BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Eight persons named A to H are sitting around a round table facing the centre in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbour of B. E and F are seated next to each other. F is not the immediate neighbour of A and D. C is the immediate neighbour of G. Who is seated second to the left of F?

A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और F एक दूसरे के बगल में बैठे हैं। F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है।F के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है ?

  • B

  • D

  • G

  • A

Question 2:

What is the arithmetic mean of 50 terms of an AP with first term 4 and common difference 4?

प्रथम पद 4 तथा सार्व अंतर 4 वाली समांतर श्रेणी के 50 पदों का अंकगणितीय माध्य क्या है?

  • इनमे से कोई नहीं / None of the above

  • 100

  • 51

  • 50

Question 3:

Consider the following-

निम्नलिखित पर विचार कीजिये- 

1. ऑक्टोपस Octopus

2. व्हेल Whale

3. डॉलफिन Dolphin

Which of the above does not have gills for respiration?

उपर्युक्त में से किसमें / किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) नहीं होते हैं? 

  • केवल 1 Only 1

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

Question 4:

Statement: / कथन:

X said to Y, “I want to do a research on the effect of cigarette smoke on children below 5 years of age.”

X ने Y से कहा, "मैं 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव पर शोध करना चाहता हूँ। "

Assumptions: / पूर्वधारणाएं:

I. 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव को शोध के माध्यम से जाना जा सकता है। / The effect of cigarette smoke on children below 5 years of age can be known through research.

II. इस तरह के शोध के लिए X के पास कौशल और योग्यता है। / X has the skill and ability to do such research.

  • Neither I nor II is implicit.

    न तो I और न ही II अंतर्निहित है ।

  • Only assumption I is implicit.

    केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है ।

  • Both I and II are implicit.

    I और II दोनों अंतर्निहित हैं।

  • Only assumption II is implicit.

    केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

Question 5:

हाल ही में पुस्तक 'Assam's Braveheart Lachit Barphukan' किसने लिखी है?

Who has recently written the book 'Assam's Braveheart Lachit Barphukan'?

  • चेतन भगत Chetan Bhagat 

  • लचित बारफूकन Lachit Barphukan

  • अनीता शर्मा Anita Sharma

  • अरूप कुमार दत्ता Arup Kumar Dutta

Question 6:

If 8 + 6 + 1 = 168 and 5 + 2 + 1 = 125, then 1 + 2 + 3 = ?

यदि 8 + 6 + 1 = 168 तथा 5 + 2 + 1 = 125 हो, तो 1 + 2 + 3 = ?

  • 123

  • 321

  • 231

  • 312

Question 7:

The first Defence Minister of independent India was :

स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री थे :

  • सरदार वल्लभभाई पटेल Sardar Vallabhbhai Patel

  • श्री जगजीवन राम Shri Jagjivan Ram

  • सी राजगोपालाचारी C Rajagopalachari

  • बलदेव सिंह Baldev Singh

Question 8:

A shopkeeper has to make five deliveries of different types of dry fruits namely cashews, almonds, pistachios, walnuts, and pine nuts - each scheduled on different dates viz. 1st, 6th, 12th, 20th and 30th July 2022. The delivery of pine nuts is scheduled just after the delivery of almonds, which is scheduled just after the delivery of pistachios. The delivery of cashews is to be made exactly between the deliveries of pine nuts and walnuts. If the delivery of walnuts is an odd delivery, then on which date is the delivery of almonds scheduled?

एक दुकानदार को अलग-अलग प्रकार के सूखे मेवों अर्थात् काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, और पाइन नट्स की पांच डिलीवरी करनी हैं- प्रत्येक की डिलीवरी अलग-अलग तारीख अर्थात- 1, 6, 12, 20 और 30 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है। बादाम की डिलीवरी के ठीक बाद पाइन नट्स की डिलीवरी निर्धारित की गई है, जिसकी डिलीवरी पिस्ता की डिलावरी के ठीक बाद निर्धारित है। काजू की डिलीवरी, पाइन नट्स और अखरोट की डिलीवरी के ठीक बीच की जानी है। यदि अखरोट की डिलीवरी अंमित डिलीवरी है, तो बादाम की डिलीवरी किस तारीख को निर्धारित की गई है ?

  • 6 जुलाई

  • 20 जुलाई

  • 12 जुलाई

  • 1 जुलाई

Question 9:

If an iron ball of a certain temperature is immersed in water of the same temperature, then-

यदि किसी निश्चित ताप के लोहे के गोले को उसी ताप के जल में डुबाया जाएगा तो- 

1. लोहे के ऊष्मा का अच्छा चालक होने की वजह से लोहे का गोला और गर्म हो जाएगा। Because iron is a good conductor of heat, the iron ball will become hotter.

2. लोहे का गोला ठंडा तथा जल का ताप अधिक हो जाएगा। The iron ball will become cold and the temperature of water will increase.

3. लोहे के गोले तथा जल के ताप में कोई परिवर्तन नहीं होगा। There will be no change in the temperature of the iron ball and water.

4. गोले तथा जल दोनों का ताप कम हो जाएगा। The temperature of both the ball and water will decrease.

The correct statement among the above statements is-

उपर्युक्त कथनों में सही कथन है- 

  • केवल 2 Only 2

  • केवल 4 Only 4

  • केवल 1 1 only

  • केवल 3 3 only

Question 10:

In which of the following options the order of the words is arranged as per the order in the English dictionary?

निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्दों का क्रम-विन्यास अंग्रेजी शब्दकोश के क्रम के अनुसार व्यवस्थित है?

  • Pillow→Pilgrim→Pigment→Pile.

  • Pile→Pilgrim→Pigment→Pillow

  • Pigment→Pile→Pillow→Pilgrim

  • Pigment→Pile→Pilgrim→Pillow

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.