Which of the following amendments to the Constitution of India was enacted in 1993 to constitutionally recognise municipal governments?
भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा संशोधन 1993 में नगरपालिका सरकारों को संवैधानिक रूप से मान्यता देने के लिए अधिनियमित किया गया था?
73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1990 73rd Constitutional Amendment Act, 1990
71वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1988 71st Constitutional Amendment Act, 1988
72वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 72nd Constitutional Amendment Act, 1989
74वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 74th Constitutional Amendment Act, 1992
74वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992- शहरी क्षेत्रों जैसे कस्बों और शहरों में प्रशासन के तीसरे स्तर के रूप में स्थानीय प्रशासनिक निकायों के लिए वैधानिक प्रावधान। 72वां - त्रिपुरा राज्य विधान सभा में अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण प्रदान करना । 71वीं- कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली को आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल करें।
Question 2:
Which Article of the Indian Constitution states the Directive Principles of State Policy regarding 'Promotion of International Peace and Security'?
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहन' को लेकर राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों को बताता है?
अनुच्छेद 49 Article 49
अनुच्छेद 51 Article 51
अनुच्छेद 69 Article 69
अनुच्छेद 62 Article 62
अनुच्छेद 51 । अनुच्छेद 49: राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण। अनुच्छेद 62 : राष्ट्रपति के पद की रिक्ति को भरने के लिए चुनाव कराने का समय। अनुच्छेद 69: उपराष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान।
Question 3:
The Gnana Saraswati Temple of South India is located in:
दक्षिण भारत का ज्ञान सरस्वती मंदिर यहाँ स्थित है:
त्रिशूर Thrissur
बसर Basar
पुदुचेरी Puducherry
तिरुनेलवेली Tirunelveli
ज्ञान सरस्वती मंदिर, बसर, तेलंगाना, भारत में गोदावरी नदी के तट पर स्थित देवी सरस्वती का एक हिंदू मंदिर है। यह भारतीय उपमहाद्वीप के दो प्रसिद्ध सरस्वती मंदिरों में से एक है, दूसरा शारदा पीठ है।
Question 4:
Instructions: Which answer figure will complete the pattern of the question figure?
निर्देश : कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
a
d
b
c
उत्तर आकृति (b), प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी।
Question 5:
Arya Samaj was founded by Swami Dayanand Saraswati in _______.
आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा _______में की गई थी।
1873
1885
1875
1863
आर्य समाज की स्थापना 1875 में दयानंद सरस्वती ने बंबई में की थी। आर्य समाज से जुड़े अन्य व्यक्तित्व : स्वामी विश्वानंद सरस्वती, वीतराग स्वामी सर्वदानंद जी, स्वामी शारधनन्द सरस्वती, श्यामजी कृष्ण वर्मा, आदि । पुस्तक: सत्यार्थ प्रकाश । आदर्श वाक्य: वेदों की ओर लौटो । दयानंद एंग्लो-वैदिक की स्थापना लाहौर (1886) में हुई थी ।
Question 6:
What is the receptor called for detecting taste?
स्वाद का पता लगाने के लिए अभिग्राहक को क्या कहते हैं?
घ्राण अभिग्राहक Olfactory receptor
रस्वेदी अभिग्राहक Taste receptor
रासायनिक अभिग्राहक Chemical receptor
संवेदिक अभिग्राहक Sensory receptor
स्वाद का पता लगाने वाले अभिग्राहक को रस्वेदी अभिग्राहक (Gustatory receptors) कहते हैं। स्वाद कलियों में स्वाद रिसेप्टर कोशिकाएँ होती हैं, जिन्हें रस्वेदी ( Gustatory) कोशिकाओं के रूप में भी जाना जाता है।
Question 7:
Which layer of the atmosphere helps in radio transmission?
वायुमंडल की कौन सी परत रेडियो संचरण में मदद करती है?
मध्यमण्डल Mesosphere
बहिर्मण्डल Exosphere
समतापमण्डल Stratosphere
बाह्य वायुमंडल Thermosphere
बाह्य वायुमंडल । इस परत में ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान फिर से बढ़ने लगता है। इस परत में अरोरा और उपग्रह होते हैं।
Question 8:
If an iron ball of a certain temperature is immersed in water of the same temperature, then-
यदि किसी निश्चित ताप के लोहे के गोले को उसी ताप के जल में डुबाया जाएगा तो-
1. लोहे के ऊष्मा का अच्छा चालक होने की वजह से लोहे का गोला और गर्म हो जाएगा। Because iron is a good conductor of heat, the iron ball will become hotter.
2. लोहे का गोला ठंडा तथा जल का ताप अधिक हो जाएगा। The iron ball will become cold and the temperature of water will increase.
3. लोहे के गोले तथा जल के ताप में कोई परिवर्तन नहीं होगा। There will be no change in the temperature of the iron ball and water.
4. गोले तथा जल दोनों का ताप कम हो जाएगा। The temperature of both the ball and water will decrease.
The correct statement among the above statements is-
उपर्युक्त कथनों में सही कथन है-
केवल 1 1 only
केवल 3 3 only
केवल 4 Only 4
केवल 2 Only 2
व्याख्या : ऊष्मा सदैव गर्म वस्तु से ठंडी वस्तु की ओर प्रवाहित होती है। चूँकि लोहे का गोला एवं जल समान ताप पर है अतः ऊष्मा का प्रवाह किसी भी दिशा अर्थात् न तो गोले से जल की ओर और न ही जल से गोले की ओर होगा। इस प्रकार किसी के ताप में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
Question 9:
Which of the following solutions will turn pH paper blue?
इनमें से कौन सा विलयन pH पेपर को नीला कर देगा?
जठर रस Gastric juice
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल Hydrochloric acid
सोडियम हाइड्रॉक्साइड Sodium hydroxide
नींबू का रस Lemon juice
सोडियम हाइड्रॉक्साइड का विलयन एक क्षारीय विलयन है जिस कारण यह लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है
Question 10:
Which of the following sentences is correct?
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है ?
उपराष्ट्रपति राज्य के विधान परिषद को भंग कर सकते हैं। The Vice President can dissolve the Legislative Council of a state.
लोक सभा के स्पीकर लोक सभा को भंग कर सकते हैं। The Speaker of the Lok Sabha can dissolve the Lok Sabha.
राष्ट्रपति राज्य सभा को भंग कर सकते हैं । The President can dissolve the Rajya Sabha.
राज्यपाल राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है। The Governor can dissolve the Legislative Assembly of a state.
राज्यपाल किसी राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है। राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकता है। किसी राज्य की विधान परिषद और राज्य सभा भंग नहीं होती हैं ।