BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Which instrument is used in submarines to see objects above sea level?

कौन सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी में प्रयोग किया जाता है? 

  • एपीडियास्कोप Epidiascope

  • पेरिस्कोप Periscope

  • पाइरोमीटर Pyrometer

  • ओडोमीटर Odometer

Question 2:

Which British Governor ended the dual system of government in Bengal?

किस ब्रिटिश गवर्नर ने बंगाल में दोहरी शासन प्रणाली को समाप्त किया? 

  • विलियम बेंटिक William Bentinck

  • जॉन शोर John Shore

  • रॉबर्ट क्लाइव Robert Clive

  • वारेन हेस्टिंग्स Warren Hastings

Question 3:

Which of the following sentences is correct?

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है ?

  • राष्ट्रपति राज्य सभा को भंग कर सकते हैं । The President can dissolve the Rajya Sabha.

  • उपराष्ट्रपति राज्य के विधान परिषद को भंग कर सकते हैं। The Vice President can dissolve the Legislative Council of a state.

  • राज्यपाल राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है। The Governor can dissolve the Legislative Assembly of a state.

  • लोक सभा के स्पीकर लोक सभा को भंग कर सकते हैं। The Speaker of the Lok Sabha can dissolve the Lok Sabha.

Question 4:

Consider the following –

निम्नलिखित पर विचार कीजिये - 

1. अपवर्तन (Refraction) 

3. विवर्तन (Diffraction) 

2. परावर्तन (Reflection) 

Which of the above event(s) is/are necessary for the formation of an image in a mirror?

दर्पण में प्रतिबिंब के बनने के लिये उपर्युक्त में से कौन-सी घटना/घटनाएँ आवश्यक है/हैं? 

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 2 2 only

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

Question 5:

If 8 + 6 + 1 = 168 and 5 + 2 + 1 = 125, then 1 + 2 + 3 = ?

यदि 8 + 6 + 1 = 168 तथा 5 + 2 + 1 = 125 हो, तो 1 + 2 + 3 = ?

  • 231

  • 312

  • 321

  • 123

Question 6:

हाल ही में 'प्यूबर्टी स्पोर्ट मेन्स एथलीट ऑफ़ द ईयर 2023' का अवॉर्ड किसे मिला है?

Who has recently received the 'Puberty Sports Men's Athlete of the Year 2023' award ?

  • नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra

  • मुरली श्रीशंकर Murali Sreeshankar

  •  विराट कोहली Virat Kohli 

  • लियोनेल मेसी Lionel Messi

Question 7:

Hudson Strait connects:

हडसन जल सन्धि जोड़ती है: 

  • अरब सागर और लाल सागर Arabian Sea and Red Sea

  • हड़सन की खाड़ी एवं लैब्रोडोर सागर Hudson Bay and Labrador Sea

  • अदन की खाड़ी और लाल सागर Gulf of Aden and Red Sea

  • कोरिया और चीन के मध्य का सागर Sea between Korea and China

Question 8:

The characteristic gas equation PV= nRT is correctly applicable for which gas?

अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है। 

  • द्विपरमाणविक गैस Diatomic gas

  • वास्तविक गैस Real gas

  • एक परमाणविक गैस Monoatomic gas

  • आदर्श गैस Ideal gas

Question 9:

Consider the following-

निम्नलिखित पर विचार कीजिये- 

1. ऑक्टोपस Octopus

2. व्हेल Whale

3. डॉलफिन Dolphin

Which of the above does not have gills for respiration?

उपर्युक्त में से किसमें / किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) नहीं होते हैं? 

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

Question 10:

Which is famous as the Golden City?

गोल्डेन सिटी के रूप में कौन प्रसिद्ध है? 

  • जैसलमेर Jaisalmer

  • जोहांसबर्ग Johannesburg

  • पर्थ Perth

  • साओ पाउलो Sao Paulo

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.