BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
What do you call the load that a soil can withstand before serious damage to the soil structure occurs?
मिट्टी की संरचना को गंभीर नुकसान होने से पहले एक मिट्टी जिस भार का सामना कर सकती है उसे आप क्या कहते हैं?
Question 2:
हाल ही में BIMSTEC के महासचिव का पद किसने संभाला है?
Who has recently assumed the post of Secretary General of BIMSTEC?
Question 3:
Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।
(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे - जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करना, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है | )
(13, 9, 5)
(14, 11, 8)
Question 4:
हाल ही में किस देश ने राष्ट्रपति मुर्मु को 'डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ' की मानद उपाधि से सम्मानित किया है?
Which country has recently honored President Murmu with the honorary degree of 'Doctor of Civil Law'?
Question 5:
Arya Samaj was founded by Swami Dayanand Saraswati in _______.
आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा _______में की गई थी।
Question 6:
Which of the following are necessary for photosynthesis?
निम्नलिखित में कौन-से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिये आवश्यक हैं?
1. क्लोरोफिल Chlorophyll
3. ऑक्सीजन Oxygen
2. कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide
4. जल Water
5. प्रकाश Light
Select the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये-
Question 7:
Consider the following –
निम्नलिखित पर विचार कीजिये -
1. अपवर्तन (Refraction)
3. विवर्तन (Diffraction)
2. परावर्तन (Reflection)
Which of the above event(s) is/are necessary for the formation of an image in a mirror?
दर्पण में प्रतिबिंब के बनने के लिये उपर्युक्त में से कौन-सी घटना/घटनाएँ आवश्यक है/हैं?
Question 8:
In the following question, correct the given equation by interchanging any two numbers.
निम्नलिखित प्रश्न में किन्हीं दो संख्याओं को आपस में बदलकर दिए गए समीकरण को सही कीजिए ।
5 + 3 ÷ 6 × 9 – 2 = 21
Question 9:
The present age of A is 52 years. After 8 years the ratio of the ages of A and B will be 4 : 5. What is the present age (in years) of B?
A की वर्तमान आयु 52 वर्ष है। 8 वर्ष बाद A तथा B की आयु का अनुपात 4 : 5 होगा। B की वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है ?
Question 10:
Which of the following can live in extremely complex habitats such as hot water pools, deep seas, hot caves and Antarctica's ice?
निम्नलिखित में से कौन गर्म पानी के कुण्डों, गहरे समुद्र, तप्त कंदराओं और अंटार्कटिका की बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है?