अतः दी गई श्रेणी में 3' 7 हैं जिनके ठीक बाद 3 नहीं है, लेकिन ठीक पहले 8 है।
Question 4:
Select the option that is related to the fifth number in the same way as the fourth number is related to the third number and the second number is related to the first number.
उस विकल्प का चयन कीजिए, जो पांचवीं संख्या से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार चौथी संख्या, तीसरी संख्या से संबंधित है और दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।
12 : 18 :: 28 : 42 :: 10 : ?
24
16
15
18
Question 5:
When a stationary bus starts moving, the people standing in it fall backwards. Which of the following laws explains this situation?
जब एक स्थिर बस चलना प्रारंभ करती है तो उसमें खड़े व्यक्ति पीछे की दिशा में गिर जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस परिस्थिति की व्याख्या करता है।
संवेग संरक्षण का नियम Law of conservation of momentum
न्यूटन के गति का तृतीय नियम Newton's third law of motion
न्यूटन के गति का द्वितीय नियम Newton's second law of motion
न्यूटन के गति का प्रथम नियम Newton's first law of motion
न्यूटन ने गति विषयक तीन नियम प्रतिपादित किये। जिसमें पहले नियम के अनुसार कोई भी वस्तु अपनी गति अवस्था अथवा विरामावस्था को बनाये रखने के लिए प्रयास करती है। इसे जड़त्व का नियम भी कहा जाता है। प्रश्नगत कथन इसी नियम पर आधारित है।
Question 6:
All changes in the earth’s weather are caused by ________.
पृथ्वी के मौसम में सभी परिवर्तन ________के कारण होते हैं।
ज्वार Tides
सूर्य Sun
चंद्रमा Moon
ऊंचाई Elevation
सूर्य । पृथ्वी पर मौसम सूर्य की गर्मी और हवा की गति के कारण होता है। ज्वार (Tides) बहुत लंबी अवधि की तरंगें हैं जो चंद्रमा और सूर्य द्वारा लगाए गए बलों के जवाब में समुद्र के माध्यम से चलती हैं। एक वृहत् ज्वार ("king Tide") एक नए और पूर्णिमा के दौरान ज्वार के वृहत् के आगे ( springing forth ) को संदर्भित करता है। वृहत् ज्वार के सात दिन बाद मन्द ज्वार-भाटा मध्यम ज्वार की अवधि को संदर्भित करता है जब सूर्य और चंद्रमा एक दूसरे के समकोण पर होते हैं ।
Question 7:
2.9
1.7
2.3
1.5
Question 8:
भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है?
When is 'Parakram Diwas' celebrated every year in India?
21 जनवरी 21 January
23 जनवरी 23 January
24 जनवरी 24 January
22 जनवरी 22 January
23 जनवरी
भारत में हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रुप में मनाया जाता है।
केंद्र सरकार ने साल 2021 में इस दिवस के मनाये जाने की घोषणा की थी
Question 9:
Which of the following sentences is correct?
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है ?
राज्यपाल राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है। The Governor can dissolve the Legislative Assembly of a state.
उपराष्ट्रपति राज्य के विधान परिषद को भंग कर सकते हैं। The Vice President can dissolve the Legislative Council of a state.
लोक सभा के स्पीकर लोक सभा को भंग कर सकते हैं। The Speaker of the Lok Sabha can dissolve the Lok Sabha.
राष्ट्रपति राज्य सभा को भंग कर सकते हैं । The President can dissolve the Rajya Sabha.
राज्यपाल किसी राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है। राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकता है। किसी राज्य की विधान परिषद और राज्य सभा भंग नहीं होती हैं ।
Question 10:
In a certain code language, 'SOMEWHAT' is written as 'NRDLGVSZ' and 'SPECTRUM' is written as 'ORBDQSLT'. How will 'SITUATED' be written in the same code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'SOMEWHAT' को 'NRDLGVSZ' और 'SPECTRUM' को 'ORBDQSLT' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'SITUATED' को किस प्रकार लिखा जाएगा?