BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following is a group of islands found in tropical oceans, composed of coral reefs and a central depression?

निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय महासागरों में पाए जाने वाले द्वीपों का एक समूह है जो प्रवाल भित्तियाँ और एक केंद्रीय गर्त से बना है ?

  • लैगून Lagoons

  • गयोट्स Guyots

  • एटोल Atolls

  • सीमाउंट Seamounts

Question 2:

The Gnana Saraswati Temple of South India is located in:

दक्षिण भारत का ज्ञान सरस्वती मंदिर यहाँ स्थित है: 

  • तिरुनेलवेली Tirunelveli

  • बसर Basar

  •  पुदुचेरी Puducherry

  • त्रिशूर Thrissur

Question 3:

Study the given table carefully and select the number from the options which can come in place of question mark (?) in it.

दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो इसमें प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती हों ?

BIHAR SSC (16 June 2024) 1

  • 11

  • 13

  • 12

  • 14

Question 4:

Which is the state bird of Bihar?

बिहार का राज्य पक्षी कौन सा है? 

  • ग्रेटर फ्लेमिंगो Greater Flamingo

  • भारतीय रोलर Indian Roller

  • गौरैया Sparrow

  •  रूबी थ्रोटेड येलो बुलबुल Ruby Throated Yellow Bulbul

Question 5: BIHAR SSC (16 June 2024) 3

  • 2.3  

  • 1.7  

  • 2.9

  • 1.5  

Question 6:

What is the increase of hydrogen in a substance during a chemical process called?

किसी रासायनिक प्रक्रिया के दौरान एक पदार्थ में हाइड्रोजन की वृद्धि क्या कहलाती है? 

  • जंग लगना Rusting

  • अपघटन Decomposition

  • अपचयन Reduction

  • ऑक्सीकरण Oxidation

Question 7:

Name three elements which have only one electron in their outermost shell.

उन तीन तत्वों को नामित करें, जिसके सबसे बाहरी शेल में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है?

  • मैग्नीशियम, हीलियम और नियॉन Magnesium, Helium and Neon

  • मैग्नीशियम, कैल्शियम और बेरियम Magnesium, Calcium and Barium

  • हीलियम, नियॉन और आर्गन Helium, Neon and Argon

  • लिथियम, सोडियम, पोटैशियम Lithium, Sodium, Potassium

Question 8:

Which of the following sentences is correct?

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है ?

  • लोक सभा के स्पीकर लोक सभा को भंग कर सकते हैं। The Speaker of the Lok Sabha can dissolve the Lok Sabha.

  • उपराष्ट्रपति राज्य के विधान परिषद को भंग कर सकते हैं। The Vice President can dissolve the Legislative Council of a state.

  • राज्यपाल राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है। The Governor can dissolve the Legislative Assembly of a state.

  • राष्ट्रपति राज्य सभा को भंग कर सकते हैं । The President can dissolve the Rajya Sabha.

Question 9:

In the following question, correct the given equation by interchanging any two numbers.

निम्नलिखित प्रश्न में किन्हीं दो संख्याओं को आपस में बदलकर दिए गए समीकरण को सही कीजिए ।

5 + 3 ÷ 6 × 9 – 2 = 21

  • 3 तथा 6

  • 6 तथा 9

  • 5 तथा 3

  • 5 तथा 9

Question 10:

 

Name the first woman Prime Minister of the world.

विश्व की पहली महिला प्रधानमंत्री का नाम बताएं। 

  • एलिजाबेथ डोमिटियेन Elizabeth Domitien

     

  • सिरिमावो भंडारनायके Sirimavo Bandaranaike

  • गोल्डा मेयर Golda Meir

  • इंदिरा गांधी Indira Gandhi

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.