BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

The angle formed by the hour and minute hands at 3:25 in the clock is:

घड़ी में 3:25 बजने पर घंटे और मिनट की सुई से बनने वाला कोण है :

  • 47.5°

  • 54°

  • 65°

  • 32°

Question 2:

Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.

आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 5% की हानि

  • 16% का लाभ

  • 12% का लाभ

  • 5% का लाभ

Question 3:

Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.

चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।

  • थॉमस एडिसन / Thomas Edison

  • क्रिस्टोफर कोलम्बस / Christopher Columbus

  • निकोला टेस्ला / Nikola Tesla

  • जेम्स वॉट / James Watt

Question 4:

Statement: / कथन:

X said to Y, “I want to do a research on the effect of cigarette smoke on children below 5 years of age.”

X ने Y से कहा, "मैं 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव पर शोध करना चाहता हूँ। "

Assumptions: / पूर्वधारणाएं:

I. 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव को शोध के माध्यम से जाना जा सकता है। / The effect of cigarette smoke on children below 5 years of age can be known through research.

II. इस तरह के शोध के लिए X के पास कौशल और योग्यता है। / X has the skill and ability to do such research.

  • Both I and II are implicit.

    I और II दोनों अंतर्निहित हैं।

  • Only assumption I is implicit.

    केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है ।

  • Only assumption II is implicit.

    केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

  • Neither I nor II is implicit.

    न तो I और न ही II अंतर्निहित है ।

Question 5:

Which of the following Which of the following is a tidal port?

निम्नलिखित में से कौन एक ज्वारीय बंदरगाह है? 

  • तूतीकोरिन Tuticorin

  • चेन्नई Chennai

  • कांडला Kandla

  • विशाखापत्तनम Visakhapatnam

Question 6:

 

Which of the following names was used for the Indian subcontinent by ancient travellers such as Megasthenes, Fa-Hien, Hiuen Tsang, Al-Biruni, Ibn Battuta etc. for the active contribution of Indian traders?

भारतीय उपमहाद्वीप के लिए प्राचीन यात्रियों जैसे मेगस्थनीज, फाह्यान, ह्वेनत्सांग, अल बरुनी, इब्न बतूता आदि द्वारा भारतीय व्यापारियों के सक्रिय योगदान के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नाम प्रयुक्त किया गया था? 

  • सुवर्ण भूमि Suvarna Bhumi

  • सुवर्ण बेट Suvarna Bet

  • सुवर्ण देश Suvarna Desh

  • सुवर्ण जगत Suvarna Jagat

Question 7:

हाल ही में BIMSTEC के महासचिव का पद किसने संभाला है?

Who has recently assumed the post of Secretary General of BIMSTEC?

  •  संजीव अग्रवाल Sanjeev Agarwal

  • जी राम मोहन राव Ram Mohan Rao

  • इंद्रमणि पांडेय Indramani Pandey

  • पी संतोष P Santosh

Question 8:

Which of the following are necessary for photosynthesis?

निम्नलिखित में कौन-से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिये आवश्यक हैं? 

1. क्लोरोफिल Chlorophyll

3. ऑक्सीजन Oxygen

2. कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide

4. जल Water

5. प्रकाश Light

Select the correct answer using the code given below-

नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये- 

  • केवल 1, 2, 4 और 5 1, 2, 4 and 5 only

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

  • केवल 2 और 3 2 and 3 only

  • 1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5

Question 9:

In a certain code language, 'SOMEWHAT' is written as 'NRDLGVSZ' and 'SPECTRUM' is written as 'ORBDQSLT'. How will 'SITUATED' be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'SOMEWHAT' को 'NRDLGVSZ' और 'SPECTRUM' को 'ORBDQSLT' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'SITUATED' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • HRTSZSCD

  • RHSTZSDC

  • HRTSSZCD

  • HTVUUBEF

Question 10:

When the tax collection exceeds the necessary expenditure, the budget is said to be in ________.

जब कर संग्रह आवश्यक व्यय से अधिक हो जाता है, तो बजट ________में कहा जाता है। 

  • आर्थिक प्रसार Economic expansion

  • घाटा Deficit

  • अधिशेष Surplus

  • संतुलन Balance

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.