How many meaningful English words can be formed from the letters OEHM using each letter only once in each word?
प्रत्येक शब्द में केवल एक बार प्रत्येक वर्ण का प्रयोग करके OEHM वर्णों से कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाए जा सकते हैं?
दो / Two
एक / One
तीन / Three
चार / Four
दिए गए शब्द OEHM के वर्णों का केवल एक बार प्रत्येक वर्ण का प्रयोग करने से सिर्फ HOME सार्थक अंग्रेजी का शब्द बन सकता है।
Question 2:
Which of the following is the second longest river in the state of Bihar?
निम्नलिखित में से कौन सी बिहार राज्य की दूसरी सबसे लंबी नदी है?
गोदावरी Godavari
बागमती Bagmati
महानंदा Mahananda
गंगा Ganga
सही उत्तर बागमती है।
बागमती नदी:
• यह नेपाल में पहाड़ियों की शिवपुरी श्रेणी से निकलती है जो अंततः भारतीय राज्य बिहार में गिरती है।
• यह बिहार में भारतीय क्षेत्र में सीतामढी जिले के शोरवटिया गांव में, ढेंग रेलवे स्टेशन से लगभग 2.5 किमी उत्तर में प्रवेश करती है।
• बागमती बिहार राज्य की दूसरी सबसे लंबी नदी है।
• इसे हिंदू और बौद्ध दोनों ही पवित्र मानते हैं।
• बागमती का महत्व इस बात में भी निहित है कि
इस पवित्र नदी के किनारे हिंदुओं का अंतिम संस्कार किया जाता है, और इसके किनारे पहाड़ियों में किरंतों को दफनाया जाता है।
• नेपाली हिंदू परंपरा के अनुसार, दाह संस्कार से पहले शव को बागमती नदी में तीन बार डुबोना चाहिए, ताकि पुनर्जन्म चक्र समाप्त हो सके।
• मुख्य शोक करने वाले (प्राय: पहला पुत्र) जो अंतिम संस्कार की चिता को जलाता है, उसे दाह संस्कार के तुरंत बाद पवित्र नदी-जल स्नान करना चाहिए।
Question 3:
Which part of the digestive system secretes HCI?
पाचन तंत्र का कौन-सा भाग HCI स्रावित करता है?
आमाशय Stomach
छोटी आँत Small intestine
यकृत Liver
अग्नाशय Pancreas
आमाशय में भोजन 3-4 घण्टा तक रहता है, यहाँ पर भोजन का मंथन तथा आंशिक पाचन होता है । आमाशय की दीवार में जठर ग्रन्थियाँ होती हैं, जिनसे जठर रस (Gastric Juice) स्त्रावित होता है जो अम्लीय होता हैं। जठर रस में निम्नलिखित पदार्थ होते हैं यथा-
1. जठर रस
2. हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCI)- यह भोजन के माध्यम को अम्लीय बनाता है, हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता तथा भोजन को सड़ने से बचाता है ।
3. पेप्सिन - यह प्रोटीन को पेप्टोन तथा पॉलिपेप्टाइड में बदल देता है ।
4. रेनीन - यह दूध की विलेय प्रोटीन केसीन को ठोस एवं अविलेय दही में बदल देता है ।
5. गॉस्ट्रिक लाइपेज - यह वसा का अपघटन करता है।
Question 4:
P and Q can complete a project in 15 days and 10 days respectively. They started the work together, but after 2 days Q had to leave and P alone completed the remaining work. In how many days the whole work was finished?
P और Q एक परियोजना को क्रमशः 15 दिनों और 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ काम शुरू किया, लेकिन 2 दिनों के बाद Q को छोड़ना पड़ा और P ने अकेले शेष काम पूरा किया। पूरा काम कितने दिनों में समाप्त हुआ ?
12
13
11
10
Question 5:
According to the 2011 census, the state with the lowest population density in India is-
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है-
सिक्किम Sikkim
मणिपुर Manipur
अरूणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
नागालैण्ड Nagaland
जनसंख्या घनत्व से तात्पर्य एक वर्ग किलोमीटर में व्यक्तियों की संख्या से है। वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश है जिसका जनसंख्या घनत्व केवल 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है। जबकि सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य बिहार ( 1102) है। राज्यों के जनसंख्या घनत्व का घटता हुआ क्रम निम्न हैं-
बिहार > बंगाल > केरल > उत्तर प्रदेश
Question 6:
Below are given a statement followed by four conclusions in the options. Tell which of the conclusions is true based on the given statements.
नीचे एक कथन और उसके बाद विकल्पों में चार निष्कर्ष दिए गए हैं। बताएं कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन के आधार पर सत्य है।
कथन : A > S ≥ D > F ≤ G < H
A ≥ G
D > G
S = H
S > F
Question 7:
Consider the following-
निम्नलिखित पर विचार कीजिये-
1. ऑक्टोपस Octopus
2. व्हेल Whale
3. डॉलफिन Dolphin
Which of the above does not have gills for respiration?
उपर्युक्त में से किसमें / किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) नहीं होते हैं?
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
केवल 1 Only 1
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
व्याख्या : जल में श्वसन के लिये ऑक्टोपस के शरीर में गिल (क्लोम) होते हैं। गिल स्क्विड और मछलियों में भी होते हैं, परंतु डॉलफिन एवं व्हेल जैसे कुछ जंतुओं में गिल नहीं होते, ये सिर पर स्थित नासाद्वार अथवा वात-छिद्रों द्वारा श्वास लेते हैं। ये लंबे समय तक बिना श्वास लिये रह सकते हैं। वे समय-समय पर समुद्री सतह पर आकर श्वसन- छिद्रों से जल बाहर निकालते हैं एवं श्वास द्वारा स्वच्छ वायु अंदर भरते हैं।
Question 8:
हाल ही में किस पार्टी का कांग्रेस में विलय किया गया है?
Which party has recently merged with Congress?
तेलंगाना जन समिति Telangana Jana Samithi
आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party
तेलंगाना राष्ट्रीय प्रजाकुटाम Telangana Rashtriya Prajakutam
वाईएसआर तेलंगाना पार्टी YSR Telangana Party
उन्होंने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपनी पार्टी का विलय किया।
Question 9:
Frequency is expressed in ______, and indicates that the event is repeated per second.
आवृत्ति ______में प्रकट की जाती है, और दर्शाता है कि घटना प्रति सेकण्ड दोहराई जाती है।
हर्ट्ज Hertz
ओम Ohm
एम्पीयर Ampere
डेसीबल Decibel
Question 10:
In which of the following options the order of the words is arranged as per the order in the English dictionary?
निम्नलिखित में से किस विकल्प में शब्दों का क्रम-विन्यास अंग्रेजी शब्दकोश के क्रम के अनुसार व्यवस्थित है?
Pillow→Pilgrim→Pigment→Pile.
Pigment→Pile→Pillow→Pilgrim
Pigment→Pile→Pilgrim→Pillow
Pile→Pilgrim→Pigment→Pillow
अंग्रेजी शब्दाकोश के अनुसार व्यवस्थित क्रम- विकल्प (a) से,