BIHAR SSC (16 June 2024)

Question 1:

What is morphology?

मार्फोलॉजी क्या है? 

  • जीव की आकृति, उसकी संरचना और विशिष्ट संरचनात्मक गुणों का अध्ययन Study of the shape, structure and specific structural features of an organism

  • कीड़ों का अध्ययन Study of insects

  • मानव विकास का अध्ययन Study of human evolution

  • जीव और पर्यावरण की परस्पर निर्भरता का अध्ययन Study of the interdependence of the organism and the environment

Question 2:

Which of the following are necessary for photosynthesis?

निम्नलिखित में कौन-से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिये आवश्यक हैं? 

1. क्लोरोफिल Chlorophyll

3. ऑक्सीजन Oxygen

2. कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide

4. जल Water

5. प्रकाश Light

Select the correct answer using the code given below-

नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये- 

  • केवल 1 और 2 1 and 2 only

  • 1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5

  • केवल 2 और 3 2 and 3 only

  • केवल 1, 2, 4 और 5 1, 2, 4 and 5 only

Question 3:

What is the Gini coefficient used for?

गिनी गुणांक का प्रयोग किसलिए किया जाता है ? 

  • आय की समता को मापने के लिए To measure income equality

  • लाभ और हानि को मापने के लिए To measure profits and losses 

     

  • आय की असमानता को मापने के लिए To measure income inequality

  • आय के वितरण को मापने के लिए To measure income distribution

Question 4:

Which of the following is a good conductor of electric charge?

निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत आवेश का सुचालक है?

  • तांबा Copper

  • कांच Glass

  • पानी Water

  • कागज Paper

Question 5:

The Reserve Bank was established in 1935 under the Banking Regulation Act, 1934 with a capital of Rs. _______.

बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1934 के तहत 1935 में रिज़र्व बैंक की स्थापना _______ रूपये की पूँजी के साथ की गई थी। 

  • 2 करोड़ 2 crores

  • 4 करोड़ 4 crores

  • 3 करोड़ 3 crores

  • 5 करोड़ 5 crores

Question 6:

Study the given table carefully and select the number from the options which can come in place of question mark (?) in it.

दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो इसमें प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती हों ?

BIHAR SSC (16 June 2024) 1

  • 11

  • 13

  • 14

  • 12

Question 7:

What is the increase of hydrogen in a substance during a chemical process called?

किसी रासायनिक प्रक्रिया के दौरान एक पदार्थ में हाइड्रोजन की वृद्धि क्या कहलाती है? 

  • अपघटन Decomposition

  • जंग लगना Rusting

  • अपचयन Reduction

  • ऑक्सीकरण Oxidation

Question 8:

Where does the Todar tribe live?

टोडार जनजाति कहाँ निवास करती है? 

  • अगसत्यमलाई पहाड़ी में Agasatyamalai Hills

  • महादेव पहाड़ी में Mahadev Hills

  • नगा पहाड़ी में Naga Hills

  • नीलगिरी की पहाड़ी में Nilgiri Hills

Question 9:

भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है?

When is 'Parakram Diwas' celebrated every year in India? 

  • 23 जनवरी 23 January

  • 22 जनवरी 22 January

  • 24 जनवरी 24 January

  • 21 जनवरी 21 January

Question 10:

Select the appropriate set of symbols:

प्रतीकों के उपयुक्त सेट का चयन करें:

21 9 13 7 = 195

  • +, –, ÷

  • ×, –, ÷

  • +, ÷, –

  • ×, +, –

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.