BIHAR SSC (16 June 2024)
Question 1:
If four dice are thrown simultaneously, what is the probability that the sum of the numbers appearing on them is 25?
यदि चार पासों को एकसाथ उछाला जाता है, तो वह प्रायिकता क्या है कि उनपर दिखाई देने वाली संख्याओं का योग 25 है?
Question 2:
"A History of British India" is a work published by _______.
"ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" _______ द्वारा प्रकाशित रचना है।
Question 3:
Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.
आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 4:
Where does the Todar tribe live?
टोडार जनजाति कहाँ निवास करती है?
Question 5:
Which of the following is the highest mountain in Bhutan?
निम्नलिखित में से कौन सा भूटान का सबसे ऊँचा पर्वत है?
Question 6:
Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?
निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?
Question 7:
The southern plateau region of Bihar is not made up of which of the following hard rocks?
बिहार का दक्षिणी पठारी क्षेत्र निम्नलिखित में से किस कठोर चट्टान से नहीं बना है?
Question 8:
On what does the kinetic energy (KE) of a moving object depend?
गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा (KE ) किस पर निर्भर करती है?
Question 9:
Hudson Strait connects:
हडसन जल सन्धि जोड़ती है:
Question 10:
How is urea removed from the blood by an artificial kidney?
कृत्रिम वृक्क (artificial kidney) द्वारा रक्त से यूरिया को किस प्रकार निकाला जाता है?