BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.
आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 2:
If four dice are thrown simultaneously, what is the probability that the sum of the numbers appearing on them is 25?
यदि चार पासों को एकसाथ उछाला जाता है, तो वह प्रायिकता क्या है कि उनपर दिखाई देने वाली संख्याओं का योग 25 है?
Question 3:
Which part of the digestive system secretes HCI?
पाचन तंत्र का कौन-सा भाग HCI स्रावित करता है?
Question 4:
Every morning Albert starts riding towards the rising sun. He rides 2 km, turns to his left and rides for 4 km. He then turns to his right and rides for 3 km. Finally, he turns to his left and reaches the office after riding for 8 km. How far is his office by air from his home?
हर सुबह अल्बर्ट उगते सूरज की ओर सवारी शुरू करता है । वह 2 km की सवारी करता है, उसके बाई ओर मुड़ता है और 4 km तक चलता रहता है। उसके बाद वह अपने दाहिने ओर मुड़ता है और 3 km तक चलता रहता है। अंत में, वह अपने बाएं ओर जाता है और 8 km के लिए सवार होने के बाद कार्यालय तक पहुंच जाता है। अपने घर से हवाई मार्ग द्वारा उसका कार्यालय कितना दूर है?
Question 5:
Frequency is expressed in ______, and indicates that the event is repeated per second.
आवृत्ति ______में प्रकट की जाती है, और दर्शाता है कि घटना प्रति सेकण्ड दोहराई जाती है।
Question 6:
A sum of Rs. 4,000 at 3% annual simple interest becomes Rs. 5,008 in three years. If the interest rate becomes (x + 2.6%), find the revised maturity amount.
3% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 4,000 रु. की राशि तीन वर्ष में 5,008 रु. हो जाती है। यदि ब्याज दर (x + 2.6% हो जाए, तो संशोधित परिपक्वता राशि ज्ञात करें।
Question 7:
Three statements are given followed by two conclusions I and II. Consider the information given in the statements as true even if it seems to be at variance with commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the statements.
तीन कथन और उनके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है । कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो और बताए कि दिए गए कौन-से निष्कर्ष, कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं।
Statements: / कथनः
कुछ घड़ियां, दीवार - घड़ियां हैं। / Some watches are wall-clocks.
सभी दीवार - घड़ियां, टावर हैं। / All wall-clocks are towers.
सभी टावर, ईटे हैं। / All towers are bricks.
Conclusions: / निष्कर्षः
(I) कुछ ईंटे घड़ियां हैं। / Some bricks are watches.
(II) कुछ दीवार - घड़ियां, ईटे हैं। / Some wall-clocks are bricks.
Question 8:
Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?
निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?
Question 9:
हाल ही में पुस्तक 'Assam's Braveheart Lachit Barphukan' किसने लिखी है?
Who has recently written the book 'Assam's Braveheart Lachit Barphukan'?
Question 10:
Which two signs given in the options should be interchanged so that the accuracy of the following equation is not affected?
विकल्पों में दिए गए किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्न समीकरण की यथार्थता पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा ?
3 × 5 + 3 – 18 ÷ 3 = 12