BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

Select the set in which the numbers contain the same relationship as the numbers in the following sets.

(Note: Operations must be performed on whole numbers without splitting the numbers into their constituent digits. For example, operations on 13, such as addition/subtraction/multiplication, etc. must be performed on 13 only. Splitting 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्चय का चयन कीजिए, जिसमें मौजूद संख्याओं के बीच वही संबंध है, जो निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याओं के बीच है।

(नोट: संक्रियाएं संख्याओं को उनके संघटक अंकों में विभक्त किए बिना, सम्पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदाहरणार्थ- 13 पर की जाने वाली संक्रियाएं, जैसे - जोड़ना / घटाना / गुणा करना इत्यादि 13 पर ही की जानी चाहिए। 13 को 1 और 3 में विभक्त करना, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है | )

(13, 9, 5)

(14, 11, 8)

  • (22, 19, 16)

  • (22, 32, 24)

  • (14, 10, 12)

  • (18, 26, 36)

Question 2:

Pointing to a photograph, Madhavi says, “This is the son of the only daughter of my mother.” How is the person in the photograph related to Madhavi?

माधवी एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहती है, "यह मेरी मां की एकमात्र बेटी का बेटा है।" तस्वीर वाला व्यक्ति माधवी से किस प्रकार संबंधित है?

  • बेटी / Daughter

  • भाई / Brother

  • बेटा / Son

  • चचेरा / ममेरा / फुफेरा भाई - बहन / Cousin brother - sister

Question 3:

Hudson Strait connects:

हडसन जल सन्धि जोड़ती है: 

  • कोरिया और चीन के मध्य का सागर Sea between Korea and China

  • अरब सागर और लाल सागर Arabian Sea and Red Sea

  • हड़सन की खाड़ी एवं लैब्रोडोर सागर Hudson Bay and Labrador Sea

  • अदन की खाड़ी और लाल सागर Gulf of Aden and Red Sea

Question 4:

Below are given a statement followed by four conclusions in the options. Tell which of the conclusions is true based on the given statements.

नीचे एक कथन और उसके बाद विकल्पों में चार निष्कर्ष दिए गए हैं। बताएं कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन के आधार पर सत्य है।

कथन : A > S ≥ D > F ≤ G < H

  • S = H

  • D > G

  • S > F

  • A ≥ G

Question 5:

What is the Gini coefficient used for?

गिनी गुणांक का प्रयोग किसलिए किया जाता है ? 

  • आय की समता को मापने के लिए To measure income equality

  • आय के वितरण को मापने के लिए To measure income distribution

  • आय की असमानता को मापने के लिए To measure income inequality

  • लाभ और हानि को मापने के लिए To measure profits and losses 

     

Question 6:

What does F stand for in FRBM Act, 2003 of Indian Economy?

भारतीय अर्थव्यवस्था के FRBM अधिनियम, 2003 में F का क्या अर्थ है? 

  •  वित्तीय Financial

  • स्वतंत्रता Independence

  • कार्यात्मक Functional

  • राजकोषीय Fiscal

Question 7:

Pointing to a photograph, Madhavi says, “This is the son of the only daughter of my mother.” How is the person in the photograph related to Madhavi?

माधवी एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहती है, "यह मेरी मां की एकमात्र बेटी का बेटा है।" तस्वीर वाला व्यक्ति माधवी से किस प्रकार संबंधित है?

  • बेटा / Son

  • भाई / Brother

  • चचेरा / ममेरा / फुफेरा भाई - बहन / Cousin brother - sister

  • बेटी / Daughter

Question 8:

In a certain code language, 'tomorrow you see' is written as 'la et vi'; 'are you late' is written as 'et ju fa'; and 'tomorrow come late' is written as 'si vi fa'. How will 'are' be written in the same code language?

एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'tomorrow you see' कों 'la et vi' लिखा जाता है; 'are you late' को 'et ju fa' लिखा जाता है; तथा 'tomorrow come late' को 'si vi fa' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'are' को कैसे लिखा जाएगा ?

  • et

  • si

  • la

  • ju

Question 9:

हाल ही में किस देश ने राष्ट्रपति मुर्मु को 'डॉक्टर ऑफ सिविल लॉ' की मानद उपाधि से सम्मानित किया है?

Which country has recently honored President Murmu with the honorary degree of 'Doctor of Civil Law'? 

  • मॉरीशस Mauritius

  • बांग्लादेश Bangladesh

  • नेपाल Nepal

  • सेशल्स Seychelles

Question 10:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the given series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो दी गई श्रेणी में प्रश्न प्रति चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

2, 1.5, 1.1, 0.8, 0.6, ?

  • 0.6

  • 0.4

  • 0.5

  • 0.3

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.