BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1: BIHAR SSC (16 June 2024) 1

  • C

  • D

  • B

  • A

Question 2:

A person reaches his destination 32 minutes late if his speed is 6 km/hr and reaches his destination 18 minutes early if his speed is 7 km/hr. Find the distance of his destination from the starting point.

कोई व्यक्ति, अपने गंतव्य स्थान पर 32 मिनट की देरी से पहुंचता है, यदि उसकी चाल 6 किमी / घंटा है और वह अपने गंतव्य स्थान पर 18 मिनट पहले पहुंचता है, यदि उसकी चाल 7 किमी./घंटा है। आरंभिक बिंदु से उसके गंतव्य स्थान की दूरी ज्ञात करें।

  • 30 किमी.

  • 32 किमी.

  • 28 किमी.

  • 35 किमी.

Question 3:

What is the 8th term of the geometric progression (G.P.) 3, 6, 12, 24, ...?

गुणोत्तर श्रेणी (G.P.) 3, 6, 12, 24, ... का 8 वाँ पद क्या है?

  • 384

  • उपर्युक्त में से एक से अधिक / More than one of the above

  • 284

  • 184

Question 4:

Instructions - After folding, piercing and opening the paper as shown in the question figures below, which answer figure will it look like?

निर्देश - नीचे के प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर, छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?

BIHAR SSC (16 June 2024) 4

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 5:

A person starting from point 'O' travels 20 km towards east to point 'A', then he turns right and travels 10 km to reach point 'B', then again turning right travels 9 km to reach point 'C' and then again turning right travels 5 km to reach point 'D'. Then, turning left he travels 12 km to reach point 'E' and then turning right he travels 6 km to reach point 'F'.

एक व्यक्ति 'O', बिंदु से शुरुआत करते हुए 'A' बिंदु तक पूर्व की ओर 20 किलोमीटर की यात्रा करता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है तथा 'B' बिंदु तक पहुँचने के लिए 10 किलोमीटर की यात्रा करता है, तथा फिर दाईं ओर मुड़कर 'C' बिंदु तक पहुँचने के लिए 9 किलोमीटर की यात्रा करता है और फिर दाईं ओर मुड़कर 'D' बिंदु तक पहुँचने के लिए 5 किलोमीटर की यात्रा करता है। तत्पश्चात्, बाईं ओर मुड़ते हुए 12 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 'E' बिंदु तक पहुँचता है और फिर दाईं ओर मुड़ते हुए 'F' बिंदु तक पहुँचने के लिए 6 किलोमीटर की यात्रा करता है।

In which direction is the person facing now?

अब वह व्यक्ति किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है?

  • दक्षिण / South

  • उत्तर / North

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

Question 6:

69 g of sodium contains 3 moles of sodium. What is the atomic mass of sodium?

सोडियम के 69 g में सोडियम के 3 मोल होते हैं। सोडियम का परमाणु द्रव्यमान क्या है? 

  • 46 

  • 23

  • 3

  • 69

Question 7:

Which instrument is used in submarines to see objects above sea level?

कौन सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी में प्रयोग किया जाता है? 

  • पेरिस्कोप Periscope

  • ओडोमीटर Odometer

  • पाइरोमीटर Pyrometer

  • एपीडियास्कोप Epidiascope

Question 8:

The present age of A is 52 years. After 8 years the ratio of the ages of A and B will be 4 : 5. What is the present age (in years) of B?

A की वर्तमान आयु 52 वर्ष है। 8 वर्ष बाद A तथा B की आयु का अनुपात 4 : 5 होगा। B की वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है ?

  • 75

  • 72

  • 67

  • 60

Question 9:

When the tax collection exceeds the necessary expenditure, the budget is said to be in ________.

जब कर संग्रह आवश्यक व्यय से अधिक हो जाता है, तो बजट ________में कहा जाता है। 

  • अधिशेष Surplus

  • संतुलन Balance

  • घाटा Deficit

  • आर्थिक प्रसार Economic expansion

Question 10:

Which of the following metals is most malleable/flexible?

निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक नम्य / लचीली है? 

  • Zn

  • Al 

  • Ag

  • Na

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.