BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

The characteristic gas equation PV= nRT is correctly applicable for which gas?

अभिलाक्षणिक गैस समीकरण PV= nRT किस गैस के लिए सही प्रकार से लागू होता है। 

  • द्विपरमाणविक गैस Diatomic gas

  • वास्तविक गैस Real gas

  • आदर्श गैस Ideal gas

  • एक परमाणविक गैस Monoatomic gas

Question 2:

The objective of self-reliance was first incorporated in the _______Five Year Plan.

आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को पहली बार _______पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था। 

  • पाँचवीं Fifth

  • पहली First

  • दूसरी Second

  • तीसरी Third

Question 3:

What is the arithmetic mean of 50 terms of an AP with first term 4 and common difference 4?

प्रथम पद 4 तथा सार्व अंतर 4 वाली समांतर श्रेणी के 50 पदों का अंकगणितीय माध्य क्या है?

  • 100

  • इनमे से कोई नहीं / None of the above

  • 51

  • 50

Question 4:

Which of the following sentences is correct?

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है ?

  • राष्ट्रपति राज्य सभा को भंग कर सकते हैं । The President can dissolve the Rajya Sabha.

  • लोक सभा के स्पीकर लोक सभा को भंग कर सकते हैं। The Speaker of the Lok Sabha can dissolve the Lok Sabha.

  • राज्यपाल राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है। The Governor can dissolve the Legislative Assembly of a state.

  • उपराष्ट्रपति राज्य के विधान परिषद को भंग कर सकते हैं। The Vice President can dissolve the Legislative Council of a state.

Question 5:

A shopkeeper has to make five deliveries of different types of dry fruits namely cashews, almonds, pistachios, walnuts, and pine nuts - each scheduled on different dates viz. 1st, 6th, 12th, 20th and 30th July 2022. The delivery of pine nuts is scheduled just after the delivery of almonds, which is scheduled just after the delivery of pistachios. The delivery of cashews is to be made exactly between the deliveries of pine nuts and walnuts. If the delivery of walnuts is an odd delivery, then on which date is the delivery of almonds scheduled?

एक दुकानदार को अलग-अलग प्रकार के सूखे मेवों अर्थात् काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, और पाइन नट्स की पांच डिलीवरी करनी हैं- प्रत्येक की डिलीवरी अलग-अलग तारीख अर्थात- 1, 6, 12, 20 और 30 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है। बादाम की डिलीवरी के ठीक बाद पाइन नट्स की डिलीवरी निर्धारित की गई है, जिसकी डिलीवरी पिस्ता की डिलावरी के ठीक बाद निर्धारित है। काजू की डिलीवरी, पाइन नट्स और अखरोट की डिलीवरी के ठीक बीच की जानी है। यदि अखरोट की डिलीवरी अंमित डिलीवरी है, तो बादाम की डिलीवरी किस तारीख को निर्धारित की गई है ?

  • 12 जुलाई

  • 1 जुलाई

  • 6 जुलाई

  • 20 जुलाई

Question 6:

P and Q can complete a project in 15 days and 10 days respectively. They started the work together, but after 2 days Q had to leave and P alone completed the remaining work. In how many days the whole work was finished?

P और Q एक परियोजना को क्रमशः 15 दिनों और 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ काम शुरू किया, लेकिन 2 दिनों के बाद Q को छोड़ना पड़ा और P ने अकेले शेष काम पूरा किया। पूरा काम कितने दिनों में समाप्त हुआ ?

  • 11

  • 13

  • 12

  • 10

Question 7:

Body A whose mass is 2 kg and body B whose mass is 3 kg are moving towards each other at a velocity of 4 m/s and 2 m/s respectively. At the time of collision with each other, the elastic collision will be

पिण्ड A जिसका द्रव्यमान 2 kg और पिण्ड B जिसका द्रव्यमान 3 kg है, एक दूसरे की ओर क्रमश: 4 m/s और 2 m/s के वेग से बढ़ रहे हैं, एक दूसरे से टक्कर के समय प्रत्यास्थ संघट्ट होगा 

  • विपरीत दिशा में In the opposite direction

  • B की दिशा में आगे की ओर Forward in the direction of B

  • दोनों पिण्डों की गति की दिशा के लंबवत Perpendicular to the direction of motion of both the bodies

  • A की दिशा में आगे की ओर Forward in the direction of A

Question 8: BIHAR SSC (16 June 2024) 4

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 9:

The angle formed by the hour and minute hands at 3:25 in the clock is:

घड़ी में 3:25 बजने पर घंटे और मिनट की सुई से बनने वाला कोण है :

  • 54°

  • 65°

  • 47.5°

  • 32°

Question 10:

Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.

चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।

  • जेम्स वॉट / James Watt

  • थॉमस एडिसन / Thomas Edison

  • निकोला टेस्ला / Nikola Tesla

  • क्रिस्टोफर कोलम्बस / Christopher Columbus

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.