BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Pointing to a photograph, Madhavi says, “This is the son of the only daughter of my mother.” How is the person in the photograph related to Madhavi?
माधवी एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहती है, "यह मेरी मां की एकमात्र बेटी का बेटा है।" तस्वीर वाला व्यक्ति माधवी से किस प्रकार संबंधित है?
Question 2:
Which of the following are necessary for photosynthesis?
निम्नलिखित में कौन-से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिये आवश्यक हैं?
1. क्लोरोफिल Chlorophyll
3. ऑक्सीजन Oxygen
2. कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide
4. जल Water
5. प्रकाश Light
Select the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये-
Question 3:
Which of the following environmental movements of India is directly related to stopping cutting of trees?
निम्नलिखित में से भारत का कौन सा पर्यावरण आंदोलन वृक्षों की कटाई को रोकने से सीधा सम्बंधित है ?
Question 4:
In a certain code language, 'WORSE' is written as 'K#2&6' and 'STEAK' is written as '&@689'. How will 'THORN' be written in the same code language?
किसी निश्चित कूट भाषा में, 'WORSE' को 'K#2&6' और 'STEAK' को '&@689' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'THORN' को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Question 5:
Which of the following solutions will turn pH paper blue?
इनमें से कौन सा विलयन pH पेपर को नीला कर देगा?
Question 6:
When a stationary bus starts moving, the people standing in it fall backwards. Which of the following laws explains this situation?
जब एक स्थिर बस चलना प्रारंभ करती है तो उसमें खड़े व्यक्ति पीछे की दिशा में गिर जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस परिस्थिति की व्याख्या करता है।
Question 7:
भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है?
When is 'Parakram Diwas' celebrated every year in India?
Question 8:
Which British Governor ended the dual system of government in Bengal?
किस ब्रिटिश गवर्नर ने बंगाल में दोहरी शासन प्रणाली को समाप्त किया?
Question 9:
An example of insectivorous plant is-
कीटभक्षी पादप का उदाहरण है-
Question 10:
P, Q and R invest Rs. 14000, Rs. 18000 and Rs. 24000 respectively to start a business. If the profit at the end of the year is Rs. 25480, then what is the difference between the shares of P and Q?
P, Q तथा R एक व्यापार शुरू करने के लिए क्रमशः रु. 14000, रु.18000 तथा रु.24000 निवेश करते है। यदि वर्ष के अंत में लाभ रु. 25480 है, तो P तथा Q के हिस्सों के मध्य अंतर क्या है ?