Instructions: Which answer figure will complete the pattern of the question figure?
निर्देश : कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
c
d
b
a
उत्तर आकृति (b), प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी।
Question 2:
Who built the Patthar Ki Masjid in Patna, Bihar?
पटना, बिहार में पत्थर की मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
परवेज शाह Parvez Shah
औरंगजेब Aurangzeb
अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji
फिरोज शाह तुगलक Firoz Shah Tughlaq
सही उत्तर परवेज शाह है।
• पत्थर की मस्जिद, जिसे सैफ खान की मस्जिद, चिमनी घाट मस्जिद और सांगी मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है, पटना, बिहार, भारत में एक मस्जिद है।
इसे 1621 में मुगल बादशाह जहांगीर के बेटे परवेज शाह ने बनवाया था ।
मस्जिद पत्थर से बनी है, इसलिए इसका नाम "पत्थर की मस्जिद" पड़ा।
• यह सुल्तानगंज और आलमगंज के बीच अशोक राजपथ पर स्थित है।
मस्जिद एक गुंबददार संरचना है जिसमें चार मीनारें हैं। केंद्रीय गुंबद चार मेहराबों द्वारा समर्थित है।
मस्जिद मुगल वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है।
• पत्थर की मस्जिद एक खूबसूरत और ऐतिहासिक मस्जिद है जो पटना की सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है।
यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और मुस्लिम समुदाय के लिए पूजा स्थल है।
Question 3:
If Q means '+', J means '×', T means '–' and K means '÷' then find the value of 30 K 2Q 3 J 6 T 5-
यदि Q का अर्थ '+', J का अर्थ '×', T का अर्थ '–' और K का अर्थ '÷' हो तो 30 K 2Q 3 J 6 T 5 का मान ज्ञात करें-
32
28
8
18
30 K 2 Q 3 J 6 T 5 = ?
चिन्ह परिवर्तित करने पर,
= 30 ÷ 2 + 3 × 6 – 5
= 15 + 18 – 5 = 28
Question 4:
Which of the following belongs to the homologous series of alkenes?
निम्न में से कौन-सा ऐल्कीनों (alkenes) की सजातीय श्रेणी से संबंधित है?
C5H12
C3H8
C3H6
C3H4
C3H6 ऐल्कीनों की सजातीय श्रेणी से संबंधित है। सजातीय श्रेणी को कार्बनिक यौगिको की एक ही क्रियात्मक समूह वाले, रासायनिक दृष्टि से समान तथा एक ही सामान्य सूत्र से प्रकट किए जा सकने वाले यौगिको के समूहों में बांटा जा सकता है। ऐसे प्रत्येक समूह को सजातीय श्रेणी कहते हैं ।
Question 5:
If the mass of two objects is tripled, then the force between the two objects will be:
यदि दो वस्तुओं के द्रव्यमान को तीन गुना कर दिया जाए तो दोनों वस्तुओं के बीच बल होगाः
बल नौ गुना होगा Force will be nine times
बल तीन गुना होगा Force will be three times
बल समान रहेगा Force will remain same
बल दो गुना होगा Force will be double
Question 6:
The angle formed by the hour and minute hands at 3:25 in the clock is:
घड़ी में 3:25 बजने पर घंटे और मिनट की सुई से बनने वाला कोण है :
54°
65°
32°
47.5°
Question 7:
Which Article of the Indian Constitution states the Directive Principles of State Policy regarding 'Promotion of International Peace and Security'?
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहन' को लेकर राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को बताता है?
अनुच्छेद 62 Article 62
अनुच्छेद 49 Article 49
अनुच्छेद 69 Article 69
अनुच्छेद 51 Article 51
अनुच्छेद 51 । अनुच्छेद 49: राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण। अनुच्छेद 62 : राष्ट्रपति के पद की रिक्ति को भरने के लिए चुनाव कराने का समय। अनुच्छेद 69: उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान।
Question 8:
The Bagmara Pitcher Plant Sanctuary is located in which of the following states?
बाघमारा पिचर प्लांट अभयारण्य निम्नलिखित राज्यों में से किस में स्थित है?
असम Assam
गोवा Goa
कर्नाटक Karnataka
मेघालय Meghalaya
बाघमारा पिचर प्लांट अभयारण्य मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में स्थित है। अभयारण्य का नाम एक दुर्लभ कीटभक्षी पिचर प्लांट के नाम पर रखा गया है जो केवल इस क्षेत्र के लिए स्थानिक है।
Question 9:
When the tax collection exceeds the necessary expenditure, the budget is said to be in ________.
जब कर संग्रह आवश्यक व्यय से अधिक हो जाता है, तो बजट ________में कहा जाता है।
संतुलन Balance
अधिशेष Surplus
घाटा Deficit
आर्थिक प्रसार Economic expansion
अधिशेष । संतुलित बजट - यदि अपेक्षित व्यय एक वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्याशित प्राप्तियों के बराबर है। अधिशेष बजट - यदि अपेक्षित राजस्व किसी विशेष व्यावसायिक वर्ष के लिए अनुमानित व्यय से अधिक है। घाटा बजट- यदि व्यय एक निर्दिष्ट वर्ष के लिए राजस्व से अधिक है।
Question 10:
The present age of A is 52 years. After 8 years the ratio of the ages of A and B will be 4 : 5. What is the present age (in years) of B?
A की वर्तमान आयु 52 वर्ष है। 8 वर्ष बाद A तथा B की आयु का अनुपात 4 : 5 होगा। B की वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है ?