनुसार, दाह संस्कार से पहले शव को बागमती नदी में तीन बार डुबोना चाहिए, ताकि पुनर्जन्म चक्र समाप्त हो सके।
• मुख्य शोक करने वाले (प्राय: पहला पुत्र) जो अंतिम संस्कार की चिता को जलाता है, उसे दाह संस्कार के तुरंत बाद पवित्र नदी-जल स्नान करना चाहिए।
Question 3:
In how many different ways can 5 toys be selected from a group of 12 toys if a particular toy is always included?
12 खिलौनों के समूह में से 5 खिलौनों को कितने अलग- अलग तरीकों से चुना जा सकता है यदि एक विशेष खिलौना हमेशा शामिल किया जाता है?
990
330
792
7920
Question 4:
हाल ही में BIMSTEC के महासचिव का पद किसने संभाला है?
Who has recently assumed the post of Secretary General of BIMSTEC?
पी संतोष P Santosh
संजीव अग्रवाल Sanjeev Agarwal
जी राम मोहन राव Ram Mohan Rao
इंद्रमणि पांडेय Indramani Pandey
BIMSTEC - बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कॉरपोरेशन इस पद को संभालने वाले इंद्रमणि पांडे पहले भारतीय
हैं
बिम्सटेक 7 देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है, जिसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं।
Question 5:
Which of the following can live in extremely complex habitats such as hot water pools, deep seas, hot caves and Antarctica's ice?
निम्नलिखित में से कौन गर्म पानी के कुण्डों, गहरे समुद्र, तप्त कंदराओं और अंटार्कटिका की बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है?
विषाणु Virus
जीवाणु Bacteria
यूग्लीना Euglena
अमीबा Amoeba
सभी जीवाणु (Bacteria), मोनेरा जगत के अन्तर्गत आते हैं। ये सूक्ष्मजीवियों में सर्वाधिक संख्या में होते हैं और लगभग सभी स्थानों पर पाये जाते हैं।
आद्य जीवाणु (Archaebacteria), ये विशिष्ट प्रकार के जीवाणु होते । ये जीवाणु अत्यंत कठिन वास स्थानों, जैसे- अत्यन्त लवणीय क्षेत्र (Halophytes ) गर्म झरने (Thermoacidophiles ) एवं कच्छ क्षेत्र (Menthogen), में पाये जाते हैं। आद्य जीवाणु एवं अन्य जीवाणु की कोशिका भित्ति की संरचना एक दूसरे से भिन्न होती है। यही लक्षण उन्हें प्रतिकूल अवस्थाओं में जीवित रखने के लिए उत्तरदायी है।
Question 6:
Eight persons named A to H are sitting around a round table facing the centre in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbour of B. E and F are seated next to each other. F is not the immediate neighbour of A and D. C is the immediate neighbour of G. Who is seated second to the left of F?
A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और F एक दूसरे के बगल में बैठे हैं। F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है।F के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है ?
D
A
B
G
Question 7:
Body A whose mass is 2 kg and body B whose mass is 3 kg are moving towards each other at a velocity of 4 m/s and 2 m/s respectively. At the time of collision with each other, the elastic collision will be
पिण्ड A जिसका द्रव्यमान 2 kg और पिण्ड B जिसका द्रव्यमान 3 kg है, एक दूसरे की ओर क्रमश: 4 m/s और 2 m/s के वेग से बढ़ रहे हैं, एक दूसरे से टक्कर के समय प्रत्यास्थ संघट्ट होगा
दोनों पिण्डों की गति की दिशा के लंबवत Perpendicular to the direction of motion of both the bodies
विपरीत दिशा में In the opposite direction
A की दिशा में आगे की ओर Forward in the direction of A
B की दिशा में आगे की ओर Forward in the direction of B
संवेग संरक्षण के नियम से पिण्ड का संघट्ट के पूर्व संवेग तथा संघट्ट के बाद का संवेग बराबर होता है ।
अतः एक दूसरे से टक्कर के समय प्रत्यास्थ संघट्ट विपरीत दिशा में होता है।
Question 8:
In which state is the "Hirakund Dam" located?
किस राज्य में "हीराकुण्ड बाँध" अवस्थित है?
ओडिशा Odisha
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
तेलंगाना Telangana
हीराकुण्ड बाँध ओडिशा राज्य के संबलपुर शहर से लगभग 15 किमी. की दूरी पर महानदी पर बनाया गया है। वर्ष 1937 में महानदी में विनाशकारी बाढ़ की पुनरावृत्ति के बाद र इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया द्वारा परिकल्पित एक बहुउद्देशीय परियोजना है। इसका निर्माण 1948 में शुरू हुआ, जो 1953 में पूरा हो गया। इस पर पहला पन बिजली संयंत्र वर्ष 1956 ई. में प्रारम्भ किया गया था। उल्लेखनीय है कि यह भारत का सबसे बड़ा बाँध है।
Question 9:
Where did Lord Mahavir attain salvation?
भगवान महावीर ने मोक्ष कहाँ प्राप्त किया था?
पावापुरी Pavapuri
श्रवणबेलगोला Shravanabelagola
माउंट आबू Mount Abu
सोनागिरी Sonagiri
भगवान महावीर ने पावापुरी में मोक्ष प्राप्त किया। पावापुरी या पावा बिहार राज्य के नालंदा जिले में स्थित है। इसे अप्पापुरी भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है 'पापरहित नगर'
Question 10:
If Q means '+', J means '×', T means '–' and K means '÷' then find the value of 30 K 2Q 3 J 6 T 5-
यदि Q का अर्थ '+', J का अर्थ '×', T का अर्थ '–' और K का अर्थ '÷' हो तो 30 K 2Q 3 J 6 T 5 का मान ज्ञात करें-