BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
'Nikshay Poshan Yojana' is a scheme launched by the Government of India to provide nutritional support to ______ patients.
'निक्षय पोषण योजना' भारत सरकार द्वारा ______ रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है।
Question 2:
Which instrument is used in submarines to see objects above sea level?
कौन सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी में प्रयोग किया जाता है?
Question 3:
If an iron ball of a certain temperature is immersed in water of the same temperature, then-
यदि किसी निश्चित ताप के लोहे के गोले को उसी ताप के जल में डुबाया जाएगा तो-
1. लोहे के ऊष्मा का अच्छा चालक होने की वजह से लोहे का गोला और गर्म हो जाएगा। Because iron is a good conductor of heat, the iron ball will become hotter.
2. लोहे का गोला ठंडा तथा जल का ताप अधिक हो जाएगा। The iron ball will become cold and the temperature of water will increase.
3. लोहे के गोले तथा जल के ताप में कोई परिवर्तन नहीं होगा। There will be no change in the temperature of the iron ball and water.
4. गोले तथा जल दोनों का ताप कम हो जाएगा। The temperature of both the ball and water will decrease.
The correct statement among the above statements is-
उपर्युक्त कथनों में सही कथन है-
Question 4:
The idea of residuary powers in the Indian constitution is borrowed from the constitution of _______.
भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों का विचार _______के संविधान से लिया गया है।
Question 5:
Statements: / कथन:
सभी टोपियाँ किताबे हैं। / All hats are books.
सभी किताबे कलम हैं। / All books are pens.
Conclusions:/ निष्कर्ष :
I. कुछ टोपियाँ कलम नहीं है। / Some hats are not pens.
II. कुछ कलम टोपियाँ हैं। / Some pens are hats.
Question 6:
Consider the following-
निम्नलिखित पर विचार कीजिये-
1. ऑक्टोपस Octopus
2. व्हेल Whale
3. डॉलफिन Dolphin
Which of the above does not have gills for respiration?
उपर्युक्त में से किसमें / किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) नहीं होते हैं?
Question 7:
In the following question, correct the given equation by interchanging any two numbers.
निम्नलिखित प्रश्न में किन्हीं दो संख्याओं को आपस में बदलकर दिए गए समीकरण को सही कीजिए ।
5 + 3 ÷ 6 × 9 – 2 = 21
Question 8:
Choose the related pair from the options similar to the words given in the first pair-
पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें-
WEST BENGAL : KOLKATA :: MEGHALAYA: ...
Question 9:
Instructions - After folding, piercing and opening the paper as shown in the question figures below, which answer figure will it look like?
निर्देश - नीचे के प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर, छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?
Question 10:
"Krishna Kranti" is related to which sector in India?
भारत में "कृष्ण क्रांति" किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?