BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

In how many different ways can 5 toys be selected from a group of 12 toys if a particular toy is always included?

12 खिलौनों के समूह में से 5 खिलौनों को कितने अलग- अलग तरीकों से चुना जा सकता है यदि एक विशेष खिलौना हमेशा शामिल किया जाता है?

  • 7920

  • 330

  • 990

  • 792

Question 2:

Pointing to a photograph, Madhavi says, “This is the son of the only daughter of my mother.” How is the person in the photograph related to Madhavi?

माधवी एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहती है, "यह मेरी मां की एकमात्र बेटी का बेटा है।" तस्वीर वाला व्यक्ति माधवी से किस प्रकार संबंधित है?

  • बेटा / Son

  • भाई / Brother

  • बेटी / Daughter

  • चचेरा / ममेरा / फुफेरा भाई - बहन / Cousin brother - sister

Question 3:

The objective of self-reliance was first incorporated in the _______Five Year Plan.

आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को पहली बार _______पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था। 

  • पहली First

  • पाँचवीं Fifth

  • तीसरी Third

  • दूसरी Second

Question 4:

Which layer of the atmosphere helps in radio transmission?

वायुमंडल की कौन सी परत रेडियो संचरण में मदद करती है? 

  • मध्यमण्डल Mesosphere

  • बाह्य वायुमंडल Thermosphere

  • बहिर्मण्डल Exosphere

  • समतापमण्डल Stratosphere

Question 5:

Pointing to a photograph, Madhavi says, “This is the son of the only daughter of my mother.” How is the person in the photograph related to Madhavi?

माधवी एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहती है, "यह मेरी मां की एकमात्र बेटी का बेटा है।" तस्वीर वाला व्यक्ति माधवी से किस प्रकार संबंधित है?

  • बेटा / Son

  • भाई / Brother

  • चचेरा / ममेरा / फुफेरा भाई - बहन / Cousin brother - sister

  • बेटी / Daughter

Question 6:

A shopkeeper has to make five deliveries of different types of dry fruits namely cashews, almonds, pistachios, walnuts, and pine nuts - each scheduled on different dates viz. 1st, 6th, 12th, 20th and 30th July 2022. The delivery of pine nuts is scheduled just after the delivery of almonds, which is scheduled just after the delivery of pistachios. The delivery of cashews is to be made exactly between the deliveries of pine nuts and walnuts. If the delivery of walnuts is an odd delivery, then on which date is the delivery of almonds scheduled?

एक दुकानदार को अलग-अलग प्रकार के सूखे मेवों अर्थात् काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, और पाइन नट्स की पांच डिलीवरी करनी हैं- प्रत्येक की डिलीवरी अलग-अलग तारीख अर्थात- 1, 6, 12, 20 और 30 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है। बादाम की डिलीवरी के ठीक बाद पाइन नट्स की डिलीवरी निर्धारित की गई है, जिसकी डिलीवरी पिस्ता की डिलावरी के ठीक बाद निर्धारित है। काजू की डिलीवरी, पाइन नट्स और अखरोट की डिलीवरी के ठीक बीच की जानी है। यदि अखरोट की डिलीवरी अंमित डिलीवरी है, तो बादाम की डिलीवरी किस तारीख को निर्धारित की गई है ?

  • 20 जुलाई

  • 6 जुलाई

  • 12 जुलाई

  • 1 जुलाई

Question 7:

Ganga Sagar Mela is held at the mouth of the Hooghly river in _______.

गंगा सागर मेला _______ में हुगली नदी के मुहाने पर आयोजित किया जाता है। 

  • पश्चिम बंगाल West Bengal

  • बिहार Bihar

  • गोवा Goa

  • आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh

Question 8:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the given series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो दी गई श्रेणी में प्रश्न प्रति चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

2, 1.5, 1.1, 0.8, 0.6, ?

  • 0.6

  • 0.4

  • 0.5

  • 0.3

Question 9:

हाल ही में जारी पुस्तक " व्हाई भारत मैटर्स” के लेखक कौन हैं? 

Who is the author of the recently released book "Why India Matters"? 

 

  • डॉ. एस. जयशंकर Dr. S. Jaishankar

  • शशि थरूर Shashi Tharoor

  • पीयूष गोयल Piyush Goyal

  • मनसुख एल मंडाविया Mansukh L Mandaviya

Question 10:

Which of the following dances is a folk dance of the Indian states of Bihar and Jharkhand?

निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य भारतीय राज्यों बिहार और झारखंड का लोक नृत्य है? 

  • घूमर Ghoomar

  • डोल्लू कुनिथा Dollu Kunitha

  • डोमकच Domkach

  • लावणी Lavani

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.