BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following plasma proteins is involved in the coagulation of blood?

निम्नलिखित में से कौन-सा प्लाज्मा प्रोटीन रक्त के स्कंदन में निहित है ?

  • सीरम एमाइलेज Serum amylase

  • फैब्रिनोजेन Fibrinogen

  • एक एल्ब्यूमीन Albumin

  • एक एल्ब्यूमीन Albumin

Question 2:

How is urea removed from the blood by an artificial kidney?

कृत्रिम वृक्क (artificial kidney) द्वारा रक्त से यूरिया को किस प्रकार निकाला जाता है? 

  • अवशोषण द्वारा By absorption

  • एंजाइमी क्रिया द्वारा By enzymatic action

  • निस्पंदन द्वारा By filtration

  • परासरण द्वारा By osmosis

Question 3:

If an iron ball of a certain temperature is immersed in water of the same temperature, then-

यदि किसी निश्चित ताप के लोहे के गोले को उसी ताप के जल में डुबाया जाएगा तो- 

1. लोहे के ऊष्मा का अच्छा चालक होने की वजह से लोहे का गोला और गर्म हो जाएगा। Because iron is a good conductor of heat, the iron ball will become hotter.

2. लोहे का गोला ठंडा तथा जल का ताप अधिक हो जाएगा। The iron ball will become cold and the temperature of water will increase.

3. लोहे के गोले तथा जल के ताप में कोई परिवर्तन नहीं होगा। There will be no change in the temperature of the iron ball and water.

4. गोले तथा जल दोनों का ताप कम हो जाएगा। The temperature of both the ball and water will decrease.

The correct statement among the above statements is-

उपर्युक्त कथनों में सही कथन है- 

  • केवल 2 Only 2

  • केवल 3 3 only

  • केवल 1 1 only

  • केवल 4 Only 4

Question 4:

Consider the following –

निम्नलिखित पर विचार कीजिये - 

1. अपवर्तन (Refraction) 

3. विवर्तन (Diffraction) 

2. परावर्तन (Reflection) 

Which of the above event(s) is/are necessary for the formation of an image in a mirror?

दर्पण में प्रतिबिंब के बनने के लिये उपर्युक्त में से कौन-सी घटना/घटनाएँ आवश्यक है/हैं? 

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • केवल 2 2 only

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

Question 5:

Which instrument is used in submarines to see objects above sea level?

कौन सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी में प्रयोग किया जाता है? 

  • पाइरोमीटर Pyrometer

  • एपीडियास्कोप Epidiascope

  • पेरिस्कोप Periscope

  • ओडोमीटर Odometer

Question 6:

On what does the kinetic energy (KE) of a moving object depend?

गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा (KE ) किस पर निर्भर करती है? 

  • द्रव्यमान और इसके स्थान Mass and its position

  • द्रव्यमान और त्वरण Mass and acceleration

  • द्रव्यमान और वेग Mass and velocity

  • वजन और इसके स्थान Weight and its position

Question 7:

When a stationary bus starts moving, the people standing in it fall backwards. Which of the following laws explains this situation?

जब एक स्थिर बस चलना प्रारंभ करती है तो उसमें खड़े व्यक्ति पीछे की दिशा में गिर जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस परिस्थिति की व्याख्या करता है। 

  • न्यूटन के गति का तृतीय नियम Newton's third law of motion

  • संवेग संरक्षण का नियम Law of conservation of momentum

  • न्यूटन के गति का प्रथम नियम Newton's first law of motion

  • न्यूटन के गति का द्वितीय नियम Newton's second law of motion

Question 8:

Body A whose mass is 2 kg and body B whose mass is 3 kg are moving towards each other at a velocity of 4 m/s and 2 m/s respectively. At the time of collision with each other, the elastic collision will be

पिण्ड A जिसका द्रव्यमान 2 kg और पिण्ड B जिसका द्रव्यमान 3 kg है, एक दूसरे की ओर क्रमश: 4 m/s और 2 m/s के वेग से बढ़ रहे हैं, एक दूसरे से टक्कर के समय प्रत्यास्थ संघट्ट होगा 

  • B की दिशा में आगे की ओर Forward in the direction of B

  • A की दिशा में आगे की ओर Forward in the direction of A

  • दोनों पिण्डों की गति की दिशा के लंबवत Perpendicular to the direction of motion of both the bodies

  • विपरीत दिशा में In the opposite direction

Question 9:

If the mass of two objects is tripled, then the force between the two objects will be:

यदि दो वस्तुओं के द्रव्यमान को तीन गुना कर दिया जाए तो दोनों वस्तुओं के बीच बल होगाः 

  • बल दो गुना होगा Force will be double

  • बल तीन गुना होगा Force will be three times

  • बल नौ गुना होगा Force will be nine times

  • बल समान रहेगा Force will remain same

Question 10:

Which of the following is a good conductor of electric charge?

निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत आवेश का सुचालक है?

  • पानी Water

  • कागज Paper

  • तांबा Copper

  • कांच Glass

Scroll to Top
Bihar Police Constable Book Launch. Kya Khas Hai Current Affairs Book Mein . SSC GD 2026 Es Baar Updated Books Mein Kya Hain h Khas ? Roadways Mein Driver Ki Bharti Ke Liye Lagega Rojgar Mela. SSC GD 2026 Karma Batch Time Table.