BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
In a certain code language, 'WORSE' is written as 'K#2&6' and 'STEAK' is written as '&@689'. How will 'THORN' be written in the same code language?
किसी निश्चित कूट भाषा में, 'WORSE' को 'K#2&6' और 'STEAK' को '&@689' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'THORN' को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Question 2:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the given series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो दी गई श्रेणी में प्रश्न प्रति चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
2, 1.5, 1.1, 0.8, 0.6, ?
Question 3:
Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.
(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।
(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे - जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करना, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है | )
(13, 9, 5)
(14, 11, 8)
Question 4:
Description: / विवरण :
1. इन दिनों कॉलेज की शिक्षा बहुत खर्चीली है। / College education is very expensive these days.
2. कॉलेज की शिक्षा कुछ लोगों तक ही सीमित कर देनी चाहिए। / College education should be limited to a few people.
निष्कर्ष :
I. कोई भी कॉलेज जाने की क्षमता नहीं रख सकता है। / Nobody can afford to go to college.
II. गरीब को भी कॉलेज की शिक्षा तक की पहुँच होनी चाहिए। / Even the poor should have access to college education.
Question 5:
What is the receptor called for detecting taste?
स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं?
Question 6:
A sum of Rs. 4,000 at 3% annual simple interest becomes Rs. 5,008 in three years. If the interest rate becomes (x + 2.6%), find the revised maturity amount.
3% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 4,000 रु. की राशि तीन वर्ष में 5,008 रु. हो जाती है। यदि ब्याज दर (x + 2.6% हो जाए, तो संशोधित परिपक्वता राशि ज्ञात करें।
Question 7:
Question 8:
When the price of an item decreased by 20%, its sales increased by x %. If the revenue receipts increased by 60%, then the value of x -
जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई । यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-
Question 9:
Where is 'Madhav National Park' located?
'माधव राष्ट्रीय उद्यान' कहाँ स्थित है?
Question 10:
'Nikshay Poshan Yojana' is a scheme launched by the Government of India to provide nutritional support to ______ patients.
'निक्षय पोषण योजना' भारत सरकार द्वारा ______ रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है।