BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

In the following question, correct the given equation by interchanging any two numbers.

निम्नलिखित प्रश्न में किन्हीं दो संख्याओं को आपस में बदलकर दिए गए समीकरण को सही कीजिए ।

5 + 3 ÷ 6 × 9 – 2 = 21

  • 3 तथा 6

  • 6 तथा 9

  • 5 तथा 3

  • 5 तथा 9

Question 2:

The Reserve Bank was established in 1935 under the Banking Regulation Act, 1934 with a capital of Rs. _______.

बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1934 के तहत 1935 में रिज़र्व बैंक की स्थापना _______ रूपये की पूँजी के साथ की गई थी। 

  • 2 करोड़ 2 crores

  • 5 करोड़ 5 crores

  • 4 करोड़ 4 crores

  • 3 करोड़ 3 crores

Question 3:

How many such 7's are there in the given series which are not immediately followed by 3 but immediately preceded by 8?

दी गई श्रेणी में ऐसे कितने 7 हैं, जिनके ठीक बाद 3 नहीं है, लेकिन ठीक पहले 8 है ?

898762263269732872778747794

  • 1

  • 3

  • 7

  • 8

Question 4:

Description: / विवरण :

1. इन दिनों कॉलेज की शिक्षा बहुत खर्चीली है। / College education is very expensive these days.

2. कॉलेज की शिक्षा कुछ लोगों तक ही सीमित कर देनी चाहिए। / College education should be limited to a few people.

निष्कर्ष :

I. कोई भी कॉलेज जाने की क्षमता नहीं रख सकता है। / Nobody can afford to go to college.

II. गरीब को भी कॉलेज की शिक्षा तक की पहुँच होनी चाहिए। / Even the poor should have access to college education.

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II ही अनुगमन करता है।

  • Both conclusions I and II do not follow.

    I व II दोनों निष्कर्ष अनुगमन नहीं करते हैं।

  • Only conclusion I follows

    केवल निष्कर्ष I ही अनुगमन करता है

  • Both conclusions I and II follow.

    I व II दोनों निष्कर्ष अनुगमन करते हैं।

Question 5:

When the tax collection exceeds the necessary expenditure, the budget is said to be in ________.

जब कर संग्रह आवश्यक व्यय से अधिक हो जाता है, तो बजट ________में कहा जाता है। 

  • संतुलन Balance

  • घाटा Deficit

  • आर्थिक प्रसार Economic expansion

  • अधिशेष Surplus

Question 6:

'Nikshay Poshan Yojana' is a scheme launched by the Government of India to provide nutritional support to ______ patients.

'निक्षय पोषण योजना' भारत सरकार द्वारा ______ रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है।

  • मधुमेह Diabetes

  • गठिया Arthritis

  • तपेदिक Tuberculosis

  • कैंसर Cancer

Question 7:

The Bagmara Pitcher Plant Sanctuary is located in which of the following states?

बाघमारा पिचर प्लांट अभयारण्य निम्नलिखित राज्यों में से किस में स्थित है?

  • गोवा Goa

  • असम Assam

  • कर्नाटक Karnataka

  • मेघालय Meghalaya

Question 8:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the given series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो दी गई श्रेणी में प्रश्न प्रति चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

2, 1.5, 1.1, 0.8, 0.6, ?

  • 0.4

  • 0.3

  • 0.6

  • 0.5

Question 9:

Which letter in the word FATHER is at the same position as it is in the alphabet?

FATHER शब्द में कौन-सा अक्षर उसी स्थान पर है, जिस पर वह वर्णमाला में है ?

  • E

  • H

  • T

  • A

Question 10:

हाल ही में BIMSTEC के महासचिव का पद किसने संभाला है?

Who has recently assumed the post of Secretary General of BIMSTEC?

  •  संजीव अग्रवाल Sanjeev Agarwal

  • जी राम मोहन राव Ram Mohan Rao

  • पी संतोष P Santosh

  • इंद्रमणि पांडेय Indramani Pandey

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.