BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Which instrument is used in submarines to see objects above sea level?

कौन सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी में प्रयोग किया जाता है? 

  • पेरिस्कोप Periscope

  • पाइरोमीटर Pyrometer

  • ओडोमीटर Odometer

  • एपीडियास्कोप Epidiascope

Question 2:

What is the receptor called for detecting taste?

स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं? 

  • रासायनिक अभिग्राहक Chemical receptor

  • संवेदिक अभिग्राहक Sensory receptor

  • घ्राण अभिग्राहक Olfactory receptor

  • रस्वेदी अभिग्राहक Taste receptor

Question 3:

Which two signs given in the options should be interchanged so that the accuracy of the following equation is not affected?

विकल्पों में दिए गए किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्न समीकरण की यथार्थता पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा ?

3 × 5 + 3 – 18 ÷ 3 = 12

  • × और +

  • ÷ और +

  • × और –

  • × और –

Question 4:

'Nikshay Poshan Yojana' is a scheme launched by the Government of India to provide nutritional support to ______ patients.

'निक्षय पोषण योजना' भारत सरकार द्वारा ______ रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है।

  • कैंसर Cancer

  • तपेदिक Tuberculosis

  • गठिया Arthritis

  • मधुमेह Diabetes

Question 5:

Identify the dwarf planet from the given options.

दिए गए विकल्पों में से वामन ग्रह की पहचान करें। 

  • नेपच्यून Neptune

  • मंगल Mars

  • बुध Mercury

  • प्लूटो Pluto

Question 6:

Which of the following is the second longest river in the state of Bihar?

निम्नलिखित में से कौन सी बिहार राज्य की दूसरी सबसे लंबी नदी है? 

  • गोदावरी Godavari

  • बागमती Bagmati

  • गंगा Ganga

  • महानंदा Mahananda

Question 7:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the series given below.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो नीचे दी गई श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

47, 64, 448, ?, 2315, 2328, 6987

  • 465

  • 463

  • 459

  • 461

Question 8:

"A History of British India" is a work published by _______.

"ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" _______ द्वारा प्रकाशित रचना है। 

  • जेम्स मिल James Mill 

  • लॉर्ड डलहोजी Lord Dalhousie

  • वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings

  • लॉर्ड कैनिंग Lord Canning

Question 9:

Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.

आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 12% का लाभ

  • 5% की हानि

  • 5% का लाभ

  • 16% का लाभ

Question 10: BIHAR SSC (16 June 2024) 3

  • 1.7  

  • 1.5  

  • 2.3  

  • 2.9

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.