भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है?
When is 'Parakram Diwas' celebrated every year in India?
21 जनवरी 21 January
23 जनवरी 23 January
24 जनवरी 24 January
22 जनवरी 22 January
23 जनवरी
भारत में हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रुप में मनाया जाता है।
केंद्र सरकार ने साल 2021 में इस दिवस के मनाये जाने की घोषणा की थी
Question 2:
हाल ही में जारी पुस्तक " व्हाई भारत मैटर्स” के लेखक कौन हैं?
Who is the author of the recently released book "Why India Matters"?
शशि थरूर Shashi Tharoor
पीयूष गोयल Piyush Goyal
मनसुख एल मंडाविया Mansukh L Mandaviya
डॉ. एस. जयशंकर Dr. S. Jaishankar
यह पुस्तक पीएम मोदी के तहत पिछले एक दशक में विदेश नीति में भारत के परिवर्तन के बारे में बात करती है
Question 3:
Which of the following amendments to the Constitution of India was enacted in 1993 to constitutionally recognise municipal governments?
भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा संशोधन 1993 में नगरपालिका सरकारों को संवैधानिक रूप से मान्यता देने के लिए अधिनियमित किया गया था?
73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1990 73rd Constitutional Amendment Act, 1990
71वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1988 71st Constitutional Amendment Act, 1988
72वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 72nd Constitutional Amendment Act, 1989
74वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 74th Constitutional Amendment Act, 1992
74वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992- शहरी क्षेत्रों जैसे कस्बों और शहरों में प्रशासन के तीसरे स्तर के रूप में स्थानीय प्रशासनिक निकायों के लिए वैधानिक प्रावधान। 72वां - त्रिपुरा राज्य विधान सभा में अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण प्रदान करना । 71वीं- कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली को आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल करें।
Question 4:
Which of the following belongs to the homologous series of alkenes?
निम्न में से कौन-सा ऐल्कीनों (alkenes) की सजातीय श्रेणी से संबंधित है?
C5H12
C3H4
C3H8
C3H6
C3H6 ऐल्कीनों की सजातीय श्रेणी से संबंधित है। सजातीय श्रेणी को कार्बनिक यौगिको की एक ही क्रियात्मक समूह वाले, रासायनिक दृष्टि से समान तथा एक ही सामान्य सूत्र से प्रकट किए जा सकने वाले यौगिको के समूहों में बांटा जा सकता है। ऐसे प्रत्येक समूह को सजातीय श्रेणी कहते हैं ।
Question 5:
How is urea removed from the blood by an artificial kidney?
कृत्रिम वृक्क (artificial kidney) द्वारा रक्त से यूरिया को किस प्रकार निकाला जाता है?
एंजाइमी क्रिया द्वारा By enzymatic action
निस्पंदन द्वारा By filtration
परासरण द्वारा By osmosis
अवशोषण द्वारा By absorption
कृत्रिम वृक्क द्वारा रक्त से यूरिया को परासरण द्वारा निकाला जाता है।
Question 6:
Which of the following names was used for the Indian subcontinent by ancient travellers such as Megasthenes, Fa-Hien, Hiuen Tsang, Al-Biruni, Ibn Battuta etc. for the active contribution of Indian traders?
भारतीय उपमहाद्वीप के लिए प्राचीन यात्रियों जैसे मेगस्थनीज, फाह्यान, ह्वेनत्सांग, अल बरुनी, इब्न बतूता आदि द्वारा भारतीय व्यापारियों के सक्रिय योगदान के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नाम प्रयुक्त किया गया था?
सुवर्ण बेट Suvarna Bet
सुवर्ण देश Suvarna Desh
सुवर्ण भूमि Suvarna Bhumi
सुवर्ण जगत Suvarna Jagat
सुवर्णभूमि (भारतीय उपमहाद्वीप), कई प्राचीन भारतीय साहित्यिक स्रोतों और बौद्ध ग्रंथों जैसे महावंश, जातक कथाओं, मिलिंदपन्हो और रामायण में प्रकट होता है। भारत पर प्रसिद्ध पुस्तक: मेगस्थनीज- 'इंडिका', फाह्यान- 'फो- क्वो-की', ह्वेनसांग - 'सी-यू-की', अल-बरूनी 'किताब-उल-हिंद', और इब्न बतूता - 'रिहला ।
Question 7:
Which of the following names was used for the Indian subcontinent by ancient travellers such as Megasthenes, Fa-Hien, Hiuen Tsang, Al-Biruni, Ibn Battuta etc. for the active contribution of Indian traders?
भारतीय उपमहाद्वीप के लिए प्राचीन यात्रियों जैसे मेगस्थनीज, फाह्यान, ह्वेनत्सांग, अल बरुनी, इब्न बतूता आदि द्वारा भारतीय व्यापारियों के सक्रिय योगदान के लिए निम्नलिखित में से कौन सा नाम प्रयुक्त किया गया था?
सुवर्ण भूमि Suvarna Bhumi
सुवर्ण देश Suvarna Desh
सुवर्ण जगत Suvarna Jagat
सुवर्ण बेट Suvarna Bet
सुवर्णभूमि (भारतीय उपमहाद्वीप), कई प्राचीन भारतीय साहित्यिक स्रोतों और बौद्ध ग्रंथों जैसे महावंश, जातक कथाओं, मिलिंदपन्हो और रामायण में प्रकट होता है। भारत पर प्रसिद्ध पुस्तक: मेगस्थनीज- 'इंडिका', फाह्यान- 'फो- क्वो-की', ह्वेनसांग - 'सी-यू-की', अल-बरूनी 'किताब-उल-हिंद', और इब्न बतूता - 'रिहला ।
Question 8:
Which of the following numbers is not divisible by 75?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 75 द्वारा विभाज्य नहीं है ?
275475
666600
117975
163750
व्याख्या- 75 = 3 × 25
अभीष्ट संख्या, 3 और 25 दोनों से संयुक्त रूप से विभाज्य नहीं होगी।
विकल्प (a) से,
2 + 7 + 5 + 4 + 7 + 5 = 30
3 से विभाज्य है तथा संख्या 275475, 25 से भी विभाज्य है। विकल्प (b) से,
1 + 1 + 7 + 9 + 7 + 5 = 30
3 से तथा संख्या 117975, 25 से भी विभाज्य है।
विकल्प (c) से,
1 + 6 + 3 + 7 + 5 + 0 = 22
3 से विभाज्य नहीं है।
अतः अभीष्ट संख्या 163750 होगी।
Question 9:
Which of the following are necessary for photosynthesis?
निम्नलिखित में कौन-से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिये आवश्यक हैं?
1. क्लोरोफिल Chlorophyll
3. ऑक्सीजन Oxygen
2. कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide
4. जल Water
5. प्रकाश Light
Select the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये-
केवल 1 और 2 1 and 2 only
केवल 1, 2, 4 और 5 1, 2, 4 and 5 only
केवल 2 और 3 2 and 3 only
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
व्याख्या: पत्तियाँ प्रकाश और हरे रंग के एक पदार्थ (क्लोरोफिल) की उपस्थिति में अपना भोजन बनाती हैं। इस प्रक्रिया में जल एवं कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करती हैं। इस प्रक्रम को 'प्रकाश-संश्लेषण' कहते हैं। इस प्रक्रम में ऑक्सीजन निष्कासित होती है। पत्तियों द्वारा संश्लेषित भोजन अंततः पौधे के विभिन्न भागों में मंड के रूप में संगृहीत हो जाता है।