BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

P, Q and R invest Rs. 14000, Rs. 18000 and Rs. 24000 respectively to start a business. If the profit at the end of the year is Rs. 25480, then what is the difference between the shares of P and Q?

P, Q तथा R एक व्यापार शुरू करने के लिए क्रमशः रु. 14000, रु.18000 तथा रु.24000 निवेश करते है। यदि वर्ष के अंत में लाभ रु. 25480 है, तो P तथा Q के हिस्सों के मध्य अंतर क्या है ?

  • रु.2670

  • रु.2140

  • रु.3480

  • रु.1820

Question 2:

हाल ही में 'प्यूबर्टी स्पोर्ट मेन्स एथलीट ऑफ़ द ईयर 2023' का अवॉर्ड किसे मिला है?

Who has recently received the 'Puberty Sports Men's Athlete of the Year 2023' award ?

  •  विराट कोहली Virat Kohli 

  • मुरली श्रीशंकर Murali Sreeshankar

  • नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra

  • लियोनेल मेसी Lionel Messi

Question 3:

Body A whose mass is 2 kg and body B whose mass is 3 kg are moving towards each other at a velocity of 4 m/s and 2 m/s respectively. At the time of collision with each other, the elastic collision will be

पिण्ड A जिसका द्रव्यमान 2 kg और पिण्ड B जिसका द्रव्यमान 3 kg है, एक दूसरे की ओर क्रमश: 4 m/s और 2 m/s के वेग से बढ़ रहे हैं, एक दूसरे से टक्कर के समय प्रत्यास्थ संघट्ट होगा 

  • B की दिशा में आगे की ओर Forward in the direction of B

  • A की दिशा में आगे की ओर Forward in the direction of A

  • विपरीत दिशा में In the opposite direction

  • दोनों पिण्डों की गति की दिशा के लंबवत Perpendicular to the direction of motion of both the bodies

Question 4:

Which Article of the Indian Constitution states the Directive Principles of State Policy regarding 'Promotion of International Peace and Security'?

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहन' को लेकर राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को बताता है? 

  • अनुच्छेद 62 Article 62

  • अनुच्छेद 69 Article 69

  • अनुच्छेद 51 Article 51

  • अनुच्छेद 49 Article 49

Question 5:

Choose the related pair from the options similar to the words given in the first pair-

पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें-

WEST BENGAL : KOLKATA :: MEGHALAYA: ...

  • KOHIMA

  • TRIVENDRUM

  • SHILLONG

  • DISPUR

Question 6:

From the northern tip of India to the southern tip, what is the distance?

भारत के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक, दूरी कितनी है ? 

  • 3214 km 

  • 4109 km 

  • 2914 km 

  • 3785 km 

Question 7:

Which instrument is used in submarines to see objects above sea level?

कौन सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी में प्रयोग किया जाता है? 

  • एपीडियास्कोप Epidiascope

  • पेरिस्कोप Periscope

  • पाइरोमीटर Pyrometer

  • ओडोमीटर Odometer

Question 8:

Eight persons named A to H are sitting around a round table facing the centre in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbour of B. E and F are seated next to each other. F is not the immediate neighbour of A and D. C is the immediate neighbour of G. Who is seated second to the left of F?

A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और F एक दूसरे के बगल में बैठे हैं। F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है।F के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है ?

  • G

  • A

  • B

  • D

Question 9:

The Reserve Bank was established in 1935 under the Banking Regulation Act, 1934 with a capital of Rs. _______.

बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1934 के तहत 1935 में रिज़र्व बैंक की स्थापना _______ रूपये की पूँजी के साथ की गई थी। 

  • 2 करोड़ 2 crores

  • 3 करोड़ 3 crores

  • 5 करोड़ 5 crores

  • 4 करोड़ 4 crores

Question 10:

Seven friends are sitting on a bench in a row facing north. Only Dan is seated between Leo and Ben. Leo is seated at the left end of the bench. Harry is seated third from the right end. Only Peter is seated between Tim and Harry. Flint is seated exactly in the middle of the row. Who is seated immediately next to the left of Flint?

सात दोस्त, एक बेंच पर पंक्तिबद्ध रूप में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं। लियो और बेन के बीच केवल डैन बैठा है। लियो बेंच के बाएं सिरे पर बैठा है। हैरी दाएं सिरे से तीसरे स्थान पर बैठा है। टिम और हैरी के बीच केवल पीटर बैठा है। फ्लिंट पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है। फ्लिंट के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा / बैठी है?

  • बेन / Ben

  • डैन / Dan

  • पीटर / Peter

  • हैरी / Harry

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.