BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Which is famous as the Golden City?

गोल्डेन सिटी के रूप में कौन प्रसिद्ध है? 

  • साओ पाउलो Sao Paulo

  • जैसलमेर Jaisalmer

  • पर्थ Perth

  • जोहांसबर्ग Johannesburg

Question 2:

Select the appropriate set of symbols:

प्रतीकों के उपयुक्त सेट का चयन करें:

21 9 13 7 = 195

  • +, –, ÷

  • ×, –, ÷

  • +, ÷, –

  • ×, +, –

Question 3: BIHAR SSC (16 June 2024) 1

  • d

  • b

  • a

  • c

Question 4:

Who formed the Bihar Provincial Kisan Sabha (BPKS)?

बिहार प्रांतीय किसान सभा (BPKS) का गठन किसने किया था? 

  • अनुग्रह नारायण सिन्हा Anugrah Narayan Sinha

  • राजेन्द्र प्रसाद Rajendra Prasad

  • श्री कृष्ण सिन्हा Sahajanand Saraswati

  • सहजानंद सरस्वती Sahajanand Saraswati

Question 5:

Three statements are given followed by two conclusions I and II. Consider the information given in the statements as true even if it seems to be at variance with commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the statements.

तीन कथन और उनके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है । कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो और बताए कि दिए गए कौन-से निष्कर्ष, कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं।

Statements: / कथनः

कुछ घड़ियां, दीवार - घड़ियां हैं। / Some watches are wall-clocks.

सभी दीवार - घड़ियां, टावर हैं। / All wall-clocks are towers.

सभी टावर, ईटे हैं। / All towers are bricks.

Conclusions: / निष्कर्षः

(I) कुछ ईंटे घड़ियां हैं। / Some bricks are watches.

(II) कुछ दीवार - घड़ियां, ईटे हैं। / Some wall-clocks are bricks.

  • Only conclusion (I) follows.

    केवल निष्कर्ष (I) पालन करता है ।

  • Only conclusion (I) follows.

    केवल निष्कर्ष (I) पालन करता है ।

  • Neither conclusion (I) nor conclusion (II) follows.

    न तो निष्कर्ष (I) और न ही निष्कर्ष (II) पालन करता है।

  • Both conclusions (I) and (II) follow.

    दोनों निष्कर्ष (I) और (II) पालन करते है ।

Question 6:

Arya Samaj was founded by Swami Dayanand Saraswati in _______.

आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा _______में की गई थी। 

  • 1875

  • 1863

  • 1885

  • 1873

Question 7:

Which position in the given Venn diagram represents those who play Kabaddi as well as Football and those who play all the three games?

दिए गए वेन आरेख में कौन सा स्थान उन लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। जो कबड्डी के साथ-साथ फुटबॉल खेलते हैं और उनका जो सभी तीन खेल खेलते हैं?

BIHAR SSC (16 June 2024) 3

  • S + V

  • S + Q

  • S

  • S + T

Question 8:

 

Which of the following names was used for the Indian subcontinent by ancient travellers such as Megasthenes, Fa-Hien, Hiuen Tsang, Al-Biruni, Ibn Battuta etc. for the active contribution of Indian traders?

भारतीय उपमहाद्वीप के लिए प्राचीन यात्रियों जैसे मेगस्थनीज, फाह्यान, ह्वेनत्सांग, अल बरुनी, इब्न बतूता आदि द्वारा भारतीय व्यापारियों के सक्रिय योगदान के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नाम प्रयुक्त किया गया था? 

  • सुवर्ण बेट Suvarna Bet

  • सुवर्ण जगत Suvarna Jagat

  • सुवर्ण देश Suvarna Desh

  • सुवर्ण भूमि Suvarna Bhumi

Question 9:

Statement: / कथन:

X said to Y, “I want to do a research on the effect of cigarette smoke on children below 5 years of age.”

X ने Y से कहा, "मैं 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव पर शोध करना चाहता हूँ। "

Assumptions: / पूर्वधारणाएं:

I. 5 साल से कम आयु के बच्चों पर धूम्रपान के धुएँ की वजह से होने वाले प्रभाव को शोध के माध्यम से जाना जा सकता है। / The effect of cigarette smoke on children below 5 years of age can be known through research.

II. इस तरह के शोध के लिए X के पास कौशल और योग्यता है। / X has the skill and ability to do such research.

  • Both I and II are implicit.

    I और II दोनों अंतर्निहित हैं।

  • Neither I nor II is implicit.

    न तो I और न ही II अंतर्निहित है ।

  • Only assumption I is implicit.

    केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है ।

  • Only assumption II is implicit.

    केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

Question 10:

An example of igneous rock is:

आग्नेय चट्टान का उदाहरण है: 

  • क्वार्टजाइट Quartzite

  • बेसाल्ट Basalt

  • बालू पत्थर Sandstone

  • संगमरमर Marble

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.