BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
What is the receptor called for detecting taste?
स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं?
Question 2:
Which position in the given Venn diagram represents those who play Kabaddi as well as Football and those who play all the three games?
दिए गए वेन आरेख में कौन सा स्थान उन लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। जो कबड्डी के साथ-साथ फुटबॉल खेलते हैं और उनका जो सभी तीन खेल खेलते हैं?
Question 3:
Consider the following-
निम्नलिखित पर विचार कीजिये-
1. ऑक्टोपस Octopus
2. व्हेल Whale
3. डॉलफिन Dolphin
Which of the above does not have gills for respiration?
उपर्युक्त में से किसमें / किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) नहीं होते हैं?
Question 4:
When the tax collection exceeds the necessary expenditure, the budget is said to be in ________.
जब कर संग्रह आवश्यक व्यय से अधिक हो जाता है, तो बजट ________में कहा जाता है।
Question 5:
Which of the following amendments to the Constitution of India was enacted in 1993 to constitutionally recognise municipal governments?
भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा संशोधन 1993 में नगरपालिका सरकारों को संवैधानिक रूप से मान्यता देने के लिए अधिनियमित किया गया था?
Question 6:
What is the Gini coefficient used for?
गिनी गुणांक का प्रयोग किसलिए किया जाता है ?
Question 7:
Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।
(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे - जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करना, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है | )
(13, 9, 5)
(14, 11, 8)
Question 8:
Which of the following metals is most malleable/flexible?
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक नम्य / लचीली है?
Question 9:
If an iron ball of a certain temperature is immersed in water of the same temperature, then-
यदि किसी निश्चित ताप के लोहे के गोले को उसी ताप के जल में डुबाया जाएगा तो-
1. लोहे के ऊष्मा का अच्छा चालक होने की वजह से लोहे का गोला और गर्म हो जाएगा। Because iron is a good conductor of heat, the iron ball will become hotter.
2. लोहे का गोला ठंडा तथा जल का ताप अधिक हो जाएगा। The iron ball will become cold and the temperature of water will increase.
3. लोहे के गोले तथा जल के ताप में कोई परिवर्तन नहीं होगा। There will be no change in the temperature of the iron ball and water.
4. गोले तथा जल दोनों का ताप कम हो जाएगा। The temperature of both the ball and water will decrease.
The correct statement among the above statements is-
उपर्युक्त कथनों में सही कथन है-
Question 10:
What is the increase of hydrogen in a substance during a chemical process called?
किसी रासायनिक प्रक्रिया के दौरान एक पदार्थ में हाइड्रोजन की वृद्धि क्या कहलाती है?