BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
What is the 8th term of the geometric progression (G.P.) 3, 6, 12, 24, ...?
गुणोत्तर श्रेणी (G.P.) 3, 6, 12, 24, ... का 8 वाँ पद क्या है?
Question 2:
Below are given a statement followed by four conclusions in the options. Tell which of the conclusions is true based on the given statements.
नीचे एक कथन और उसके बाद विकल्पों में चार निष्कर्ष दिए गए हैं। बताएं कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन के आधार पर सत्य है।
कथन : A > S ≥ D > F ≤ G < H
Question 3:
Arya Samaj was founded by Swami Dayanand Saraswati in _______.
आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा _______में की गई थी।
Question 4:
Description: / विवरण :
1. इन दिनों कॉलेज की शिक्षा बहुत खर्चीली है। / College education is very expensive these days.
2. कॉलेज की शिक्षा कुछ लोगों तक ही सीमित कर देनी चाहिए। / College education should be limited to a few people.
निष्कर्ष :
I. कोई भी कॉलेज जाने की क्षमता नहीं रख सकता है। / Nobody can afford to go to college.
II. गरीब को भी कॉलेज की शिक्षा तक की पहुँच होनी चाहिए। / Even the poor should have access to college education.
Question 5:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the given series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो दी गई श्रेणी में प्रश्न प्रति चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
2, 1.5, 1.1, 0.8, 0.6, ?
Question 6:
Instructions :- Choose the correct mirror image of the given question figure. If the mirror is placed on PQ|AB|MN.
निर्देश :- दी गई प्रश्न आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब चुनें। यदि दर्पण PQ|AB|MN पर रखा होगा ।
Question 7:
Which of the following metals is most malleable/flexible?
निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक नम्य / लचीली है?
Question 8:
Where does the Todar tribe live?
टोडार जनजाति कहाँ निवास करती है?
Question 9:
Pointing to a photograph, Madhavi says, “This is the son of the only daughter of my mother.” How is the person in the photograph related to Madhavi?
माधवी एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहती है, "यह मेरी मां की एकमात्र बेटी का बेटा है।" तस्वीर वाला व्यक्ति माधवी से किस प्रकार संबंधित है?
Question 10:
Which part of the digestive system secretes HCI?
पाचन तंत्र का कौन-सा भाग HCI स्रावित करता है?