BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.

आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 5% का लाभ

  • 12% का लाभ

  • 16% का लाभ

  • 5% की हानि

Question 2:

A is shorter than E but taller than C. C is taller than D but shorter than B, who is shorter than A. Who among them is the tallest?

A, E से छोटा है, किंतु C से लंबा है। C, D से लंबा है किंतु B से छोटा है, जो A से छोटा है। उनमें से कौन सबसे लंबा है?

  • A

  • E

  • B

  • D

Question 3:

Which of the following is a group of islands found in tropical oceans, composed of coral reefs and a central depression?

निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय महासागरों में पाए जाने वाले द्वीपों का एक समूह है जो प्रवाल भित्तियाँ और एक केंद्रीय गर्त से बना है ?

  • सीमाउंट Seamounts

  • लैगून Lagoons

  • गयोट्स Guyots

  • एटोल Atolls

Question 4:

Statement: / कथन:

X said to Y, “I want to do a research on the effect of cigarette smoke on children below 5 years of age.”

X ने Y से कहा, "मैं 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव पर शोध करना चाहता हूँ। "

Assumptions: / पूर्वधारणाएं:

I. 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव को शोध के माध्यम से जाना जा सकता है। / The effect of cigarette smoke on children below 5 years of age can be known through research.

II. इस तरह के शोध के लिए X के पास कौशल और योग्यता है। / X has the skill and ability to do such research.

  • Only assumption I is implicit.

    केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है ।

  • Neither I nor II is implicit.

    न तो I और न ही II अंतर्निहित है ।

  • Only assumption II is implicit.

    केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

  • Both I and II are implicit.

    I और II दोनों अंतर्निहित हैं।

Question 5:

If Q means '+', J means '×', T means '–' and K means '÷' then find the value of 30 K 2Q 3 J 6 T 5-

यदि Q का अर्थ '+', J का अर्थ '×', T का अर्थ '–' और K का अर्थ '÷' हो तो 30 K 2Q 3 J 6 T 5 का मान ज्ञात करें-

  • 8

  • 18

  • 28

  • 32

Question 6:

Rukmini Devi Arundale was a famous dancer of which Indian classical dance?

रुक्मणी देवी अरुंडेल किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना थीं? 

  • मोहिनीअट्टम Mohiniyattam

  • कथकली Kathakali 

  • भरतनाट्यम Bharatnatyam

  • कथक Kathak

Question 7:

Study the given table carefully and select the number from the options which can come in place of question mark (?) in it.

दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो इसमें प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती हों ?

BIHAR SSC (16 June 2024) 2

  • 14

  • 12

  • 13

  • 11

Question 8:

Select the appropriate set of symbols:

प्रतीकों के उपयुक्त सेट का चयन करें:

21 9 13 7 = 195

  • +, ÷, –

  • ×, +, –

  • ×, –, ÷

  • +, –, ÷

Question 9:

The Reserve Bank was established in 1935 under the Banking Regulation Act, 1934 with a capital of Rs. _______.

बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1934 के तहत 1935 में रिज़र्व बैंक की स्थापना _______ रूपये की पूँजी के साथ की गई थी। 

  • 3 करोड़ 3 crores

  • 2 करोड़ 2 crores

  • 5 करोड़ 5 crores

  • 4 करोड़ 4 crores

Question 10:

Which of the following metals is most malleable/flexible?

निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक नम्य / लचीली है? 

  • Zn

  • Na

  • Ag

  • Al 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.