BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.
आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Which of the following solutions will turn pH paper blue?
इनमें से कौन सा विलयन pH पेपर को नीला कर देगा?
Question 3:
All changes in the earth’s weather are caused by ________.
पृथ्वी के मौसम में सभी परिवर्तन ________के कारण होते हैं।
Question 4:
Question 5:
Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या, तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।
12 : 18 :: 28 : 42 :: 10 : ?
Question 6:
Which British Governor ended the dual system of government in Bengal?
किस ब्रिटिश गवर्नर ने बंगाल में दोहरी शासन प्रणाली को समाप्त किया?
Question 7:
P, Q and R invest Rs. 14000, Rs. 18000 and Rs. 24000 respectively to start a business. If the profit at the end of the year is Rs. 25480, then what is the difference between the shares of P and Q?
P, Q तथा R एक व्यापार शुरू करने के लिए क्रमशः रु. 14000, रु.18000 तथा रु.24000 निवेश करते है। यदि वर्ष के अंत में लाभ रु. 25480 है, तो P तथा Q के हिस्सों के मध्य अंतर क्या है ?
Question 8:
Which of the following is the highest mountain in Bhutan?
निम्नलिखित में से कौन सा भूटान का सबसे ऊँचा पर्वत है?
Question 9:
Which position in the given Venn diagram represents those who play Kabaddi as well as Football and those who play all the three games?
दिए गए वेन आरेख में कौन सा स्थान उन लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। जो कबड्डी के साथ-साथ फुटबॉल खेलते हैं और उनका जो सभी तीन खेल खेलते हैं?
Question 10:
Seven friends are sitting on a bench in a row facing north. Only Dan is seated between Leo and Ben. Leo is seated at the left end of the bench. Harry is seated third from the right end. Only Peter is seated between Tim and Harry. Flint is seated exactly in the middle of the row. Who is seated immediately next to the left of Flint?
सात दोस्त, एक बेंच पर पंक्तिबद्ध रूप में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं। लियो और बेन के बीच केवल डैन बैठा है। लियो बेंच के बाएं सिरे पर बैठा है। हैरी दाएं सिरे से तीसरे स्थान पर बैठा है। टिम और हैरी के बीच केवल पीटर बैठा है। फ्लिंट पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है। फ्लिंट के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा / बैठी है?