BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Read the given events and choose the option which is the most appropriate explanation for them.

दी गई घटनाओं को पढ़ें और उस विकल्प का चयन करें, जो उनके लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्पष्टीकरण है

Events: / घटनाएं:

A. Suraj died on his way to office.

A. ऑफिस जाते हुए रास्ते में सूरज की मृत्यु हो गई।

B. Suraj was depressed for a month due to the loss of his spouse.

B. अपनी जीवनसाथी को खोने की वजह से सूरज एक महीने से अवसादग्रस्त था।

  • Event A is the effect but event B is not its immediate and major cause.

    घटना A प्रभाव है, परंतु घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है ।

  • Event A is the effect and event B is its immediate and major cause.

    घटना A प्रभाव है तथा घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।

  • Event B is the effect but event A is not its immediate and major cause.

    घटना B प्रभाव है, परंतु घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है ।

  • Event A is the immediate and major cause and event B is its effect.

    घटना A तात्कालिक और प्रमुख कारण है तथा घटना B इसका प्रभाव है।

Question 2:

Statement: / कथन:

X said to Y, “I want to do a research on the effect of cigarette smoke on children below 5 years of age.”

X ने Y से कहा, "मैं 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव पर शोध करना चाहता हूँ। "

Assumptions: / पूर्वधारणाएं:

I. 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव को शोध के माध्यम से जाना जा सकता है। / The effect of cigarette smoke on children below 5 years of age can be known through research.

II. इस तरह के शोध के लिए X के पास कौशल और योग्यता है। / X has the skill and ability to do such research.

  • Only assumption I is implicit.

    केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है ।

  • Neither I nor II is implicit.

    न तो I और न ही II अंतर्निहित है ।

  • Only assumption II is implicit.

    केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

  • Both I and II are implicit.

    I और II दोनों अंतर्निहित हैं।

Question 3:

Select the appropriate set of symbols:

प्रतीकों के उपयुक्त सेट का चयन करें:

21 9 13 7 = 195

  • +, –, ÷

  • +, ÷, –

  • ×, –, ÷

  • ×, +, –

Question 4:

Seven friends are sitting on a bench in a row facing north. Only Dan is seated between Leo and Ben. Leo is seated at the left end of the bench. Harry is seated third from the right end. Only Peter is seated between Tim and Harry. Flint is seated exactly in the middle of the row. Who is seated immediately next to the left of Flint?

सात दोस्त, एक बेंच पर पंक्तिबद्ध रूप में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं। लियो और बेन के बीच केवल डैन बैठा है। लियो बेंच के बाएं सिरे पर बैठा है। हैरी दाएं सिरे से तीसरे स्थान पर बैठा है। टिम और हैरी के बीच केवल पीटर बैठा है। फ्लिंट पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है। फ्लिंट के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा / बैठी है?

  • हैरी / Harry

  • पीटर / Peter

  • डैन / Dan

  • बेन / Ben

Question 5:

How many such 7's are there in the given series which are not immediately followed by 3 but immediately preceded by 8?

दी गई श्रेणी में ऐसे कितने 7 हैं, जिनके ठीक बाद 3 नहीं है, लेकिन ठीक पहले 8 है ?

898762263269732872778747794

  • 7

  • 8

  • 3

  • 1

Question 6:

In a certain code language, 'tomorrow you see' is written as 'la et vi'; 'are you late' is written as 'et ju fa'; and 'tomorrow come late' is written as 'si vi fa'. How will 'are' be written in the same code language?

एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'tomorrow you see' कों 'la et vi' लिखा जाता है; 'are you late' को 'et ju fa' लिखा जाता है; तथा 'tomorrow come late' को 'si vi fa' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'are' को कैसे लिखा जाएगा ?

  • et

  • ju

  • la

  • si

Question 7:

A is shorter than E but taller than C. C is taller than D but shorter than B, who is shorter than A. Who among them is the tallest?

A, E से छोटा है, किंतु C से लंबा है। C, D से लंबा है किंतु B से छोटा है, जो A से छोटा है। उनमें से कौन सबसे लंबा है?

  • B

  • D

  • E

  • A

Question 8:

In which of the following options the order of the words is arranged as per the order in the English dictionary?

निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्दों का क्रम-विन्यास अंग्रेजी शब्दकोश के क्रम के अनुसार व्यवस्थित है?

  • Pigment→Pile→Pillow→Pilgrim

  • Pillow→Pilgrim→Pigment→Pile.

  • Pile→Pilgrim→Pigment→Pillow

  • Pigment→Pile→Pilgrim→Pillow

Question 9:

If 31 December, 2015 was Thursday, then what day will be on 1 July, 2020?

यदि 31 दिसंबर, 2015 को गुरूवार था, तो 1 जुलाई, 2020 को कौन सा दिन होगा?

  • सोमवार / Monday

  • बुधवार / Wednesday

  • मंगलवार / Tuesday

  • रविवार / Sunday

Question 10:

Which two signs given in the options should be interchanged so that the accuracy of the following equation is not affected?

विकल्पों में दिए गए किन दो चिह्नों को आपस में बदलने पर निम्न समीकरण की यथार्थता पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा ?

3 × 5 + 3 – 18 ÷ 3 = 12

  • × और –

  • × और +

  • × और –

  • ÷ और +

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?