BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।
(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे - जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करना, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है | )
(13, 9, 5)
(14, 11, 8)
Question 2:
Which of the following Which of the following is a tidal port?
निम्नलिखित में से कौन एक ज्वारीय बंदरगाह है?
Question 3:
Read the given events and choose the option which is the most appropriate explanation for them.
दी गई घटनाओं को पढ़ें और उस विकल्प का चयन करें, जो उनके लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्पष्टीकरण है
Events: / घटनाएं:
A. Suraj died on his way to office.
A. ऑफिस जाते हुए रास्ते में सूरज की मृत्यु हो गई।
B. Suraj was depressed for a month due to the loss of his spouse.
B. अपनी जीवनसाथी को खोने की वजह से सूरज एक महीने से अवसादग्रस्त था।
Question 4:
If the mass of two objects is tripled, then the force between the two objects will be:
यदि दो वस्तुओं के द्रव्यमान को तीन गुना कर दिया जाए तो दोनों वस्तुओं के बीच बल होगाः
Question 5:
An example of igneous rock is:
आग्नेय चट्टान का उदाहरण है:
Question 6:
What is the arithmetic mean of 50 terms of an AP with first term 4 and common difference 4?
प्रथम पद 4 तथा सार्व अंतर 4 वाली समांतर श्रेणी के 50 पदों का अंकगणितीय माध्य क्या है?
Question 7:
In how many different ways can 5 toys be selected from a group of 12 toys if a particular toy is always included?
12 खिलौनों के समूह में से 5 खिलौनों को कितने अलग- अलग तरीकों से चुना जा सकता है यदि एक विशेष खिलौना हमेशा शामिल किया जाता है?
Question 8:
Which of the following environmental movements of India is directly related to stopping cutting of trees?
निम्नलिखित में से भारत का कौन सा पर्यावरण आंदोलन वृक्षों की कटाई को रोकने से सीधा सम्बंधित है ?
Question 9:
Eight persons named A to H are sitting around a round table facing the centre in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbour of B. E and F are seated next to each other. F is not the immediate neighbour of A and D. C is the immediate neighbour of G. Who is seated second to the left of F?
A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और F एक दूसरे के बगल में बैठे हैं। F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है।F के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है ?
Question 10: