Which of the following is a group of islands found in tropical oceans, composed of coral reefs and a central depression?
निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय महासागरों में पाए जाने वाले द्वीपों का एक समूह है जो प्रवाल भित्तियाँ और एक केंद्रीय गर्त से बना है ?
सीमाउंट Seamounts
एटोल Atolls
लैगून Lagoons
गयोट्स Guyots
एटोल उष्णकटिबंधीय महासागरों में पाए जाने वाले द्वीपों का एक समूह है, जिसमें प्रवाल भित्तियाँ और एक केंद्रीय अवसाद होता है। एटोल कैरोलिन द्वीप समूह, कोरल सागर द्वीप समूह, मार्शल द्वीप समूह, तुआमोटू द्वीप समूह, किरिबाती, टोकेलाऊ और तुवालु) और हिंद महासागर (चागोस द्वीपसमूह, लक्षद्वीप, मालदीव के एटोल और सेशेल्स के बाहरी द्वीप समूह) के उदाहरण है। एक गयोट, या समुद्री पर्वत, एक पानी के नीचे का पहाड़ है। एक लैगून पानी का एक उथला हिस्सा है जो पानी के एक बड़े हिस्से से एक संकीर्ण भू-आकृति से अलग होता है, जैसे कि रीफ्स, बैरियर आइलैंड्स, बैरियर प्रायद्वीप, या इस्थमस । लैगून को आमतौर पर तटीय लैगून और एटोल लैगून में विभाजित किया जाता है।
Question 2:
The objective of self-reliance was first incorporated in the _______Five Year Plan.
आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को पहली बार _______पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था।
पहली First
तीसरी Third
दूसरी Second
पाँचवीं Fifth
आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को पहली बार तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66) में शामिल किया गया था। प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56): कृषि विकास। दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61) : उद्योग । पांचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-78): गरीबी उन्मूलन ।
Question 3:
Four names are given, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the alike name.
चार नाम दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत हैं। असंगत नाम का चयन करें।
थॉमस एडिसन / Thomas Edison
क्रिस्टोफर कोलम्बस / Christopher Columbus
जेम्स वॉट / James Watt
निकोला टेस्ला / Nikola Tesla
दिये गये विकल्प में विकल्प (c) असंगत है क्योंकि कोलंबस एक समुद्री नाविक था जिसने सफर के दौरान अमेरिका की खोज की थी। जबकि निकोला टेस्ला, थॉमस एडीसन और जेम्स वॉट वैज्ञानिक है अतः विकल्प (c) असंगत है।
Question 4:
Name three elements which have only one electron in their outermost shell.
उन तीन तत्वों को नामित करें, जिसके सबसे बाहरी शेल में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है?
मैग्नीशियम, हीलियम और नियॉन Magnesium, Helium and Neon
मैग्नीशियम, कैल्शियम और बेरियम Magnesium, Calcium and Barium
लिथियम, सोडियम, पोटैशियम तत्वों के सबसे बाहरी शेत्र में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है। किसी भी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन संयोजी इलेक्ट्रॉन कहलाता है। जबकि किसी परमाणु की भीतरी कक्षाओं में उपस्थित इलेक्ट्रॉन को
Question 5:
If 31 December, 2015 was Thursday, then what day will be on 1 July, 2020?
यदि 31 दिसंबर, 2015 को गुरूवार था, तो 1 जुलाई, 2020 को कौन सा दिन होगा?
बुधवार / Wednesday
रविवार / Sunday
सोमवार / Monday
मंगलवार / Tuesday
1 सामान्य वर्ष बढ़ने पर 1 अतिरिक्त दिन जुड़ जाता है, परन्तु लीप वर्ष होने पर 2 अतिरिक्त दिन बढ़ते है ।
अतः 31 दिसम्बर 2015 से 31 दिसम्बर 2019 तक अतिरिक्त दिन 2016 = 2 लीप वर्ष
2017 = 1 साधारण वर्ष
2018 = 1 साधारण वर्ष
2019 = 1 साधारण वर्ष
वर्ष 2020 में जनवरी से लेकर 1 जुलाई तक अतिरिक्त दिन
= 3 + 1 + 3 + 2 + 3 + 2 + 1 = 15
अतः कुल अतिरिक्त दिन = 15 + 5 = 20
1 जुलाई सहित अतिरिक्त दिन =2014 = 6 अतः
1 जुलाई को दिन - बृहस्पतिवार – बृहस्पतिवार + 6 = बुधवार
Question 6:
Which of the following dances is a folk dance of the Indian states of Bihar and Jharkhand?
निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य भारतीय राज्यों बिहार और झारखंड का लोक नृत्य है?
घूमर Ghoomar
डोमकच Domkach
लावणी Lavani
डोल्लू कुनिथा Dollu Kunitha
सही उत्तर डोमकच है।
डोमकच बिहार और झारखंड राज्यों में प्रचलित एक पारंपरिक लोक नृत्य है। यह आम तौर पर शादियों और अन्य उत्सव के अवसरों पर किया जाता है। नृत्य के साथ अक्सर प्रेम, वीरता और सामाजिक मुद्दों की कहानियां सुनाने वाले गाने होते हैं और यह इन क्षेत्रों की सांस्कृतिक अभिव्यक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
• लावणी: लावणी महाराष्ट्र राज्य का एक पारंपरिक नृत्य है।
• यह अपनी शक्तिशाली लय और अभिव्यंजक इशारों के लिए जाना जाता है, जो अक्सर सामाजिक मुद्दों और रिश्तों से निपटता है।
• घूमर घूमर राजस्थान का एक लोकप्रिय पारंपरिक लोक नृत्य है।
• मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा प्रस्तुत, वे गोलाकार गति में नृत्य करते हैं, और "घूमर " नाम "घूमना" शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है घूमना ।
डोल्लू कुनिथा: यह कर्नाटक राज्य का एक लोकप्रिय ड्रम नृत्य है।
यह कुरुबा समुदाय के पुरुषों द्वारा किया जाता है, और इस नृत्य का नाम नृत्य में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रम डोलू के नाम पर रखा गया है।
Question 7:
In a certain code language, 'SOMEWHAT' is written as 'NRDLGVSZ' and 'SPECTRUM' is written as 'ORBDQSLT'. How will 'SITUATED' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'SOMEWHAT' को 'NRDLGVSZ' और 'SPECTRUM' को 'ORBDQSLT' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'SITUATED' को किस प्रकार लिखा जाएगा?
HRTSSZCD
HTVUUBEF
HRTSZSCD
RHSTZSDC
Question 8:
Study the given table carefully and select the number from the options which can come in place of question mark (?) in it.
दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो इसमें प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती हों ?
11
12
13
14
Question 9:
हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 'महिला उद्यमिता अछोनी योजना' की शुरूआत की?
Which state government recently launched 'Women Entrepreneurship Achhoni Scheme' for women ?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
असम Assam
राजस्थान Rajasthan
बिहार Bihar
असम में राज्य सरकार ने जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए छोटे परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है।
इस योजना के अन्तर्गत राज्य में स्व-सहायता समूहों (Self Help Groups ) की 39 लाख महिलाओं को कारोबार करने के लिए कुछ शर्तों के साथ तीन वर्ष के भीतर तीन चरणों में वित्तीय सहायता दी जायेगी।
Question 10:
On what does the kinetic energy (KE) of a moving object depend?
गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा (KE ) किस पर निर्भर करती है?