BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

If four dice are thrown simultaneously, what is the probability that the sum of the numbers appearing on them is 25?

यदि चार पासों को एकसाथ उछाला जाता है, तो वह प्रायिकता क्या है कि उनपर दिखाई देने वाली संख्याओं का योग 25 है?

  • 1

  • 0

  • 1/1296

  • 1/2

Question 2:

"A History of British India" is a work published by _______.

"ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया" _______ द्वारा प्रकाशित रचना है। 

  • लॉर्ड डलहोजी Lord Dalhousie

  • लॉर्ड कैनिंग Lord Canning

  • जेम्स मिल James Mill 

  • वॉरेन हेस्टिंग्स Warren Hastings

Question 3:

Aditya sells two wristwatches from his personal collection for Rs 12,600 each. He makes a profit of 26% on the first watch and a loss of 10% on the second watch. Find the overall profit or loss percentage.

आदित्य अपने निजी संग्रह से दो कलाई घड़ियां, प्रत्येक 12,600 रु. के मूल्य में बेचता है। पहली घड़ी पर उसे 26% का लाभ होता है और दूसरी घड़ी पर उसे 10% की हानि होती है। कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 16% का लाभ

  • 12% का लाभ

  • 5% की हानि

  • 5% का लाभ

Question 4:

Where does the Todar tribe live?

टोडार जनजाति कहाँ निवास करती है? 

  • अगसत्यमलाई पहाड़ी में Agasatyamalai Hills

  • महादेव पहाड़ी में Mahadev Hills

  • नगा पहाड़ी में Naga Hills

  • नीलगिरी की पहाड़ी में Nilgiri Hills

Question 5:

Which of the following is the highest mountain in Bhutan?

निम्नलिखित में से कौन सा भूटान का सबसे ऊँचा पर्वत है? 

  • कुला कांगरी Kula Kangri

  • जोमोलहारी Jomolhari

  • गंगखर प्यूनसम Gangkhar Puensum

  • गिप्मोची Gipmochi

Question 6:

Which cube in the following answer figure cannot be made from the unfolded cube in the given question figure?

निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?

BIHAR SSC (16 June 2024) 3

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 7:

The southern plateau region of Bihar is not made up of which of the following hard rocks?

बिहार का दक्षिणी पठारी क्षेत्र निम्नलिखित में से किस कठोर चट्टान से नहीं बना है? 

  • बेसाल्ट Basalt

  • ग्रेनाइट Granite

  • शिस्ट Schist

  • गनीस Gneiss

Question 8:

On what does the kinetic energy (KE) of a moving object depend?

गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा (KE ) किस पर निर्भर करती है? 

  • द्रव्यमान और वेग Mass and velocity

  • वजन और इसके स्थान Weight and its position

  • द्रव्यमान और इसके स्थान Mass and its position

  • द्रव्यमान और त्वरण Mass and acceleration

Question 9:

Hudson Strait connects:

हडसन जल सन्धि जोड़ती है: 

  • अदन की खाड़ी और लाल सागर Gulf of Aden and Red Sea

  • कोरिया और चीन के मध्य का सागर Sea between Korea and China

  • अरब सागर और लाल सागर Arabian Sea and Red Sea

  • हड़सन की खाड़ी एवं लैब्रोडोर सागर Hudson Bay and Labrador Sea

Question 10:

How is urea removed from the blood by an artificial kidney?

कृत्रिम वृक्क (artificial kidney) द्वारा रक्त से यूरिया को किस प्रकार निकाला जाता है? 

  • परासरण द्वारा By osmosis

  • एंजाइमी क्रिया द्वारा By enzymatic action

  • निस्पंदन द्वारा By filtration

  • अवशोषण द्वारा By absorption

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.