BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
When the price of an item decreased by 20%, its sales increased by x %. If the revenue receipts increased by 60%, then the value of x -
जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई । यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-
Question 2:
"A History of British India" is a work published by _______.
"ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" _______ द्वारा प्रकाशित रचना है।
Question 3:
Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.
चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।
Question 4:
Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.
आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 5:
The present age of A is 52 years. After 8 years the ratio of the ages of A and B will be 4 : 5. What is the present age (in years) of B?
A की वर्तमान आयु 52 वर्ष है। 8 वर्ष बाद A तथा B की आयु का अनुपात 4 : 5 होगा। B की वर्तमान आयु (वर्षों में) क्या है ?
Question 6:
Which position in the given Venn diagram represents those who play Kabaddi as well as Football and those who play all the three games?
दिए गए वेन आरेख में कौन सा स्थान उन लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। जो कबड्डी के साथ-साथ फुटबॉल खेलते हैं और उनका जो सभी तीन खेल खेलते हैं?
Question 7:
Who built the Patthar Ki Masjid in Patna, Bihar?
पटना, बिहार में पत्थर की मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
Question 8:
According to the 2011 census, the state with the lowest population density in India is-
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है-
Question 9:
Which is famous as the Golden City?
गोल्डेन सिटी के रूप में कौन प्रसिद्ध है?
Question 10:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the given series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो दी गई श्रेणी में प्रश्न प्रति चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
2, 1.5, 1.1, 0.8, 0.6, ?