BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

What is the Gini coefficient used for?

गिनी गुणांक का प्रयोग किसलिए किया जाता है ? 

  • आय के वितरण को मापने के लिए To measure income distribution

  • आय की समता को मापने के लिए To measure income equality

  • आय की असमानता को मापने के लिए To measure income inequality

  • लाभ और हानि को मापने के लिए To measure profits and losses 

     

Question 2:

When a stationary bus starts moving, the people standing in it fall backwards. Which of the following laws explains this situation?

जब एक स्थिर बस चलना प्रारंभ करती है तो उसमें खड़े व्यक्ति पीछे की दिशा में गिर जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस परिस्थिति की व्याख्या करता है। 

  • न्यूटन के गति का तृतीय नियम Newton's third law of motion

  • न्यूटन के गति का द्वितीय नियम Newton's second law of motion

  • संवेग संरक्षण का नियम Law of conservation of momentum

  • न्यूटन के गति का प्रथम नियम Newton's first law of motion

Question 3:

P, Q and R invest Rs. 14000, Rs. 18000 and Rs. 24000 respectively to start a business. If the profit at the end of the year is Rs. 25480, then what is the difference between the shares of P and Q?

P, Q तथा R एक व्यापार शुरू करने के लिए क्रमशः रु. 14000, रु.18000 तथा रु.24000 निवेश करते है। यदि वर्ष के अंत में लाभ रु. 25480 है, तो P तथा Q के हिस्सों के मध्य अंतर क्या है ?

  • रु.2670

  • रु.2140

  • रु.1820

  • रु.3480

Question 4:

What is morphology?

मार्फोलॉजी क्या है? 

  • मानव विकास का अध्ययन Study of human evolution

  • कीड़ों का अध्ययन Study of insects

  • जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन Study of the shape, structure and specific structural features of an organism

  • जीव और पर्यावरण की परस्पर निर्भरता का अध्ययन Study of the interdependence of the organism and the environment

Question 5:

When the tax collection exceeds the necessary expenditure, the budget is said to be in ________.

जब कर संग्रह आवश्यक व्यय से अधिक हो जाता है, तो बजट ________में कहा जाता है। 

  • अधिशेष Surplus

  • आर्थिक प्रसार Economic expansion

  • घाटा Deficit

  • संतुलन Balance

Question 6:

Rohan is the brother of Sumit. Sumit wants to marry Sujata. Sujata is the daughter of Hari Chand. Rohan wants to divorce Sunita. Sujata and Sunita are sisters. How is Hari Chand related to Rohan?

रोहन सुमित का भाई है । सुमित सुजाता से शादी करना चाहता है। सुजाता, हरी चंद की बेटी है। रोहन, सुनीता को तलाक देना चाहता है। सुजाता और सुनीता बहनें हैं। हरी चंद का रोहन से क्या संबंध है?

  • भाई का ससुर / Brother's father-in-law

  • पिता / Father

  • पत्नी का चाचा / फूफा / Wife's uncle

  • ससुर / Father-in-law

Question 7:

An example of igneous rock is:

आग्नेय चट्टान का उदाहरण है: 

  • बेसाल्ट Basalt

  • बालू पत्थर Sandstone

  • संगमरमर Marble

  • क्वार्टजाइट Quartzite

Question 8:

The Reserve Bank was established in 1935 under the Banking Regulation Act, 1934 with a capital of Rs. _______.

बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1934 के तहत 1935 में रिज़र्व बैंक की स्थापना _______ रूपये की पूँजी के साथ की गई थी। 

  • 2 करोड़ 2 crores

  • 3 करोड़ 3 crores

  • 5 करोड़ 5 crores

  • 4 करोड़ 4 crores

Question 9:

If 31 December, 2015 was Thursday, then what day will be on 1 July, 2020?

यदि 31 दिसंबर, 2015 को गुरूवार था, तो 1 जुलाई, 2020 को कौन सा दिन होगा?

  • मंगलवार / Tuesday

  • रविवार / Sunday

  • सोमवार / Monday

  • बुधवार / Wednesday

Question 10:

A shopkeeper has to make five deliveries of different types of dry fruits namely cashews, almonds, pistachios, walnuts, and pine nuts - each scheduled on different dates viz. 1st, 6th, 12th, 20th and 30th July 2022. The delivery of pine nuts is scheduled just after the delivery of almonds, which is scheduled just after the delivery of pistachios. The delivery of cashews is to be made exactly between the deliveries of pine nuts and walnuts. If the delivery of walnuts is an odd delivery, then on which date is the delivery of almonds scheduled?

एक दुकानदार को अलग-अलग प्रकार के सूखे मेवों अर्थात् काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, और पाइन नट्स की पांच डिलीवरी करनी हैं- प्रत्येक की डिलीवरी अलग-अलग तारीख अर्थात- 1, 6, 12, 20 और 30 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है। बादाम की डिलीवरी के ठीक बाद पाइन नट्स की डिलीवरी निर्धारित की गई है, जिसकी डिलीवरी पिस्ता की डिलावरी के ठीक बाद निर्धारित है। काजू की डिलीवरी, पाइन नट्स और अखरोट की डिलीवरी के ठीक बीच की जानी है। यदि अखरोट की डिलीवरी अंमित डिलीवरी है, तो बादाम की डिलीवरी किस तारीख को निर्धारित की गई है ?

  • 20 जुलाई

  • 12 जुलाई

  • 1 जुलाई

  • 6 जुलाई

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.