Question 1:
Frequency is expressed in ______, and indicates that the event is repeated per second.
आवृत्ति ______में प्रकट की जाती है, और दर्शाता है कि घटना प्रति सेकण्ड दोहराई जाती है।
Question 2:
69 g of sodium contains 3 moles of sodium. What is the atomic mass of sodium?
सोडियम के 69 g में सोडियम के 3 मोल होते हैं। सोडियम का परमाणु द्रव्यमान क्या है?
Question 3:
Which of the following metals is most malleable/flexible?
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक नम्य / लचीली है?
Question 4:
Name three elements which have only one electron in their outermost shell.
उन तीन तत्वों को नामित करें, जिसके सबसे बाहरी शेल में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है?
Question 5:
The characteristic gas equation PV= nRT is correctly applicable for which gas?
अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है।
Question 6:
What is the increase of hydrogen in a substance during a chemical process called?
किसी रासायनिक प्रक्रिया के दौरान एक पदार्थ में हाइड्रोजन की वृद्धि क्या कहलाती है?
Question 7:
Which of the following solutions will turn pH paper blue?
इनमें से कौन सा विलयन pH पेपर को नीला कर देगा?
Question 8:
Which of the following classifications was based on atomic masses?
नीचे दिए गए वर्गीकरणों में से कौन सा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर था ?
Question 9:
Hardness of water can be removed by using ________.
जल की कठोरता ________ का उपयोग करके दूर की जा सकती है।
Question 10:
Which of the following belongs to the homologous series of alkenes?
निम्न में से कौन-सा ऐल्कीनों (alkenes) की सजातीय श्रेणी से संबंधित है?


