BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Every morning Albert starts riding towards the rising sun. He rides 2 km, turns to his left and rides for 4 km. He then turns to his right and rides for 3 km. Finally, he turns to his left and reaches the office after riding for 8 km. How far is his office by air from his home?
हर सुबह अल्बर्ट उगते सूरज की ओर सवारी शुरू करता है । वह 2 km की सवारी करता है, उसके बाई ओर मुड़ता है और 4 km तक चलता रहता है। उसके बाद वह अपने दाहिने ओर मुड़ता है और 3 km तक चलता रहता है। अंत में, वह अपने बाएं ओर जाता है और 8 km के लिए सवार होने के बाद कार्यालय तक पहुंच जाता है। अपने घर से हवाई मार्ग द्वारा उसका कार्यालय कितना दूर है?
Question 2:
The idea of residuary powers in the Indian constitution is borrowed from the constitution of _______.
भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों का विचार _______के संविधान से लिया गया है।
Question 3:
If Q means '+', J means '×', T means '–' and K means '÷' then find the value of 30 K 2Q 3 J 6 T 5-
यदि Q का अर्थ '+', J का अर्थ '×', T का अर्थ '–' और K का अर्थ '÷' हो तो 30 K 2Q 3 J 6 T 5 का मान ज्ञात करें-
Question 4:
Which of the following sentences is correct?
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है ?
Question 5:
Instructions - After folding, piercing and opening the paper as shown in the question figures below, which answer figure will it look like?
निर्देश - नीचे के प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर, छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?
Question 6:
If four dice are thrown simultaneously, what is the probability that the sum of the numbers appearing on them is 25?
यदि चार पासों को एकसाथ उछाला जाता है, तो वह प्रायिकता क्या है कि उनपर दिखाई देने वाली संख्याओं का योग 25 है?
Question 7:
Which position in the given Venn diagram represents those who play Kabaddi as well as Football and those who play all the three games?
दिए गए वेन आरेख में कौन सा स्थान उन लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। जो कबड्डी के साथ-साथ फुटबॉल खेलते हैं और उनका जो सभी तीन खेल खेलते हैं?
Question 8:
Which of the following dances is a folk dance of the Indian states of Bihar and Jharkhand?
निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य भारतीय राज्यों बिहार और झारखंड का लोक नृत्य है?
Question 9:
Which of the following names was used for the Indian subcontinent by ancient travellers such as Megasthenes, Fa-Hien, Hiuen Tsang, Al-Biruni, Ibn Battuta etc. for the active contribution of Indian traders?
भारतीय उपमहाद्वीप के लिए प्राचीन यात्रियों जैसे मेगस्थनीज, फाह्यान, ह्वेनत्सांग, अल बरुनी, इब्न बतूता आदि द्वारा भारतीय व्यापारियों के सक्रिय योगदान के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नाम प्रयुक्त किया गया था?
Question 10:
हाल ही में पुस्तक 'Assam's Braveheart Lachit Barphukan' किसने लिखी है?
Who has recently written the book 'Assam's Braveheart Lachit Barphukan'?